![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87749739/photo-87749739.jpg)
नई दिल्ली अमेरिका में अब आईसीसी इवेंट अपनी जगह बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन के अधिकार वेस्टइंडीज और अमेरिका को दिए हैं। वहीं 2027 के 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन अधिकार साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को दिए गए हैं। इसके साथ ही नामीबिया को इसमें को-होस्ट बनाया गया है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नमेंट की मेजबानी मिली है। साल 2025 मे होने वाली चैंपियंस ट्रोफी पाकिस्तान में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तीन बड़े आयोजनों- 2026 टी29 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रोफी (श्रीलंका के साथ) और 2031 वर्ल्ड कप (बांग्लादेश के साथ)- के अधिकार मिले हैं। इसके साथ ही बीसीसीआई को करीब 200 मिलियन डॉलर के टैक्स की भी बचत होगी क्योंकि आईसीसी ने उन टैक्स का भार उठाने का फैसला किया है, जिन्हें भारत सरकार ने बीसीसीआई को देने से इनकार कर दिया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'मेजबानों का चयन एक प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए किया गया है। एक उप-समिति ने इसका चयन किया। इसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन मार्टिन स्नेडन के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट शामिल थे।' बीसीसीआई को टैक्स में राहत एक अन्य बड़े मामले में बीसीसीआई को आईसीसी की ओर एक बड़ी राहत मिली है। आईसीसी भारतीय बोर्ड के टैक्स के बोझ को सहने के लिए राजी हो गई है। बोर्ड को सरकार की ओर से आयोजन पर 10 प्रतिशत टैक्स छूट नहीं मिलेगी। आईसीसी तीनों आईसीसी इवेंट्स के आयोजन से होने वाले नुकसान को उठाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इससे बीसीसीआई को कम से कम 200 मिलियन यानी 1500 करोड़ रुपये की बचत होगी। बोर्ड को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप और 2023 के 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन करने से करीब 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपये)। यह नुकसान बढ़कर 150 मिलियन डॉलर हो जाता अगर हालिया टी20 वर्ल्ड कप यूएई के बजाए भारत में होता।