Thursday, February 27, 2020

हरमनप्रीत ने शेफाली की तारीफ में कहा- वे टीम को अच्छी शुरुआत दे रहीं, हमें गलतियों को दोहराने से बचना होगा February 27, 2020 at 12:57AM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शेफाली हमें अच्छी शुरूआत दे रही है और मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करना जारी रखेगी, क्योंकि शुरुआत में तेजी से रन बनाना वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण है। बस हमें अब अपनी गलतियों पर ध्यान देना होगा। इन्हें दोहराना नहीं है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘जब आपकी टीम ऐसा प्रदर्शन कर रही होती है तो यह बहुत अच्छा एहसास होता है। हमने वही गलतियां कीं, हमें पहले 10 ओवरों में अच्छी शुरूआत मिली और हमने फिर से गति नहीं पकड़ी। हमने पैच में अच्छी गेंदबाजी की और कुछ जगह आज हमने बहुत अच्छा नहीं किया है। अब उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है।’’

भारत ने 3 रन से न्यूजीलैंड को हराया

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। शेफाली के अलावा तानिया वर्मा ने 23 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा।

No comments:

Post a Comment