Saturday, April 17, 2021

मांजेरकर ने उठाए हैदराबाद के टीम सिलेक्शन पर सवाल, कहा ऐसे तो जीतना डिजर्व नहीं करते April 17, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 में अपना तीसरा मैच जीतने की हकदार नहीं थी। शनिवार को चेन्नई में खेले गए इस मैच में हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मांजरेकर का मानना है कि तीन युवा और अनुभवहीन बल्लेबाजों को मिडल-ऑर्डर में रखना हैदराबाद की टीम की बड़ी भूल थी। सनराइजर्स हैदराबाद, जो पहले ही अपने शुरुआती दो मैच जीत के करीब पहुंचकर हार चुकी थी, शनिवार को एक बार फिर जीत से महरूम रही। टीम ने अपने लाइन अप में चार बदलाव किए। विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद को टीम में जगह दी गई जबकि ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम और टी. नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इतने बदलाव के बावजूद डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम 151 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी। जॉनी बेयरस्टो ने महज 22 गेंद पर 43 रन बना दिए थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई थी। लेकिन टीम एक बार फिर इस अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई। आखिरी में टीम 137 पर ऑल आउट हो गई और मुंबई को 13 रन से जीत मिली। मांजरेकर हालांकि सनराइजर्स के टीम सिलेक्शन से बहुत नाराज दिखे। उन्होंने खुलकर सनराइजर्स के टीम प्रबंधन की आलोचना की। हैदराबाद ने 19, 20 और 23 साल के युवाओं के हाथों में मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी जिससे मांजरेकर सहमत नहीं दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'माफी चाहूंगा लेकिन कोई भी अगर अभिषेक शर्मा, विराट सिंह और अब्दुल समद सभी को एक साथ प्लेइंग इलेवन में चुनता है वह जीत का हकदार नहीं है।'

No comments:

Post a Comment