Tuesday, July 7, 2020

पहले टेस्ट में स्टोक्स पर हावी रहेंगे होल्डर: सिमंस July 07, 2020 at 02:14AM

साउथैम्पटन के कोच फिल सिमंस () का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में दो ऑलराउंडर कप्तानों के बीच भी जंग देखने को मिलेगी। उन्हें उम्मीद है कि इसमें उनका कप्तान जैसन होल्डर इंग्लैंड के कप्तान से अव्वल साबित होंगे। होल्डर और स्टोक्स दोनों शीर्ष स्तर के ऑलराउंडर हैं और वे अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे। स्टोक्स नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम का नेतृत्व करेंगे जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को एजिस बॉउल में शुरू होगा। सिमंस ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘मेरा मानना है कि यह दो आलराउंडरों के बीच का मुकाबला बनने जा रहा है और उम्मीद है कि इस पहले टेस्ट मैच में बेन पर हावी होने के लिए जैसन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘बेन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं। क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसका गवाह है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें जल्दी आउट कर दें क्योंकि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करना भाता है।’ सिमंस ने कहा, ‘आप फायदे की स्थिति का किस तरह से उपयोग करते हैं इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। रूट टीम में नहीं है लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।’ पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसे खिलाड़ी मुसीबत बन जाते हैं जिनके बारे में आप कम जानते हो इसलिए आप यदि इसे लाभ की स्थिति मानते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहना होगा।’ सिमंस ने कहा कि स्टोक्स का कप्तान के रूप में कम अनुभव कोई मसला नहीं है क्योंकि उन्हें सलाह देने के लिए और क्रिस ब्रॉड रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘बेन ने इससे पहले कप्तानी नहीं की है लेकिन उनकी टीम सफल है और इससे मदद मिलती है। उन्हें जिम्मी और ब्रॉड जैसे अनुभवी साथियों का साथ मिलेगा। इसे फायदे के तौर पर नहीं देखा जा सकता है।’

No comments:

Post a Comment