Wednesday, August 26, 2020

युवराज ने जेम्स एंडरसन को बताया GOAT, बुमराह को भी दिया टारगेट August 25, 2020 at 08:58PM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज () को इस कारनामे के लिए दुनिया भर से बधाई मिल रही है। 143 साल के क्रिकेट इतिहास में इस मुकाम को हासिल जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले फास्ट बोलर बने हैं। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने भी उन्हें बधाई देते हुए GOAT (सर्वकालिक महान) खिलाड़ी बताया। इसके साथ ही युवी ने भारतीय युवा तेज गेंदबाज के लिए भी टेस्ट क्रिकेट में उनका न्यूनतम टारगेट सेट कर दिया है। युवी ने एंडरसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में कभी किसी तेज गेंदबाज को 600 टेस्ट विकेट लेते देख पाऊंगा! यह सिर्फ संख्या नहीं है बल्कि विशिष्टता है, जिससे उन्होंने बोलिंग की- चाहे यह धीमा या तेज विकेट हो, बाऊंस हो या बाऊंसन हो, सीम हो या न हो, उनके लिए परिस्थितियां के कभी मायने ही नहीं रहे! सर जेम्स एंडरसन आप GOAT (सर्वकालिक महान) हैं।' भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एंडरसन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी थी। बुमराह की इसी बधाई पर युवराज ने कॉमेंट कर बुमराह का न्यूनतम लक्ष्य बताया। बुमराह ने लिखा था, 'आपकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई जेम्स एंडरसन! आपका जुनून, धैर्य और लय शानदार रहीं, आपके लिए उत्साहित हूं और आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' युवराज ने यहां बुमराह को कॉमेंट करते हुए लिखा, 'आपका लक्ष्य 400 है!! न्यूनतम।' बता दें 26 वर्षीय बुमराह के नाम अभी तक 14 टेस्ट में 68 विकेट हैं। युवराज के दिए टारगेट तक पहुंचने के लिए अभी उन्हें एक लंबा सफर तय करना है।

No comments:

Post a Comment