Saturday, August 29, 2020

CPL: कायरन पोलार्ड की कप्तानी पारी- 28 बॉल में ठोके 72 रन, TKR जीता August 29, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के धाकड़ तूफानी बल्लेबाज का बल्ला कैरिबियाई प्रीमियर लीग ( 2020) में जमकर चल रहा है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के कप्तान पोलार्ड ने शनिवार को बारबाडोस ट्रिडेंट्स (BT) के खिलाफ मात्र 28 बॉल में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक दिए। 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए यह पारी निर्णायक साबित हुई और उसने 2 विकेट से बारबाडोस पर अपनी जीत दर्ज की। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड जब क्रीज पर पहुंचे, तब नाइटराइडर्स की टीम 62 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी और केवल 7.2 ओवर का खेल ही बाकी था यानी नाइटराइडर्स की टीम को बाकी 44 बॉल में 87 रन की दरकार थी। यहां से पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए मैदान पर धूमधड़ाका मचा दिया। उन्होंने 28 बॉल की पारी में 9 छक्के और 2 चौक बरसाए। अंतिम 2 ओवर में TKR को 31 रन की दरकार थी, यहां बारबाडोज के कप्तान जेसन होल्डर 19वां ओवर फेंकने के लिए बोलिंग पर आए। पोलार्ड ने उनकी दो गेंदों पर छक्के जड़ दिए और इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे। मैच के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर भी उन्होंने आर. रीफर का छक्के से स्वागत किया। ओवर की दूसरी गेंद पर जब पोलार्ड रन आउट हुए तब TKR की टीम जीत से 8 रन दूर थी। बाकी का काम कैरी पियरे और जेयडन सीन की जोड़ी ने पूरा कर दिया। इससे पहले बारबाडोस ने जॉनसन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment