Saturday, December 19, 2020

AUS vs IND: सिडनी में बढ़ा कोविड-19 का प्रकोप, तीसरे और चौथे टेस्ट पर नाया अपडेट December 19, 2020 at 07:32PM

एडिलेडसिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट के स्थलों में अदला-बदली करने पर विचार कर सकता है। सिडनी में सात जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 15 जनवरी में ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था। ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सीए के अनुसार अब भी पहली प्राथमिकता सात से 11 जनवरी के बीच सिडनी में मैच आयोजित करना है लेकिन सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की अदला बदली शीर्ष विकल्प है।’ इसमें कहा गया है, ‘अगर ऐसा होता है तो सिडनी में 15 से 19 जनवरी के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।’ कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गए जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (दूसरा टेस्ट) खेला जाना है। रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकती है। इसमें कहा गया है, ‘मेलबर्न में अगले दो टेस्ट मैचों का आयोजन अगला विकल्प हो सकता है।’ भारत पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। पढ़ें- पढ़ें- पढ़ें-

No comments:

Post a Comment