
Wednesday, December 16, 2020
10 मैचों में 5 बार जीरो पर आउट, पृथ्वी साव के लिए वक्त कम और चुनौतियां ज्यादा December 16, 2020 at 08:00PM

2030 के एशियन गेम्स कतर में, 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को मिली December 16, 2020 at 09:00PM

ISL 2020 : जीत की पटरी पर लौटा एटीके मोहन बागान, गोवा को दी शिकस्त December 16, 2020 at 08:50PM

एडिलेड में विकेट कैसी भी हो, टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी December 16, 2020 at 06:29PM

भारत ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले डे नाइट टेस्ट के लिए पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का मानना है कि टीम इंडिया संतुलित है। इसमें दुनिया के बेहतर पेसर, स्पिनर्स और बल्लेबाज है। ऐसे में एडिलेड में देश के बाहर पहले डे नाइट मैच में टीम इंडिया कुछ चीजों पर ध्यान देकर वे किसी भी तरह की विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं।
मुखर्जी ने बताया कि पिंक बॉल और रेड बॉल की बनावट अलग होती है, जिस वजह से गेंदबाजों को गेंद को बाउंस और स्विंग कराने में दिक्कत नहीं होती है। दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय ओपनर्स को शुरुआती ओवर में संभलकर खेलना होगा। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी भारतीय गेंदबाज को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि बाउंस और स्विंग ज्यादा होगी, तो उन्हें सही जगह पर पिच करने की जरूरत होगी। वहीं लाइट के जलने पर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पिंक बॉल से ज्यादा अभ्यास का मिला मौका
सुजान ने कहा कि कोलकाता में हुए डे नाइट मैच और एडिलेड में होने वाले डे नाइट मैच की परिस्थितियों में अंतर है। कोलकाता डे नाइट मैच से पहले उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया था। टीम के किसी भी खिलाड़ी के पास पिंक बॉल से खेलने का अनुभव नहीं था। टीम इंडिया 2-3 दिन ही अभ्यास कर सकी थी। वहीं एडिलेड से पहले भारतीय टीम को पिंक बॉल में अभ्यास का मौका मिल चुका है। भारतीय खिलाड़ियों को एडिलेड में तालमेल बैठाने में दिक्कत नहीं होगी।
एसजी और कुकाबोरा पिंक बॉल स्विंग ज्यादा होती है
मुखर्जी ने बताया कि कोलकाता डे नाइट मैच में एसजी के पिंक बॉल का इस्तेमाल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में कुकाबोरा का पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों पिंक के बॉल की बनावट में थोड़ी अंतर है। लेकिन दोनों ही लाल गेंद की अपेक्षा ज्यादा वजन की होती है और स्विंग करेगी। हालांकि सभी चीजें पिच पर डिपेंड करेंगी।
विकेट जैसी भी हो, टीम इंडिया को लाभ
ऑस्ट्रेलिया का विकेट हार्ड होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। अगर एडिलेड में विकेट पेसर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है तो भी इसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा। अगर बैटिंग पिच है, तब भी टीम इंडिया फायदेमंद में रहेगी।
कोहली, पुजारा और रहाणे रन बनाने में होंगे सफल
टीम इंडिया के पास विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बेहतर बल्लबाजों की लाइनअप है। शुरुआती ओवर खेलने के बाद ये खिलाड़ी टीम के लिए रन बना सकते हैं। वहीं बॉलर को ध्यान में रखकर विकेट तैयार किया जाता है तो भी अपने पेसर्स को फायदा होगा। अभी हमारे पेसर्स टीम की रीढ़ हैं।
टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दे सकते हैं चुनौती
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं।वहीं पिच में जल्दी दरार आती है और पिच अगर स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, तो भी हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमें ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा ज्यादा फायदा मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जम्पा ही है। वहीं कुलदीप यादव और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हमारे पास हैं। इनके आलवा टीम में शामिल कुछ बल्लेबाज भी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं।
20-25 ओवर के बाद गेंद की चमक हो जाएगी खत्म
मुखर्जी ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से लार का इस्तेमाल पर बैन है। ऐसे में अगर बल्लेबाज शॉट खेलते हैं तो 20 -25 ओवर के बाद इसकी चमक जाने लगेगी और गेंदबाजों को लिए चुनौती होगी। हालांकि कोलकाता का मैच ढाई दिन में खत्म हो गया था। मैने गेंद देखा था। गेंद पुरानी हो चुकी थी, उसकी चमक खत्म हो चुकी थी।
टीम इंडिया के पास एक डे नाइट मैच खेलने का अनुभव है
टीम इंडिया के पास बांग्लादेश के खिलाफ ही डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराया था। वहीं एडिलेड में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देश के बाहर पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। जबकि दूसरी ओर टीम इंडिया के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 डे नाइट मैच खेले हैं। सभी में उसे जीत मिली है। इनमें चार मैच अपने देश में और तीन ऑस्ट्रेलिया के बाहर खेले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एडिलेड टेस्ट में '0' पर आउट हुए पृथ्वी साव, सोशल मीडिया पर खिंचाई December 16, 2020 at 06:53PM

India vs Australia: विराट के काम आएगा लकी चार्म? टॉस जीतने के बाद कभी नहीं हारा मैच December 16, 2020 at 06:28PM

इस बार टूर्नामेंट जनवरी के बजाय फरवरी में ; क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी देश के बाहर कतर और दोहा में December 16, 2020 at 05:16PM

सीजन का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पहली बार जनवरी के बजाय फरवरी में होगा। वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भी पहली बार देश के बाहर होगा। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (ATP) ने नई डेट की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 18 से 31 जनवरी के बजाय 8- 21 फरवरी के बीच होगा। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट देश के बाहर दोहा और कतर में खेले जाएंगे। यह 10 से 13 जनवरी के बीच होगा। जबकि तीन वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से शुरु होंगे।
वार्म अप मैच से पहले खिलाड़ियों को रहना होगा क्वारैंटाइन
वार्म अप मैच से पहले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन रहना होगा। क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ी भी दोहा और कतर से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और उन्हें वहां पर क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। हालांकि यह क्वारैंटाइन पीरियड कितने दिन का होगा, इसको लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं।
ATP अध्यक्ष ने कहा-सभी के सहयोग के बिना आयोजन मुश्किल
एटीपी अध्यक्ष एंड्रिया गौडेन्जी ने पुरुषों के सात हफ्ते की टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा,” खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरी है। खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियन ओपन के सदस्यों के सहयोग यह टूर्नामेंट अगले साल आयोजित किया जा रहा है।’
कोरोना की वजह से इस साल विंबलडन नहीं हुआ
इस साल कोरोना की वजह से यूएस और फ्रेंच अपने निर्धारित समय से देरी से बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए थे। वहीं विंबलडन को भी स्थगित कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।
जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Australia vs India ऐडिलेड टेस्ट- पहला दिन, लाइव स्कोर December 16, 2020 at 05:52PM
India vs Australia- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस, बल्लेबाजी का फैसला December 16, 2020 at 05:36PM

Australia vs India- विदेशी धरती पर भारत का पहला पिंक-बॉल टेस्ट, जानिए क्या है खास December 16, 2020 at 04:59PM

टीम इंडिया विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में अब तक नहीं हारी December 16, 2020 at 05:11PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट है और पिंक बॉल से खेला जाएगा। इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। उसने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।
इससे उलट भारत के पास सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, जो उसने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत का यह विदेशी जमीन पर पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा।
रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित
टीम इंडिया ने पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर होंगे। ईशांत शर्मा की गैर मौजूदगी में उमेश यादव तीसरे पेसर होंगे। टीम में चार स्पेशलिस्ट बॉलर हैं। शमी, बुमराह और उमेश पेस डिपार्टमेंट संभालेंगे। रविचंद्रन अश्विन अंतिम 11 में अकेले स्पिनर हैं। हालांकि, उनका साथ हनुमा विहारी दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे होंगे। हनुमा विहारी 6 और ऋद्धिमान साहा को 7 नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ब्रेकिंग में प्रतिभागियों का होता है कोड नेम, वर्ल्ड कप में 36 देश हिस्सा लेते हैं; अंकित कुशवाहा भार के नंबर-2 खिलाड़ी December 16, 2020 at 04:14PM

ब्रेकिंग अब सिर्फ एक डांस फॉर्म नहीं रहा। बल्कि एक स्पोर्ट्स बन गया है। इसे इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलिंपिक खेलों में बतौर स्पोर्ट्स शामिल कर लिया है। यह पहली बार 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग और इसे कैसे खेलते हैं...?
ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग क्या है?
यह हिप-हॉप डांस का हिस्सा है। ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग के चार बेसिक एलिमेंट हैं। पहला-टॉप रॉक यानी सीधा खड़े रहकर स्टैप करना। दूसरा- डाउनरॉक यानी पैर व हाथ का प्रयोग करते हुए स्टैप करना। तीसरा- फ्रीजेज यानी डांस करते-करते किसी पोजिशन या स्टैप पर फ्रीज हो जाना। चौथा-पावर, जिसमें अलग-अलग मूव्स करने होते हैं जैसे- हेड स्पिन, हैंड स्पिन, विंड मिल आदि।
इसका टूर्नामेंट कैसे आयोजित होता है?
इसमें कॉम्पिटीशन नहीं बल्कि बैटल्स होते हैं। इसमें दो बी-बॉय या फिर बी गर्ल या फिर ग्रुप (क्रू) आमने-सामने होते हैं। एक छत के नीचे ब्रेकिंग से जुड़ी कम्यूनिटी एकत्रित होती है जिसमें जज, डीजे, पार्टिसिपेंट्स शामिल होते हैं।
इसके खिलाड़ियों को क्या कहते हैं?
हर बी-बॉय और बी-गर्ल्स का एक कोड नेम होता है। कम्यूनिटी में उसे असली नाम नहीं कोड नेम से जाना जाता है। अमेरिका में फ्री स्टाइल सेशन, सिल्वर ब्रेक ओपन और कोरिया में आर-16, बीबीआईसी जैसे कॉम्पिटीशन होते हैं।
सका सबसे बड़ा टूर्नामेंट कौन सा है?
ओलिंपिक में जुड़ने से पहले ‘रेड बुल बीसी वन वर्ल्ड फाइनल्स’ ब्रेकिंग का सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन है। इसे इस खेल का वर्ल्ड कप कह सकते हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में 36 देश के नेशनल चैंपियन हिस्सा लेते हैं। हर देश के नेशनल कॉम्पिटीशन में अलग-अलग जोन के चैंपियन शामिल होते हैं। भारत को छह से सात जोन में बांटा गया है। इन जोन में देश के 16 शहर शामिल हैं।
विजेता कैसे घोषित किया जाता है?
फाइनल में रैंडम डीजे बीट्स पर परफॉर्म करना होता है। 5-7 सदस्यों का पैनल ध्यान रखता है कि कौन सा प्रतिभागी इन एलिमेंट में रिच है और कौन सा कमजोर। किसी प्रतिभागी के परफॉर्मेंस में तीन एलिमेंट स्ट्रांग हैं जबकि दूसरे में दो अच्छे हैं तो तीन वाला विजेता बनता है। इन एलिमेंट से जज करते हैं- फाउंडेशन: बेसिक टेक्नीक के साथ एडवांस मूव्स। एग्जीक्यूशन: मूव्स या स्टैप को कितने अच्छे से एग्जीक्यूट करते हैं। म्यूजिकेलिटी: रैंडम ट्रैक पर किसका डांस अच्छा है। डायनमिक्स: मूव्स का डिफिकल्टी लेवल क्या है। क्रिएटिविटी: परफॉर्मेंस में कितनी क्रिएटिविटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हम पीछे नहीं हटेंगे... 'गुलाबी टेस्ट' में ऑस्ट्रेलिया टीम विराट को दिखाएगा लाल तेवर December 16, 2020 at 04:36PM

कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट December 16, 2020 at 01:25AM

कप्तान पेन ने कहा- स्मिथ की प्रॉब्लम गंभीर नहीं; प्रैक्टिस के दौरान सिर्फ 10 मिनट मैदान पर रहे थे स्टीव December 16, 2020 at 12:59AM

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने उम्मीद जताई है कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेशन में उनके बैक में प्रॉब्लम आई थी, लेकिन वह ठीक हैं। दरअसल स्मिथ सोमवार को पहले नेट सेशन में सिर्फ 10 मिनट के लिए उतरे। स्मिथ की पीठ में दर्द है और इस कारण वे जल्द चले गए। टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ के गले में खराश थी। अब तक टीम के 12 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।
पेन ने कहा, 'ये कोई गंभीर चोट नहीं है और एक दिन के आराम से वे ठीक हो जाएंगे। हम चाहते हैं कि स्मिथ पहला टेस्ट खेलें। मैं जानता हूं कि वे जब कल मैदान पर वापसी करेंगे, तो पहले की तरह ही शॉट लगाते दिखेंगे।'
चोट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियन टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड टेस्ट से पहले चोट से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की पहले ही एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन को भी प्रैक्टिस मैच के दौरान कन्कशन की शिकायत थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन ने कहा है कि वे पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे।
डे-नाइट टेस्ट में डेब्यू करेंगे ग्रीन
पेन ने कहा, ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बने हैं। वे भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में जरूर डेब्यू करेंगे। उन्होंने अच्छी ट्रेनिंग की है। ये हमारे लिए और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर है। वे बॉलिंग भी कर सकते हैं। इससे मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को मदद भी मिलेगी।
पेन के पास कोहली के लिए खास रणनीति
पेन ने कहा कि उनके पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास रणनीति है। उन्होंने कहा, हर किसी के पास विपक्षी टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी के लिए प्लानिंग होती है। हमारे बॉलिंग में वेरिएशन है, जो कि कोहली को परेशान करने के लिए काफी है। हमारे पास नाथन लियोन, मार्नस लाबुशाने और कैमरून ग्रीन समेत कई विकल्प हैं।
स्टार्क के आने से टीम को मिली मजबूती
पेन का कहना है कि मिशेल स्टार्क के टीम में वापस आने से टीम को मजबूती मिली है क्योंकि पिंक बॉल से उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 7 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। पेन का कहना है कि वह टेस्ट सीरीज के दौरान ज्यादा आक्रामक नहीं होंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इससे पीछे भी नहीं हटेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ग्रेग चैपल को 'आक्रामक' विराट कोहली का जवाब, बोले- नए भारत का कप्तान हूं December 15, 2020 at 11:29PM

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दांव पर, टीम इंडिया के लिए ये टीमें हैं रोड़ा, जानें पूरा गेम December 16, 2020 at 12:07AM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की पत्नाी सारा रहीम ने नन्हीं परी को जन्म दिया है; उन्होंने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर किया है December 16, 2020 at 12:16AM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेबी चाइल्ड को जन्म दिया है। इसकी औपचारिक घोषणा उन्होंने बुधवार को इंस्टग्राम पर की है। विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हम अपने परिवार में न्यू बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं।
विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी गैर मौजूदगी में टॉम लाथम ने टीम की कप्तानी की थी। वे पैटरनिटी लीव पर अपनी पत्नी सारा रहीम के पास चले गए थे।
दो टेस्ट मैच की सीरीज को मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से 2-0 से जीत लिया था।
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से हराया था। विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का उच्चतम स्कोर 251 रन बनाए थे। इसके साथ ही ICC के टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एक मारी और 12 रन से हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। तीसरा टी-20 मैच बारिश के नहीं हो पाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कोहली बोले- मैं न्यू इंडिया का रिप्रेजेंटेटिव; चैपल ने विराट को ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की तरह आक्रामक बताया था December 15, 2020 at 11:23PM

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे नए भारत का चेहरा हैं, जो किसी भी दबाव में दबता नहीं है, बल्कि उसका सामना करता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कोहली के माइंडसेट और उनके एग्रेशन की तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से की थी। कोहली ने इसी को लेकर जवाब दिया।
ये पूछे जाने पर कि वे अपने आक्रामक रवैये को किस प्रकार देखते हैं? कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा से ऐसा ही हूं। जिस तरह की मेरी पर्सनैलिटी और कैरेक्टर है, मुझे लगता है कि मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं अपने आप को इसी तरह से देखता हूं।'
न्यू इंडिया में लोग चुनौतियों से नहीं घबराते
कोहली ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के माइंडसेट से की जानी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम में भी अग्रेसिव माइंडसेट है। न्यू इंडिया में लोग चुनौतियों से नहीं घबराते। न्यू इंडिया के लोग सकारात्मक और आशावादी हैं। न्यू इंडिया ये सुनिश्चित करता है कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।'
रहाणे ही कप्तानी करेंगे, उनपर पूरा भरोसा
कोहली ने कहा कि आखिरी 3 टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है और सभी खिलाड़ियों को अपने रोल के बारे में पता है। कोहली ने कहा कि उन्हें रहाणे पर पूरा भरोसा है और वे उनके नहीं रहने पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।
रहाणे को टीम की कमजोरी और मजबूती के बारे में पता है
कोहली ने कहा, 'रहाणे और मेरे बीच काफी अच्छी दोस्ती है। हम एक दूसरे का सम्मन करते हैं। हमने बैटिंग में भी कई बड़े पार्टनरशिप निभाएं हैं और टीम की जरूरतों को समझा है। रहाणे ने 2 प्रैक्टिस मैच में शानदार कप्तानी की थी। वे अपने रोल को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें टीम की कमजोरी और मजबूती के बारे में भी बखूबी पता है।'
कप्तानी का रोल निभाने का यही सही समय
कोहली ने कहा, 'जब तक मैं यहां हूं, तब तक मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार टीम का नेतृत्व करूंगा। इसके बाद मुझे पूरा यकीन है कि रहाणे भी अच्छी कप्तानी करेंगे। मैंने यह पहले भी कहा है कि टीम के लिए अपना रोल निभाने का यही समय है।
17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से एडिलेड में डे-नाइट होगा। इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटेंगे। वहीं, दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

टिम पेन बोले, अभी टेस्ट सीरीज पर फोकस, भविष्य का बाद में देखेंगे December 15, 2020 at 11:43PM

मयंक और पृथ्वी ओपनर होंगे, साहा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी; उमेश तीसरे पेसर होंगे December 15, 2020 at 10:57PM

एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट (डे-नाइट) के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर होंगे। ईशांत शर्मा की गैर मौजूदगी में उमेश यादव तीसरे पेसर होंगे। टीम में चार स्पेशलिस्ट बॉलर हैं। शमी, बुमराह और उमेश पेस डिपार्टमेंट संभालेंगे। रविचंद्रन अश्विन अंतिम 11 में अकेले स्पिनर हैं। हालांकि, उनका साथ हनुमा विहारी दे सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे होंगे। हनुमा विहारी 6 और ऋद्धिमान साहा को 7 नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

जडेजा को जगह नहीं
पहले टी-20 में कन्कशन और हैम स्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। ऐसे में टीम इंडिया को पांचवें बॉलर के रूप में हनुमा विहारी का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
दौरा छोड़कर वापस आएंगे विराट
विराट एडिलेड टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए देश वापस आ जाएंगे। बोर्ड ने विराट की पैटरनिटी लीव अप्रूव कर दी है। दूसरे टेस्ट से रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।
रोहित तीसरे टेस्ट से जुड़ सकते हैं
कुछ वक्त से फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहे रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वे मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, रोहित तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।
टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार मिली थी। हालांकि, 3 मैचों की टी-20 टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
1st Test (डे नाइट) | 17-21 दिसंबर | एडिलेड |
2nd Test | 26-30 दिसंबर | मेलबर्न |
3rd Test | 07-11 जनवरी | सिडनी |
4th Test | 15-19 जनवरी | ब्रिस्बेन |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पिंक बॉल टेस्ट: भारत की प्लेइंग-XI, साहा ही विकेटकीपर, लोकेश राहुल बाहर December 15, 2020 at 10:09PM

विलियमसन के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर December 15, 2020 at 10:45PM

'विराट के बाद क्या है प्लान?' रहाणे के जवाब ने कर दी बोलती बंद December 15, 2020 at 07:56PM

जापान में 32 फीसदी लोग तोक्यो ओलिंपिक गेम्स को रद्द करने के पक्ष में : सर्वे December 15, 2020 at 09:46PM

ईशांत की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका December 15, 2020 at 09:17PM

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी, बनेगी बायोपिक December 15, 2020 at 09:31PM

एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे स्टीव स्मिथ? टिम पेन ने दिया जवाब December 15, 2020 at 09:04PM
