Wednesday, March 3, 2021

IND vs ENG: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय रेकॉर्ड की बराबरी की March 03, 2021 at 05:59PM

अहमदाबाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली (Kohli) का बतौर कप्तान यह 60वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। धोनी ने भी भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में यह मुकाम हासिल किया। कोहली भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 59 में से 35 टेस्ट मैच जीते हैं और 14 में उन्हें हार मिली है। 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने 60 में से 27 मुकाबले जीते हैं और 18 हारे हैं और 15 ड्रॉ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रेकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने साउथ अफ्रीका/आईसीसी की कुल 109 मैचों में कप्तानी की है। वह 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान हैं। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80) का नंबर आता है। रिकी पॉन्टिंग 77 मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) ने 74 मैचों में कप्तानी की है। इंग्लैंड ने जीता टॉस अहमदाबाद में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर डेन लॉरेंस और डॉम बेस को जगह दी है। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment