Thursday, December 17, 2020

AUS vs IND- ऐडिलेड टेस्ट दूसरा दिन- साहा और अश्विन पर बड़ा दारोमदार December 17, 2020 at 05:58PM

ऐडिलेड भारतीय टीम को ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों से अधिक से अधिक रनों की उम्मीद होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने छह विकेट पर 233 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे । उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडीलेड में ही वह रन आउट हो गये थे। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया । दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके।

No comments:

Post a Comment