Wednesday, October 28, 2020

रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए बाहर, इंजरी मैनेजमेंट को लेकर बड़ा सवाल October 27, 2020 at 08:34PM

अरानी बसु, नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन मुख्य चयनकर्ता के रूप में सुनील जोशी का पहला बड़ा टास्क था। हालांकि इसे लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। टीम में से कुछ नाम गायब होने की वजह से सिलेक्शन प्रक्रिया और इंजरी मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने तो फिटनेस मामलों को लेकर अधिक 'पारदर्शिता' बरतने की भी बात कही। रोहित शर्मा और उप-कप्तान को लेकर कन्फ्यूजन सिलेक्टर्स ने कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की प्रोग्रेस पर नजर रखेगी। हालांकि पैनल ने आगे बढ़कर लोकेश राहुल को टी20 और वनडे सीरीज का उपकप्तान घोषित कर दिया। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार सिलेक्टर्स को टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल ने 'बताया' था कि रोहित चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि उन्होंने चोट के बारे में और दूसरी जानकारी नहीं दी थी। गौरतलब है कि रोहित इस साल न्यूजीलैंड दौरे से भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण लौट आए थे। खबर मिली है कि यह सलामी बल्लेबाज फिट होकर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में दोबारा खेलता हुआ नजर आ सकता है। अगर वह आईपीएल खेलने के लिए फिट हैं तो फिर इसका अर्थ यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध हैं तो फिर ऐसे में लोकेश राहुल को उपकप्तान घोषित क्यों किया गया? एक करीबी सूत्र ने बताया, 'हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि उनकी चोट न बढ़ जाए। इसके बाद ही सिलेक्टर्स कोई फैसला लेंगे।' टीम की घोषणा होने के कुछ ही मिनट बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो जारी किया। इसके बाद पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने सिलेक्टर्स पर निशाना साधा। गावसकर ने कहा, 'अगर वह मुंबई इंडियंस के नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं तो सच में मुझे नहीं पता कि उन्हें किस तरह की चोट है। मुझे लगता है कि समस्या को लेकर अधिक पारदर्शिता बरती जानी चाहिए।' भुवनेश्वर को लेकर रहा सवाल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2019 का काफी वक्त रीहैब में गुजारा। वह इस आईपीएल में भी सिर्फ पांच मैच खेलकर चोटिल हो गए। उनकी जांघ में चोट लगी थी। उनकी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडियो को बताया कि भुवनेश्वर को मुंबई के एक निजी अस्पताल में मिले इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि बीसीसीआई उम्मीद कर रहा था कि भुवी इससे लाभ होगा। इशांत शर्मा बीसीसीआई मीडिया रिलीज में कहा गया कि पेसर इशांत शर्मा की चोट पर भी नजर रखी जा रही है। इससे इस बात का ख्याल आता है कि 32 वर्षीय यह तेज गेंदबाज टखने में चोट के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलने चला गया था और सिर्फ एक मैच के बाद ही दोबारा चोटिल हो गया था। आईपीएल में चोट लगने के बाद उन्होंने तब तक टीम इंडिया के पूर्व फिजियो पैट्रिक फरहत के साथ रहकर इलाज करवाने का फैसला किया जब तक उन्हें नैशनल क्रिकेट अकादमी में जाने को नहीं कहा गया। इशांत बीसीसीआई के अनुबंधित क्रिकेटर हैं और नियम अनुसार उन्हें एनसीए जाना था। पंत के साथ भी फिटनेस की समस्यायह भी खबर है कि सिलेक्टर्स को लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म और फिटनेस दोनों पर सवाल हैं। सूत्र ने कहा, 'सिलेक्टर्स की योजनाओं में अब भी पंत शामिल हैं। बात अब परफॉर्मेंस से ज्यादा फिटनेस पर आ गई है। इसलिए वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान कुछ किलो वजन कम किया है।' मिडल-ऑर्डर में सूर्य कुमार के लिए जगह नहीं सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सूत्रों का हालांकि कहना है, 'सूर्यकुमार यादव को इस वजह से जगह नहीं मिली क्योंकि मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या मैच-विनर साबित हुए हैं। उन्हें बैकअप फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है। अगर पंड्या या पांडे फॉर्म को लेकर स्ट्रगल करते हैं तो उनके नाम पर विचार किया जाएगा।' अक्षर पटेल एक बार फिर बाहर बाएं हाथ के स्पिन बोलर अक्षर पटेल ने इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद सिलेक्टर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टी20 टीम में चुना है। ऐसा लग रहा है कि पटेल को इस वजह से नहीं चुना गया क्योंकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पहले से टीम में हैं। चक्रवर्ती को वैरायटी की वजह से टीम में लिया गया।

No comments:

Post a Comment