Monday, April 6, 2020

कोरोना: ₹26 लाख का दान करेंगे पुलेला गोपीचंद April 05, 2020 at 11:04PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस से जंग के लिए खेल जगत भी खुले दिल से आगे आ रहा है। पुलेला गोपीचंद ने भी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। गोपीचंद ने इस घातक वायरस के खिलाफ मदद के लिए बने केंद्र और राज्य सरकारों के रिलीफ फंड में कुल 26 लाख रुपये की राशि दान देने का ऐलान किया।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए '' में 11 लाख रुपये देने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख रुपये आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का भी फैसला किया है।गोपीचंन ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया, 'कोविड-19 से लड़ने के लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार को अपनी ओर से छोटा सा सहयोग कर रहा हूं।' ऑल इंग्लैंड चैंपियन इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'हमारे देश में बहुत विविधता है और तमाम चुनौतियों के बावजूद, केंद्र और राज्य सरकारें शानदार काम कर रही हैं।'भारत को दो ओलिंपिक पदक दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच ने कहा, 'हम सभी को अपनी ओर से मदद करनी चाहिए।' उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, 'घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।'गोपीचंद ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था को भी झटका लगेगा। हमें जब भी मौका मिले मदद करनी चाहिए। साथ मिलकर हम यह जंग जीत सकते हैं।इससे पहले रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु ने भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 लाख रुपये देने का फैसला किया था। इससे पहले साइना नेहवाल के परिवार ने भी पीएम केयर्स फंड में एक लाक रुपये का दान दिया था। दिग्गज शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना के पिता ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी थी।

No comments:

Post a Comment