Tuesday, July 28, 2020

ब्रॉड ने 5 साल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा 66 टेस्ट खेले, उनके बाद किसी गेंदबाज का इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल क्योंकि लीग प्राथमिकता July 28, 2020 at 04:19PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट में 500 विकेट पूरे हुए। वे 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने। लेकिन उनके बाद टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज के लिए 500 विकेट के मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होगा। आज टी-20 के मुकाबले अधिक पसंद किए जा रहे हैं और दुनिया भर में टी-20 लीग खेली जा रही हैं। लेकिन ब्रॉड ने सिर्फ टेस्ट को ही प्राथमिकता दी है।

वर्ल्ड कप 2015 के बाद देखें तो ब्रॉड ने 66 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सिर्फ 2 वनडे खेले। टी20 इंटरनेशनल खेला ही नहीं। आईपीएल में अधिक पैसे के बावजूद भी ब्रॉड और एंडसरन इससे दूर हैं। दोनों को इंग्लिश बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है और यहां टेस्ट को प्राथमिकता दी जाती है।

5 साल में ब्रॉड ने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट खेले

खिलाड़ी देश मैच विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 66 237
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 60 134
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 54 209
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 48 183
कागिसो रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका 43 197

5 साल में सिर्फ एक ही टीम ने 70 से अधिक टेस्ट मैच खेले

टीम मैच जीते हारे
इंग्लैंड 73 34 30
ऑस्ट्रेलिया 57 31 19
भारत 55 35 11
श्रीलंका 54 21 25
द.अफ्रीका 49 21 21

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
मुथैया मुरलीधरन 800
शेन वॉर्न 708
अनिल कुंबले 619
जेम्स एंडरसन 589
ग्लेन मैक्ग्रा

563

कर्टनी वॉल्श 519
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 501

ब्रॉड के बाद इशांत

ब्रॉड के बाद एक्टिव तेज गेंदबाज की बात करें, तो भारत के इशांत शर्मा का नाम आता है। इशांत 13 साल के टेस्ट करिअर में 97 मैच में 297 विकेट ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

No comments:

Post a Comment