Saturday, August 22, 2020

धोनी ने फिर दिखाई दरियादिली, हर तरफ हो रही तारीफ August 21, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को यूं ही बड़े दिल वाला खिलाड़ी नहीं कहा जाता। धोनी मैदान पर हों या फिर मैदान के बाहर, वह जब भी आम लोगों के बीच होते हैं तो अपना कोई न कोई ऐसा जेस्चर () छोड़ जाते हैं, जो हर बार उनके फैन्स का दिल जीत लेता है। आईपीएल (IPL in UAE) के लिए शुक्रवार को चेन्नै से यूएई रवाना हुए धोनी ने एक बार फिर अपनी टीम के सपॉर्टिंग स्टाफ के एक सदस्य के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने धोनी के फैन्स का दिल जीत लिया। दरअसल कैप्टन कूल एमएस धोनी सुपरकिंग्स की टीम के साथ यूएई रवाना हुए थे। इस दौरान धोनी को टीम मैनेजमेंट ने बिजनस क्लास का टिकट दिया था। लेकिन अपनी यात्रा के दौरान जब माही ने देखा कि उनके स्पोर्टिंग स्टाफ का एक सदस्य जिसे इकॉनमी क्लास का टिकट मिला है, वह अपनी सीट पर तकलीफ में था तो धोनी ने तुरंत बिना किसी झिझक के अपनी सीट उनसे बदल ली। धोनी ने उस यात्री से कहा, 'आपकी टांगें बहुंत लंबी हैं। मेरी सीट (बिजनस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी में बैठ जाऊंगा।' जॉर्ज जॉन नाम के एक इस शख्स ने अपनी इस फ्लाइट यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने इस वाकये को बयां भी किया है। जॉर्ज ने यह वीडियो शेयर करते हुए इस पोस्ट के कैप्शन में धोनी को टैग करते हुए लिखा, 'जब वह व्यक्ति जिसने क्रिकेट में सबकुछ देखा हो और सब कुछ हासिल किया हो आपसे कहे, 'आपकी टांगे ज्यादा ही लंबी हैं, मेरी सीट (बिजनस क्लास) पर बैट जाइए, मैं इकॉनमी में बैठ जाऊंगा। यह कैप्टन मुझे हैरान करने में कभी फेल नहीं होते।' वीडियो के लेफ्ट हाफ में जॉर्ज की तस्वीर है, जिसमें वह सीएसके के ब्रैंड वाला मास्क पहनकर बिजनस क्लास सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। यह सीट धोनी को अलॉट हुई थी, जबकि दूसरे हाफ में एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया हैं, जिसमें कैप्टन कूल इकॉनमी क्लास सीट पर बैठे दिख रहे हैं। उनसे आगे की सीट पर सुरेश रैना सहारा लेकर खड़े हुए हैं और वह धोनी से बात कर रहे हैं। बता दें इस बार कोविड- 19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल को यूएई में शिफ्ट किया गया है। टी20 लीग का यह टूर्नमेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक यहां बायो सिक्योर बबल बनाकर सुरक्षित ढंग से खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment