Thursday, May 7, 2020

ओलिंपिक: रद्द तोक्यो सत्र इस दिन होगा ऑनलाइन May 06, 2020 at 09:12PM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति () ने 2020 खेलों की शुरुआत से पहले तोक्यो में होने वाले अपने अगले सत्र को 17 जुलाई को ऑनलाइन कराने की योजना का खुलासा किया है। इस सत्र का वीडियो लिंक के जरिए सीधा प्रसारण होगा। आईओसी के लुसाने स्थित मुख्यालय ने कहा कि ओलिंपिक खेलों के एक साल के लिए स्थगित होने और कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्विट्जरलैंड और दुनिया भर में उठाए जा रहे कदमों के कारण ऑनलाइन सत्र की योजना बनाई गई। आईओसी के बयान के अनुसार, ‘आईओसी का कार्यकारी बोर्ड सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिए शु्क्रवार 17 जुलाई 2020 को मध्य यूरोपीय ग्रीष्मकालीन मानक समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से चार बजे तक सत्र को ऑनलाइन आयोजित करने पर चर्चा करेगा और योजना है कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।’ आईओसी के सत्र के एजेंडे पर कार्यकारी बोर्ड फैसला करेगा जिसकी अगली ऑनलाइन बैठक 14 मई को होगी। तोक्यो खेलों का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 24 मार्च को इन्हें एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस महामारी के कारण दुनिया भर में 250000 से अधिक लोगों की जान गई है।

No comments:

Post a Comment