Friday, February 5, 2021

6 महीने में दोगुने हुए भारत में स्नैपचैट के यूजर्स, टिकटॉक के बाद अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब को चुनौती February 05, 2021 at 02:25PM

नए यूजर्स के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत स्नैपचैट का नया टॉप मार्केट बन गया। ऐपटोपिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में भारत में स्नैपचैट के चार लाख से ज्यादा नए डाउनलोड हुए। ताजा आंकड़ों में स्नैपचैट के कुल डेली एक्टिव यूजर्स का 11% हिस्सा सिर्फ भारत में है। स्नैपचैट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें फोटो और वीडियो के जरिए रोचक तरीके से मैसेजिंग की जाती है। यहां हम आपको बताएंगे कि महज तीन सालों में स्नैपचैट ने भारत में सफलता की ये कहानी कैसे लिखी? ये भी कि क्या स्नैपचैट नया इंस्टाग्राम या यूट्यूब बन सकता है?

No comments:

Post a Comment