Sunday, February 2, 2020

विराट चमत्कारी खिलाड़ी... चैपल ने यूं की तारीफ February 02, 2020 at 04:50PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने ‘अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव’ का इस्तेमाल सकारात्मक तरीके से करने के लिए भारतीय कप्तान की तारीफ की। चैपल ने कहा, ‘जब वह पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके उलट उन्होंने अपनी भावनाओं का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वह टीम के खिलाफ नहीं गया।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि वह खेल में अपने दृष्टिकोण को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की एक और खासियत लगातार अच्छा प्रदर्शन करना रहा है। तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग चुनौतियों के बाद भी टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। टीम बहुमुखी प्रतिभा की धनी हो गई है जिससे वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘टीम में इस जीतने वाली मानसिकता का निर्माण करने के लिए तीनों फॉर्मेट के कप्तान कोहली को श्रेय दिया जाना चाहिए। जब एक कप्तान नियमित रूप से सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व करता है खासकर जब हार के जबड़े से टीम को जीत दिलाते हैं तब टीम यह मानने लगती है कि वह चमत्कारी खिलाड़ी हैं।’

No comments:

Post a Comment