Saturday, September 26, 2020

IPL 2020: KKR vs SRH- किसमें कितना है दम और क्या हो सकती है संभावित एकादश September 25, 2020 at 09:08PM

दुबई साल 2017 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी। इस प्रयोग ने उन्हें काफी कामयाबी दिलाई। हालांकि अब इस प्रयोग का अंत हो सकता है क्योंकि शॉर्ट बॉल के खिलाफ नरेन की कमजोरी जग-जाहिर हो चुकी है। नरेन छोटी गेंद के सामने स्ट्रगल करते हैं और टीमें इसका पूरा फायदा उठाती हैं। 2018 तक उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे हालांकि बीते साल से यह काफी घट गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में भी नरेन शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। हालांकि नरेन की गेंदबाजी ही उन्हें टीम में जगह दिलाने के लिए काफी है। पर बतौर ओपनर कोलकाता को जल्द ही किसी विकल्प पर विचार करना पड़ सकता है। सनराइजर्स की बात करें तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में ज्यादा गलतियां नहीं कीं। युजवेंद्र चहल के एक ओवर ने उनका गेम बिगाड़ दिया। बैंगलोर के खिलाफ मैच में उनका मिडल ऑर्डर पूरी तरह भारतीय था और उसमें भी अनुभव की कुछ शमी थी। प्रियम गर्ग और विजय शंकर प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि टीम संतुलित है और वापसी करने का दम रखती है। हेड-टू-हेड दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले हुए हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने सात और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मैच जीते हैं। वहीं अगर पिछले पांच मैचों की बात की जा जाए तो सनराइजर्स जरा सा आगे नजर आते हैं। बीते पांच मैचों में से तीन सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। संभावित एकादश कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, शिवम मावी, संदीप वॉरियर सनराइजर्स हैदराबाद जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, केन विलियमसन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, नटराजन

No comments:

Post a Comment