Saturday, December 12, 2020

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे अंतिम 2 टेस्ट मैच? BCCI ने दिया अपडेट December 12, 2020 at 05:16AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम से जुड़ने के लिए ‘चिकित्सीय रूप से फिट’ (Clinically Fit) हैं लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल की ओर से फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूएई में आयोजित हुई प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट लगी थी। वह 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पढ़ें, बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह के आइसोलेशन के लिए उन्हें एक विस्तृत कार्यक्रम दिया गया है जिसका पालन करना होगा। आइसोलेशन पूरा होने के बाद भारतीय टीम की चिकित्सा दल उनकी जांच करेगी जिसके मुताबिक बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा।’ रोहित ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। पढ़ें, बयान के मुताबिक, ‘रोहित ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में अपनी पुनर्वास प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब चिकित्सीय रूप से फिट हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान खतरनाक तरीके से बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद 19 नवंबर से एनसीए में उनका रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग चल रही है।’ बीसीसीआई ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस से संतुष्ट है, लेकिन कहा कि उन्हें अपनी क्षमता बढ़ाने पर और काम करने की जरूरत है। बयान के मुताबिक , ‘एनसीए मेडिकल टीम अलग-अलग पैमाने पर उनका आकलन करने के बार रोहित की फिटनेस से संतुष्ट थी, जिन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगाने के साथ बल्लेबाजी, फील्डिंग और अपने दूसरे कौशल का अभ्यास किया।’ 33 वर्षीय रोहित की शारीरिक फिटनेस संतोषजनक है लेकिन उन्हें अपनी ताकत बढ़ने पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के तहत वह सिडनी (सात से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले कुछ सप्ताह से रोहित के चोट को लेकर भ्रम की स्थिति थी। कप्तान विराट कोहली ने इस मुद्दे पर स्पष्टता की कमी की बात कही थी। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए लीग मैच के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह आईपीएल के चार मैचों से बाहर रहे जिससे चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया।

No comments:

Post a Comment