Tuesday, May 25, 2021
WTC Final: क्या होंगे नियम, आईसीसी इस हफ्ते कर सकता है ऐलान May 25, 2021 at 06:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82964263/photo-82964263.jpg)
नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए (World Test Championship) काफी मायने रखती है। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए यह आईसीसी की रणनीति का अहम हिस्सा है। अब आईसीसी एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप (ICC ) के फाइनल की प्लेइंग कंडीशन का मुयाना करना चाहती है। यह फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्टन में खेला जाना है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस सप्ताह प्लेइंग कंडीशन सामने आ सकती हैं। सबसे बड़ी दुविधा इस बात को लेकर है कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो क्या होगा। किसे चैंपियन माना जाएगा? जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सामने आई थी तब आईसीसी ने कहा था कि मैच में एक रिजर्व डे रखा जाएगा। हालांकि आईसीसी की वेबसाइट से वह नियम अब हटा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। शुरुआती योजना यह थी अगर पांच दिनों में बारिश या किसी अन्य कारण से खेल का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई रिजर्व डे से की जाएगी। आईसीसी के एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'योजना यह थी कि पहले पांच दिनों में 30 घंटे का खेल हो जाए। और अगर किसी वजह से कुल मिलाकर 30 घंटे का खेल नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे को इस्तेमाल किया जाए। इसका अर्थ यह होता कि नतीजे पर मौसम का कम से कम असर हो।' हालांकि सिर्फ खेल के घंटे से ही काम बनता नजर नहीं आएगा। आईसीसी को स्लो ओवर रेट (ICC Slow Over Rate) पर भी ध्यान देना होगा। आईसीसी (ICC) को यह सुनिश्चित करना होगा कि पांच दिनों में 450 ओवर का खेल जरूर हो। सूत्र ने आगे कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पहली बार खेला जा रहा है ऐसे में संयुक्त विजेता घोषित करने का आइडिया भी सही नहीं कहा जा सकता। तो हमें मैच का नतीजा हासिल करने के लिए अधिक से अधिक विकल्पों पर विचार करना चाहिए। आईसीसी कमिटी इस बात पर काम कर रही है और इस सप्ताह इस पर कोई फैसला आ जाएगा।' 1 जून को ICC की बैठक में होगा WTC पर फैसला इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। हालांकि 2019 में इसके लॉन्च के समय यह कहा गया था कि 2021-23 में भी इसे चालू रखा जाएगा। 2021-23 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से प्रस्तावित है। हालांकि पॉइंट्स को लेकर क्या कोई बदलाव होगा इस पर भी अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सदस्य हैं जो इस टूर्नमेंट की कामयाबी को लेकर थोड़े संदेह में है। नवंबर में आईसीसी के संभावित चेयरमैन ग्रेग बार्कली का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने अपने लक्ष्य को हासिल नहीं किया है। पॉइंट्स टेबल को लेकर कई शिकायते हैं। इसके साथ ही वैश्विक महामारी ने मामले को और खराब कर दिया है।
नोआमी ओसाका ने 12 महीने में 55.2 मिलियन डॉलर कमाकर रचा इतिहास, कभी किसी महिला ऐथलीट ने नहीं की इतनी कमाई May 25, 2021 at 05:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82963158/photo-82963158.jpg)
नई दिल्ली नाओमी ओसाका साल 2018 में चर्चा में आईं। इस साल उन्होंने सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया। चार महीने बाद ही उन्होंने दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता जब ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा किया। दो ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वालीं वह जापान की पहली खिलाड़ी बनीं। बीते 12 महीने खिलाड़ियों के लिए काफी अजीब रहे हैं। इस दौरान ओसाका ने दो और ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए। और साथ ही न्यूयॉर्क की सड़कों पर पुलिस शूटिंग में मारे गए सात ब्लैक्स के हक में आवाज उठातीं भी नजरआईं। ओसाका के खेल और व्यक्तित्व से प्रभावित कोहकर कई कंपनियां उनके साथ जुड़ीं। नतीजा यह हुआ कि बीते 12 महीनों में उन्होंने करीब 55.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 402 करोड़ भारतीय रुपये की कमाई की। यह किसी भी महिला ऐथलीट की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना कमाई है। इसमें से 5.2 मिलियन की कमाई उन्होंने खेल से अर्जित की और बाकी खेल से इतर। ओसाका स्पोर्टिको की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खेल की हस्तियों में 15 स्थान पर हैं। ओसाका के पास एचआर सॉफ्टवेयर से लेकर घड़ियों की कंपनी Tag Heuer, डेनिम Levi's, फैशन स्टोर Louis Vuitton तक शामिल हैं। ओसाका की नाइकी के साथ भी डील है और साथ ही एक रेस्तरां चैन में भी उनकी हिस्सेदारी है। जापानी मां और हैती-अमेरिकी पिता की संतान ओसाका पर जापानी कंपनियां भी काफी मेहरबान हैं। उनके पास करीब आधा दर्जन स्पॉन्सर ब्रांड जापानी हैं। तोक्यो ओलिंपिक जो पहले 2020 में होना था और अब 23 जुलाई से शुरू होना है ने भी ओसाका को अपने साथ जोड़ा है। कोर्ट से बाहर 50 मिलियन की रकम इतनी ज्यादा है कि सिर्फ रोजर फेडरर, लेबॉर्न जेम्स और टाइगर वुड्स ही उनसे आगे हैं।
इंग्लैंड दौरा: टीम इंडिया का कड़ा क्वारंटीन पीरियड शुरू, ये दो खिलाड़ी दो दिन बाद जुड़ेंगे May 24, 2021 at 11:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82938402/photo-82938402.jpg)
मुंबईभारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मंगलवार को इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम के लिए तैयार किए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में शामिल हो गए। इसके साथ ही भारत की पुरुष और महिला टीमों का आठ दिन का कड़ा क्वारंटीन पीरियड भी शुरू हो गया। भारतीय महिला टीम की सदस्यों ने भी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब स्थित ग्रैंड हयात में आठ दिन के कड़े क्वारंटीन में प्रवेश कर लिया है। सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आरटी पीसीआर के तीन परीक्षण नेगेटिव आने के बाद दोनों टीमों के दो जून को इंग्लैंड रवाना होने की संभावना है। भारतीय पुरुष टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। महिला टीम अपना अभियान 16 जून से शुरू करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया, 'ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा कोविड—19 से पूरी तरह उबरने पर दो दिन बाद बायो बबल में आएंगे। मुंबई में रहने वाले खिलाड़ी जैसे विराट, रोहित और कोच शास्त्री बायो बबल में चले गए हैं।' पता चला है कि खिलाड़ियों के परिवारों को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है लेकिन बीसीसीआई को उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा हो जाएगा। सूत्रों ने कहा, 'हम खिलाड़ियों को तीन महीने तक अपने परिवारों से दूर नहीं रख सकते हैं और वह भी बायो बबल में। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं है।' टीमों के इंग्लैंड पहुंचने पर क्वारंटीन की अवधि को लेकर अब भी बातचीत चल रही है। इस अवधि को कम किया जा सकता है।
एयरपोर्ट पर हुआ अंजलि को इश्क, उम्र में छह साल छोटे भी थे घुंघराले बाल वाले सचिन May 25, 2021 at 01:32AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82940889/photo-82940889.jpg)
नई दिल्ली कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छिपता। सचिन और अंजलि के साथ भी यही हुआ। तब घुंघराले बाल वाले तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रहे थे। जब 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर जब अंजलि ने पहली बार उन्हें देखा। इंग्लैंड दौरे से लौट रहे महज 17 वर्षीय सचिन तब अंजलि को बेहद क्यूट लगे थे। शादी की 26वीं सालगिरह24 मई को इस सेलिब्रिटी कपल की शादी की 26वीं सालगिरह थी। घुंघराले बाल वाला लड़का क्रिकेट को धर्म की तरह पूजे जाने वाले देश में 'भगवान' का दर्जा रखता है। सचिन-अंजलि के दो बच्चे हैं सारा और अर्जुन। सारा 12 अक्टूबर, 1997 को पैदा हुई तो युवा ऑलराउंडर के रूप में पहचान बना चुके अर्जुन ने सचिन के घर 24 सितंबर, 1999 को कदम रखा। न्यूजीलैंड में की सगाईमैदान पर बल्ले से बोलने वाले मास्टर-ब्लास्टर और अंजलि की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं। पहली मुलाकात का किस्सा तो आपने सुन ही लिया, लेकिन सचिन से मिलने के लिए अंजलि ने कई पापड़ बेले। यहां तक की झूठी पत्रकार बनकर सचिन के घर तक पहुंच गईं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों ने करीब पांच साल तक रोमांस किया, लेकिन खास बात यह रही कि किसी को भी इसकी खबर तक नहीं लगी। दोनों ने अपने रिश्तों का खुलासा किया 1994 में, जब उन्होंने न्यूजीलैंड में सगाई की। शादी से पहले पांच साल का रोमांसमासूम मुस्कान वाले सचिन ने 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली। अचानक हुई इस शादी ने हजारों हसीन दिलों को एक ही झटके में तोड़ दिया। दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल डेट किया। पुराने इंटरव्यू में शादी से पहले रोजा फिल्म देखने की बात भी यह लव बर्ड करते नजर आते हैं। करोड़पति उद्योगपति की बेटी हैं अंजलिआज भले ही सचिन तेंदुलकर अरबों के स्वामी हैं, लेकिन जब उनकी अंजलि से आंखें चार हुईं तब तक वह एक साधारण महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार के लड़के ही थे। दूसरी ओर अंजलि एक गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की पुत्री। तेंदुलकर के ससुर आनंद सात बार नेशनल ब्रिज चैंपियन रहे हैं। अपने अंधविश्वास के कारण मैदान पर भले ही अंजलि पति को सपोर्ट करने नहीं जाती थी, लेकिन अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दोनों हंसी-खुशी के साथ अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।
एक गलत दांव ने कर दिया बर्बाद: जो कमाया था वह गंवा रहे सुशील, शोहरत गई, नौकरी गई, अवॉर्ड भी वापस होंगे? May 25, 2021 at 12:53AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82940626/photo-82940626.jpg)
नई दिल्लीएक ऐसा नाम जो भारतीय कुश्ती का पर्याय बनता जा रहा था। छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़े में अपने कुश्ती के दांव सीखने वाले सुशील ने इसी स्टेडियम में ऐसा काम में शामिल होना सामने आया जिसने उनसे आकाश की बुलंदिया छीन लीं। एक झटके में मान-सम्मान और नौकरी चली गई। अब खेल के लिए देश से मिले अवॉर्ड दांव पर लगे हैं। सुशील जिनके नाम ओलिंपिक के एक नहीं बल्कि दो पदक थे। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का मेडल था। यानी हर वह मेडल जिसका सपना मैट पर उतरने वाला पहलवान देखता है। पर, सुशील पहलवान अपने साथी की हत्या के आरोप में 18 दिन तक पुलिस से बचता रहा। साथ ही यह बात भी सामने आई कि वह काला जेठड़ी नाम के कुख्यात गैंगस्टर से भी खुद की जान को खतरा मान रहा है। फिलहाल वह 6 दिन की पुलिस रिमांड पर है। रेलवे की नौकरी गई सुशील का नाम जिस दिन से इस हत्याकांड में आया है तभी से उनके खिलाफ एक रोष का वातावरण है। सुशील को जब गिरफ्तार किया गया तभी यह सवाल उठने लगा कि क्या रेलवे उन्हें नौकरी पर रखेगा? हालांकि रेलवे की ओर से साफ कर दिया गया था कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा। और मंगलवार को ऐसा कर भी दिया गया। मंगलवार को भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) से सुशील को सस्पेंड कर दिया। एक प्रेस रिलीज जारी कर रेलवे ने इस बात की जानकारी दी। अब पद्म सम्मान दांव परइस एक दांव के उल्टा पड़ने के बाद खेल जगत में उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए मिला पद्म अवॉर्ड भी दांव पर लगा है। 2011 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। अब चूंकि इस अवॉर्ड को कैंसिल करने का कोई स्पष्ट नियम नहीं है चूंकि इससे पहले कोई भी पद्म अवॉर्ड धारक इतने भयानक अपराध में गिरफ्तार नहीं किया गया है। सरकार की ओर से भी इस मामले में थोड़ा संयम अपनाए जाने की बात लग रही है। ऐसा लगता नहीं कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार पहलवान से पद्मश्री वापस लेने पर कोई फैसला जल्द ही हो सकता है। 3 सम्मान धारक हैं सुशील कुमार
- अर्जुन अवॉर्ड, 2005
- राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (खेल में भारत का सबसे बड़ा सम्मान)
- पद्म श्री, 2011
पहली पारी से पहले खुद को दी थी खास सलाह, सूर्यकुमार यादव ने अब जाकर खोला राज May 24, 2021 at 11:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82936214/photo-82936214.jpg)
मुंबई सूर्यकुमार यादव () ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनैशनल डेब्यू किया। लंबे इंतजार के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला। यादव ने माना कि डेब्यू पारी से पहले वह थोड़ा बेचैन थे। हालांकि उन्होंने खुद को शांत रहने और आत्मविश्वास रखने की सलाह दी। यादव ने माना कि इस सलाह ने काम किया। उस दिन को याद करते हुए यादव ने कहा, 'मैंने अपने आप से कहा कि खुद पर विश्वास रखो।' सूर्यकुमार को अपने पदार्पण मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अहमदाबाद में अपने दूसरे टी20 मैच में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में कहा, 'आपने अगर अच्छे से देखा होगा तो मैं उस समय काफी उत्साहित था। इसके अलावा मैं तब खुश भी नहीं था क्योंकि रोहित (शर्मा) आउट हो गए था लेकिन जब मैं बल्लेबाजी के लिए अंदर जा रहा था तो भागकर जा रहा था और इससे पता चलता है कि मैं कितना उत्साहित था।' अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सूर्यकुमार ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तो नंबर तीन पर अपनी उपलब्धियों को याद कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था और इसलिए जब मैं पैड पहनकर डगआउट में आया तो थोड़ा बैचेन था और ऐसा होना भी जरूरी था क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता है तो आप अंदर जाकर अच्छा प्रदर्शन कैसे करोगे।' सूर्यकुमार ने कहा, 'जब मैं मैदान पर जा रहा था तो मेरे दिमाग में कई बातें घूमने लगी कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मैंने क्या किया है। मुझे तब जवाब मिल गया जब मैंने स्वयं से कहा कि वही करना है भाई जो अब तक करते रहे हो, उससे हटकर कुछ नहीं करना है।' उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर छक्का जड़कर की थी। सूर्यकुमार ने कहा, ''लोग उस छक्के के बारे में बात करते हैं कि भारत की तरफ से पहली गेंद खेलते हुए मैं कैसा महसूस कर रहा था। थोड़ा शांतचित रहना जरूरी थी और मैं जानता था कि आर्चर ने आईपीएल में क्या किया है और वह बल्लेबाजों पर कैसे हावी होता है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मुझे कुछ अनुमान था कि वह कैसी गेंद डालेंगे और अच्छा यह हुआ कि उन्होंने वैसी ही गेंद डाली। इसके बाद जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश था।'
सबसे ज्यादा सैलरी: विराट कोहली से आगे निकले जो रूट, बाबर आजम को मिलते हैं बस 62 लाख May 24, 2021 at 10:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82935474/photo-82935474.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। कोहली का खेल बकमाल है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान नहीं रहे। जी, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को काफी अच्छी रकम देता है लेकिन कोहली सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कोहली से ज्यादा सैलरी मिलती है। कोहली बीसीसीआई के ए प्लस कैटगिरी के प्लेयर हैं। उन्हें बोर्ड की ओर से सात करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 7 लाख ब्रिटिश पाउंड की सैलरी मिलती है। मौजूदा दर से देखें तो यह रकम करीब सात करोड़ 22 लाख रुपये के करीब बनती है। गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए विराट कोहली से ज्यादा पैसे मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान आरोन फिंच को साल में करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। 2020 में कोहली ने इतिहास रच दिया था। वह दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐथलीट्स की फोर्ब्स लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर थे। कोहली को ब्रॉन्ड के विज्ञापनों और आईपीएल से काफी कमाई होती है। भारतीय कप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को साल के 62 लाख रुपये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिलते हैं। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करुणारत्ने को साल के 51 लाख रुपये देता है।
विराट कोहली का नया लुक, किसी ने कहा 'प्रफेसर' कोई बोला यह बॉबी देओल है May 24, 2021 at 09:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82933193/photo-82933193.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मैदान पर अपने खेल के लिए तो मशहूर हैं ही लेकिन साथ ही वह एक स्टाइल आइकॉन भी हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस और लुक्स को लेकर नए प्रयोग करते रहते हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। कोहली का नया लुक भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। फैंस इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीली टी-शर्ट में विराट कोहली की एक तस्वीर नजर आ रही है। इसमें उनके बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं और साथ ही दाढ़ी भी बढ़ी हुई है। सोमवार को यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। जैसे ही यह फोटो सामने आया सोशल मीडिया पर तमाम रिऐक्शंस आने लगे। लोग उनके लुक्स की तुलना कई लोगों से करने लगे। कुछ लोग उनकी तुलना नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली स्पैनिश सीरीज 'मनी हाइस्ट' के प्रफेसर से करने लगे तो कुछ को वह 'कबीर सिंह' फिल्म के शाहिद कपूर नजर आ रहे थे। उनकी दाढ़ी के कारण कुछ लोग कोहली की तुलना बॉबी देओल से भी कर रहे थे। क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली की टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी।
'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर May 24, 2021 at 09:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82934208/photo-82934208.jpg)
चंडीगढ़ 'फ्लाइंग सिख' नाम से मशहूर महान एथलीट और 91 वर्षीय मिल्खा सिंह, जिन्हें पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल के एक बयान में कहा गया, 'मिल्खा सिंह को कोविड निमोनिया के साथ फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है।' मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा है कि सरदार जी की तबीयत ठीक है। सोमवार को वह असहज महसूस कर रहे थे, इसी कारण हमने उन्हें अस्पताल में डालने का फैसला किया। कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह आईसोलेट हो गए थे। निर्मला ने बताया कि एक रसोइया, जो 50 साल से परिवार के साथ है, को पहले कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया था। पिछले साल महामारी फैलने के बाद से मिल्खा सिंह लोगों से घर पर रहकर लॉकडाउन के दौरान रोजाना व्यायाम करने की अपील कर रहे हैं।
विराट कोहली की आक्रमकता पर बोले हैडली, टॉप लेवल पर खेलते हैं तो ऐसा होता ही है May 24, 2021 at 08:03PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82932271/photo-82932271.jpg)
मुंबई न्यूजीलैंड की टीम काफी शांत होकर मैदान पर खेलती है। उनके कप्तान केन विलियमसन की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में होती है लेकिन वह भी भद्रजनों के खेल को बड़ी सौम्यता के साथ खेलते हैं। दूसरी ओर भारतीय कप्तान हैं जो मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। कोहली अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करने में यकीन रखते हैं। बल्लेबाजी हो या फील्डिंग कोहली हर समय विपक्षी टीम पर हावी होने की कोशिश में लगे रहते हैं। दोनों के रवैये पर खेल जगत की अलग-अलग राय हो सकती है। दुनिया के महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली का मानना है कि टॉप लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों में आक्रमकता होती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब हैडली से पूछा कि कोहली और विलियमसन के रवैये में काफी भिन्नता है लेकिन इसके बावजूद वे दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों की लिस्ट में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, तो हेडली का मानना था मुकाबला तो होता ही है। उन्होंने कहा, 'जब आप किसी खेल को हाईऐस्ट लेवल पर खेलते हैं तो प्रतिस्पर्धा होती ही है। यह मैच जीतने और विपक्षी टीम पर बढ़त हासिल करने का एक तरीका है। हालांकि यह बात हमेशा ध्यान रखने वाली होती है कि क्या कोई खिलाड़ी या टीम खेल भावना की सीमा को लांघ रहा है। मुझे ऐसे खिलाड़ी अच्छे लगते हैं जो खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। यह सामने वाली टीम की लय बिगाड़ सकता है।' टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैडली ने कहा कि मेरी नजर में विराट काफी जुनूनी और प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। हैडली ने कहा, 'वह काफी जोश के साथ खेलते हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है उनकी टीम जीते। वह इसके लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करते हैं।' कोहली की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, 'वह काफी गर्व के साथ खेलते हैं और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते देखना मजेदार अनुभव है।' कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है और ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें भी जुड़ी हैं। इस पर दुनिया के चोटी के ऑलराउंडर रहे हैडली ने कहा, 'कोहली से जो दबाव और उम्मीदें जुड़ी हैं वे बहुत ज्यादा हैं। करोड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इससे उन पर दबाव काफी बढ़ जाता है।'
Subscribe to:
Posts (Atom)