Wednesday, May 20, 2020

होल्डिंग का आरोप- बीसीसीआई ने 4 करोड़ रुपए की मदद की, लेकिन वेस्टइंडीज ने इसका दुरुपयोग किया May 20, 2020 at 07:17PM

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को जो 4 करोड़ रुपए दिए थे, उसका दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अगर पैसा दिया होता तो उसका प्रचार होता। वह पैसा कहां गया। मैं जल्द बताऊंगा।

कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज समेत ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। सभी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है। हालांकि, बीसीसीआई ने विंडीज की यह मदद 2013-14 में की थी।

किसी भी पूर्व खिलाड़ी को रुपए नहीं मिले
होल्डिंग ने यूट्यूब पर 'माइकी-होल्डिंग नथिंग बैक' कार्यक्रम में एक इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने 2013-14 में 4 करोड़ रुपए दिए थे, जो पूर्व खिलाड़ियों को दिए जाने थे। मैं भी पूर्व खिलाड़ी हूं और ऐसा नहीं है कि मुझे पैसा चाहिए। लेकिन मैं कई पूर्व खिलाड़ियों को जानता हूं और किसी को राशि नहीं मिली।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि बीसीसीआई ने 2013-14 में 4 करोड़ रुपए दिए थे, जो पूर्व खिलाड़ियों को दिए जाने थे। आज तक किसी को नहीं मिले। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment