Wednesday, April 29, 2020

कोरोना: ओलिंपिक के लिए टीके की जरूरत नहीं April 29, 2020 at 02:05AM

सिडनीतोक्यो ओलिंपिक () के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति () के समन्वय आयोग के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि वह कुछ वैज्ञनिकों और डाक्टरों के उन सुझावों से सहमत नहीं हैं कि खेलों का आयोजन कराने के लिए कोविड-19 () के टीके की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया से आईओसी सदस्य जोन कोट्स एक वकील भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह के सुझाव देखे हैं लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं। कोट्स ने कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हमें जो सलाह मिल रही है, उसके अनुसार हमें इस तारीख के अनुसार योजना जारी रखनी चाहिए और हम ऐसा ही कर रहे हैं। और इसमें दल के लिए वक्सीन की बात नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘टीका आ जाएगा तो अच्छा होगा। लेकिन हमें डब्ल्यूएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार और जापान स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से काम करना जारी रखेंगे।’ मंगलवार को जापान मेडिकल संघ के अध्यक्ष योशिटेक योकोकुरा ने कहा कि जुलाई 2021 में ओलिंपिक का आयोजन तभी संभव होगा जब जापान में हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। योकोकुरा ने कहा, ‘मेरे विचार से ओलिंपिक का आयोजन तब तक मुश्किल होगा जब तक इसका प्रभावी टीका नहीं बना लिया जाता।’

No comments:

Post a Comment