Thursday, August 27, 2020

गावसकर ने कहा, 'कपिल देव भारत के ऑल टाइम बेस्ट' August 26, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज () ने (Kapil Dev) को भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कहा है। गावसकर ने कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि कपिल देव भारत के ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर हैं। गावसकर ने कपिल को 'कम्प्लीट क्रिकेटर' कहा है। गावसकर ने कहा है कि 1983 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव हमेशा भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर रहे हैं। गावसकर ने कहा, 'सबसे ऊपर कपिल देव होंगे' मेरे लिए वह सर्वश्रेष्ठ हैं। सबसे आगे कपिल देव होंगे।' गावसकर के शब्दों में कपिल खेल के हर आयाम पर अपना असर रखते थे। गावसकर ने इंडिया टु़डे के साथ बातचीत में कहा, 'कपिल देव देश के लिए बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीत सकते थे।' उन्होंने कहा, 'वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच जीत सकते थे। वह विकेट लेकर आपको मैच जितवा सकते थे। वह तेजी से 80-90 रन बनाकर मैच का रुख पलट सकते थे' उन्होंने बल्ले से भी प्रभाव डाला और गेंद से भी। इसके अलावा हमें उनके कैच को नहीं भूलना चाहिए। तो कुल मिलाकर वह एक संपूर्ण क्रिकेटर थे।' कपिल का बल्लेबाजी और फील्डिंग रेकॉर्ड
मैच पारी रन हाईऐस्ट 100 50 कैच
टेस्ट 131 184 5248 163 8 27 64
वनडे 225 198 3783 175* 1 14 71
कपिल का गेंदबाजी रेकॉर्ड
मैच पारी विकेट बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट 5विकेट 10 विकेट
टेस्ट 131 227 434 9/83 29.64 63.9 23 2
वनडे 225 221 253 5/43 27.45 44.2 1 0

No comments:

Post a Comment