Saturday, September 19, 2020

केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा- टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं आंद्रे रसेल, मिडल ऑर्डर में इयान मॉर्गन से उम्मीद September 19, 2020 at 06:58PM

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। शनिवार को अबुधाबी में खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर से होगा। कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के मुताबिक वे आंद्रे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर सकते हैं। कोच के मुताबिक, कप्तानी के मामले में वे इयॉन मॉर्गन की मदद चाहेंगे।

आखिरी के 10 ओवर में रसेल खतरनाक

मीडिया से बातचीत में मैक्कुलम ने कहा, "हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास मजबूत टीम है। मैच के हिसाब से अपने विकल्पों का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। रसेल ने पिछले सीजन में 50 से ज्यादा छक्के लगाए थे। रसेल का खेल, टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। आखिरी 10 ओवरों में रसेल कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाया जा सकता है।हम हिटिंग के लिए रसेल के अलावा और भी विकल्प चाहते हैं।”

मैक्कुलम के मुताबिक, इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनर कप्तान इयोन मोर्गन के आने से मिडल ऑर्डर मजबूत हुआ है। लीडरशिप को लेकर मैक्कलम ने कहा “मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं, दिनेश कार्तिक के पास भी लंबा अनुभव है, हम मोर्गन और दिनेश कार्तिक से लीडरशिप में मदद चाहते हैं”।

अब तक कैसा रहा रसेल, कार्तिक और मॉर्गन का आईपीएल करियर

खिलाड़ी

मैच

रन

स्ट्राइक रेट

चौके

छक्के

मॉर्गन

52

854

121.13

72

34

रसेल

64

1,400

186.41

96

120

कार्तिक

182

3,654

129.80

357

101

अनुभव के हिसाब से देखा जाए तो कार्तिक के पास सबसे लंबा अनुभव है। कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 182 मैच खेले कर 129.8 की स्ट्राइक रेट से 3 हजार 654 रन बनाए हैं। अबतक के आईपीएल करियर में कार्तिक के बल्ले से 357 चौके और 101 छक्के निकल चुके हैं, कार्तिक ने अभी तक शतक का खाता नहीं खोला है लेकिन 18 शानदार अर्धशतक लगाए हैं।

रसेल ने अबतक 64 मैच खेल कर 186.41 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 400 रन बनाए हैं, जिसमें 96 चौके और 120 छक्के शामिल हैं। रसेल अबतक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। मॉर्गन का आईपीएल करियर 52 मैचों का है, उन्होंने 121.13 की स्ट्राइक रेट 854 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 72 चौके और 34 छक्के लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रसेल अबतक आईपीएल के 64 मैचों में 96 चौके और 120 छक्के लगा चुके हैं (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment