Thursday, March 26, 2020

कोरोना के खिलाफ 'जंग', 50 लाख देंगे पाक क्रिकेटर March 26, 2020 at 01:31AM

लाहौरपाकिस्तानी क्रिकेटरों ने घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने के लिए 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दान करने का फैसला किया है। यह दान राष्ट्रीय सरकार के आपातकालीन कोष में दिया जाएगा। पाकिस्तान में इस वायरस से अभी तक 1100 से अधिक संक्रमित मिले हैं। क्रिकेटरों के अलावा (पीसीबी) के स्टाफ भी इसमें अपनी मदद करेंगे। बोर्ड में कर्मचारी से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारी एक दिन का वेतन जबकि महाप्रबंधक या उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने दो दिन का वेतन सरकार को देंगे। पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बोर्ड इन सभी फंडों को इकट्ठा करेगा और इसे सरकार के कोरोना वायरस फंड में जमा करेगा। पढ़ें, पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा, ‘इस मुश्किल समय में पीसीबी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। यह सबसे मुश्किल समय है और हमारे लोग, सरकार और स्वास्थ्य कर्मी इसका सामना करना कर रहे हैं। पीसीबी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार को अपना सहयोग करना चाहता है।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 21 दिन के 'लॉकडाउन' से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। गांगुली वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।

No comments:

Post a Comment