Tuesday, June 15, 2021

महामुकाबले से पहले ही 'बैकफुट' पर टेलर, बोले भारत का स्तर काफी ऊंचा, कड़ी चुनौती मिलेगी June 15, 2021 at 05:44AM

साउथम्पटन अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने मंगलवार को कहा कि भारत ने क्रिकेट में उच्च स्तर स्थापित किया है और उनकी बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में उनकी टीम को बेहद कठिन चुनौती का सामना करना होगा। टेलर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप भारतीय टीम को देखेंगे तो वहां सभी विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। वे जिन खिलाड़ियों का भी चयन करेंगे उसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा। हम जानते हैं कि हम जिस एकादश का सामना करेंगे वह काफी चुनौतीपूर्ण होगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत लंबे समय तक नंबर एक टीम रही है। हां हमने यहां दो टेस्ट मैच खेले है लेकिन भारत के खिलाफ घरेलू, विदेशी या तटस्थ स्थल पर मैच खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।’ टेलर ने कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और उनके पास कई विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज भी लंबे समय से भारत की शानदार टीम रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया, जिसे देखना काफी अच्छा था।’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ने WTC की आदर्श तैयारी में मदद की। उन्होंने कहा, ‘इन परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट होने के कारण यह एक आदर्श तैयारी है। हम भाग्यशाली है कि हमें यहां दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इन परिस्थितियों में कुछ मैच की तैयारी मिली है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।’

No comments:

Post a Comment