Wednesday, May 27, 2020

'शोएब की बाउंसर खेलते समय सचिन ने आंखें बंद कर ली थीं' May 26, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने साल 2006 में कराची के उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद किया है जिसमें इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर में हैटट्रिक ली थी। मुलतान और फैसलाबाद में हुए हुए सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बड़ा स्कोर बना था। ये दोनों मैच ड्रॉ रहे थे और सीरीज का आखिरी मैच ही निर्णायक था। यह मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला गया था। आसिफ ने पाकिस्तानी शो 'द बर्गर्ज' पर कहा, 'अगर आपको याद हो तो पाकिस्तानी टीम साल 2006 में भारत आई थी। उनका बैटिंग लाइनअप बहुत अच्छा था। राहुल द्रविड़ ने बहुत रन बनाए थे। वीरेंदर सहवाग ने मुलतान में हमारी बहुत पिटाई की थी। फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 के करीब रन बनाए। हम इस बैटिंग लाइनअप की गहराई से काफी परेशान थे। महेंद्र सिंह धोनी सातवें या आठवें नंबर पर बैटिंग करते थे।' तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान पहली पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गया था। इसमें कामरान अकमल की सेंचुरी (113) का बड़ा योगदान था जिसने उनकी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उनकी टीम ने दमदार बोलिंग की और भारत को 238 पर ऑल आउट कर दिया। आसिफ ने कहा, 'जब मैच शुरू हुआ तो इरफान पठान ने पहले ही ओवर में हैटट्रिक ले ली। हमने करीब 240 रन बनाए।' दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 599/7 का बड़ा स्कोर बनाया। इसमें फैसल इकबाल की सेंचुरी (139) शामिल थी। पाकिस्तान ने मैच 341 रन से जीता क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 265 रन पर सिमट गई थी। आसिफ ने दावा किया कि इस मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के उनके साथी और तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर को अपनी बाउंसर्स से काफी परेशान किया था। आसिफ ने कहा, 'जब हमने गेंदबाजी शुरू की शोएब अख्तर ने उस मैच में बहुत तेज बोलिंग की। मैं स्क्वेअर लेग पर अपंयार के पास खड़ा था। मैंने खुद देखा कि सचिन ने अख्तर की एक-दो बाउंसर्स पर आंखें बंद कर लीं।' आसिफ ने कहा, 'भारतीय टीम उस मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर थी। हमने उन्हें पहली पारी में 240 रन भी नहीं बनाने दिए। हमने हार के जबड़ से जीत छीन ली।' दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण सात साल का बैन लगाया गया था।

No comments:

Post a Comment