![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076228977/photo-76228977.jpg)
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने 12 साल की उम्र में ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था। आज भी जब भी मौका मिलता है तो वह कराटे की प्रैक्टिस करने से नहीं चूकते।
रहाणे ने आईपीएल 2012 के एक मैच में एक ओवर में 6 चौके लगा दिए थे। तब रहाणे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे और उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर थी। रहाणे ने तब नॉटआउट 103 रनों की पारी खेली थी। अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने किया है।
साल 2015 की बात है, तब श्री लंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में रहाणे ने 8 कैच पकड़े थे। इसके साथ ही वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले (नॉन विकेट-कीपर) खिलाड़ी बन गए थे। रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच पकड़े थे।
रहाणे ने 25 नवंबर 2014 को अपनी बचपन की दोस्त राधिका से शादी की थी। राधिका का घर रहाणे के पड़ोस में ही था।
अजिंक्य रहाणे धर्म-कर्म में पीछे नहीं हटते। शिरडी के साईं बाबा और भगवान गणेश में उनकी खास आस्था है।
No comments:
Post a Comment