Wednesday, November 4, 2020

WT20C LIVE: वेलोसिटी और सुपरनोवाज में भिड़ंत, देखें लाइव अपडेट्स November 04, 2020 at 03:09AM

शारजाहभारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी आज से शुरू होने वाले तीसरे विमिंस टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे। इस टूर्नमेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग ले रही हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच है। मैच में वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बाेलिंग करने का फैसला किया है। टूर्नमेंट का फाइनल 9 नवंबर को होगा। टूर्नमेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। आज पहला मुकाबला सुपरनोवाज और वेलसिटी के बीच खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सुपरनोवाज ने पिछले दोनों टूर्नमेंट जीते हैं।
  • 2018 में पहली विमिंस लीग में हुआ था एक मुकाबला
  • 2019 में कुल तीन टीमें थीं और चार मुकाबले खेले गए
नंबर्स गेम है
  • 123 रन हैं जेमिमा रोड्रिग्स के नाम इस लीग में, जोकि किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक कुल रन हैं
  • 6 विकेट लिए हैं न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बोलर्स में सबसे आगे हैं
टीमें इस प्रकार हैंसुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), सी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक। वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा।

No comments:

Post a Comment