Sunday, April 25, 2021

बाबर ने कोहली का रेकॉर्ड तोड़ा, बने टी20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज April 25, 2021 at 01:10AM

हरारे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे (Pakistan VS Zimbabwe 3rd T20) के खिलाफ अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। बाबर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान बाबर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा। बाबर ने ये उपलब्धि 54वें मैच की 52वीं पारी में हासिल किया। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में दो हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले बाबर ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले में 26 वर्षीय बाबर ने 46 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए। तीसरे टी20 से पहले बाबर को 2000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 17 रन की जरूरत थी। वह पांचवें ओवर के खत्म होने के बाद क्रीज पर उतरे जब शारजील खान 18 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने 13वें ओवर में दो हजार का आंकड़ा छूआ। विराट ने 56वीं पारी में 2000 रन बनाए थे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में दो हजार का आंकड़ा 56वीं पाारी में हासिल की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) हैं। फिंच ने 62वीं पारी में यह कारनामा किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैककुलम और ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने क्रमश: 66वीं और 68वीं पारी में दो हजार रन का आंकड़ा पार किया है। पाकिस्तान ने 3 विकेट पर बनाए 165 रन ओपनर मोहम्मद रिजवान के 60 गेंदों पर खेली गई नाबाद 91 और बाबर के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 165 रन बनाए। रिजवान ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए

No comments:

Post a Comment