Saturday, March 14, 2020

कोरोना और आईपीएल, जानें-क्या बोले शाहरुख March 13, 2020 at 11:02PM

मुंबईमहामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के 13वें एडिशन को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस पर चर्चा के लिए शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक बॉलिवुड स्टार ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'सभी फ्रैंचाइजी के मालिकों से मिलना अच्छा रहा। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजियों के बीच इस बैठक का मकसद यही था कि हम सभी क्या मानते हैं।' पढ़ें, उन्होंने आगे लिखा, 'दर्शकों, खिलाड़ियों के मैनेजमेंट और जिन शहरों में भी हम खेलेंगे, वहां की सुरक्षा सबसे पहले है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसी को देखते हुए फैसला लिया जाए। बीसीसीआई का जो भी फैसला है, वह स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाए।' किंग खान ने साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू बढ़ेगा। उन्होंने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि इस वायरस का असर खत्म होगा और खेल शुरू होगा। बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ करीबी से काम कर रहे हैं और हर किसी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा।' आईपीएल-2020 का आगाज 29 मार्च से होना था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक भी इसी पर बातचीत के लिए हुई। पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी थी।

No comments:

Post a Comment