Wednesday, December 2, 2020

पंड्या-जडेजा ने भारत को 300 के पार पहुंचाया, बुमराह के यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीनी December 02, 2020 at 03:04AM

टीम इंडिया ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी का अहम योगदान दिया। दोनों ने 6वें विकेट के लिए 150 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर ले जा रहे थे, तभी जसप्रीत बुमराह ने तेज यॉर्कर पर उन्हें बोल्ड कर दिया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और भारत ने 13 रन से मैच जीत लिया।

वहीं, टीम इंडिया की जीत में शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन में भी अहम भूमिका निभाई। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ने 3 और नटराजन ने 2 विकेट लिए। नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच भी था।

सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए।
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल 33 रन बनाकर एश्टन एगर कर बॉल पर LBW हुए।
भारतीय कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। दोनों ने 103 बार यह स्कोर बनाया है। सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (145) टॉप पर काबिज हैं।
जोश हेजलवुड ने विराट को रिव्यू (DRS) लेकर आउट किया। उन्होंने 78 बॉल पर 63 रन की पारी खेली।
152 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या (92*) ने रविंद्र जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 108 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला।
जडेजा ने 50 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई और 82 बॉल पर 75 रन बनाए।
सीरीज में 2 शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ को जल्दी आउट कर शार्दूल ठाकुर ने टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर ला दिया।
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ने स्मिथ समेत मोइसेस हेनरिक्स और शीन एबॉट को आउट किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे टी नटराजन में मार्नस लाबुशाने को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। टीम इंडिया को सीरीज में पहली बार पावरप्ले में विकेट मिला।
मैच में फिंच को 2 बार जीवनदान मिला। पहले 22 रन के निजी स्कोर पर धवन ने स्लिप में उनका कैच टपकाया। इसके बाद हार्दिक ने आसान सा रन आउट भी मिस किया।
एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर रन आउट हुए।
पहले दोनों मैचों में विकेट न लेने वाले जडेजा ने इस मैच फिंच का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
मैच में भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे टीम इंडिया के फैंस।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
38 बॉल पर 59 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को शानदार यॉर्कर पर आउट कर जसप्रीत बुमराह ने टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 13 रन से मैच जीत लिया।

No comments:

Post a Comment