Thursday, December 3, 2020

विराट का बड़ा फैन है वॉन का बेटा, खेलते देखने को टीवी से चिपका रहा December 03, 2020 at 04:36AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन के फैन दुनियाभर में मौजूद हैं और अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बेटा भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। वॉन ने बताया कि उनके बेटे विराट के प्रशंसक हैं। वॉन ने 'क्रिकबज' से एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि जब भी विराट बल्लेबाजी को उतरें तो वह तुरंत जानकारी दें। वॉन ने कहा, 'मेरे बेटे ने मुझसे कहा था कि जब भी विराट बल्लेबाजी को आएं तो वह उन्हें बता दें। जैसे ही विराट कोहली आउट होकर लौटे, तो मेरा बेटा भी अपने कमरे में चला गया और किसी दूसरे काम में बिजी हो गया।' पढ़ें, 46 वर्षीय वॉन ने कहा कि कोहली एक जीनियस हैं, जिन्होंने युवाओं को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, 'जब आप ऐसे शॉट देखते हैं जो बिना किसी मुश्किल के उनके बल्ले से लगते हैं या ऐसा नहीं लगता है कि स्ट्रोक लगाने में कोई बहुत ज्यादा कोशिश की जा रही है, यह बस स्टैंड में उड़ रहा है। वह एक विशेष खिलाड़ी है, वह बहुत प्रतिभाशाली हैं।' विराट को ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज माना जाता है। हालांकि, पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से वनडे में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है। वॉन ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी के बारे में चिंतित होने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'विराट की बल्लेबाजी को लेकर मुझे किसी तरह की चिंता नहीं होती है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह हर फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ हैं, इस बारे में कोई संदेह नहीं है।' पढ़ें, वॉन को साथ ही लगता है कि जब विराट कोहली टेस्ट सीरीज में साथ नहीं होंगे तो टीम इंडिया को थोड़ी परेशानी होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे उन तीन टेस्टों की चिंता है जो भारत विराट कोहली के बिना खेलेगा। मैं भारत को विराट कोहली फैक्टर के बिना उन टेस्टों को जीतने में सक्षम नहीं देखता। वह टेस्ट टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं।'

No comments:

Post a Comment