![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75216796/photo-75216796.jpg)
Friday, April 17, 2020
राहुल का बर्थडे: धोनी ने दी थी टेस्ट कैप, कभी हुए थे सस्पेंड April 17, 2020 at 08:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75216796/photo-75216796.jpg)
धोनी की वापसी पर अजहरुद्दीन बोले - लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं April 17, 2020 at 06:17PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled-1_1587187324.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टलने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता। क्योंकि खेल का अभ्यास करना और मैच खेलना दो अलग-अलग चीजें हैं। जैसे कि आईसीसी मैंन्स टी20 वर्ल्ड कप नजदीक नहीं है। जाहिर है चयनकर्ता खिलाड़ियों का पिछला परफॉर्म और अनुभव तो देखेंगे ही।
अजहरुद्दीन ने कहा कि धोनी जो चाहते हैं उसे मेरी अपेक्षा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और यह उनका व्यक्तिगत फैसला भी होगा। जहां तक अभी की स्थिति देखी जाए तो वह अच्छी नहीं है और आईपीएल भी नहीं है तो मुझे लगता है कि चीजों को समझने में थोड़ा वक्त समय लगेगा।
प्रैक्टिस और परफाॅर्म दोनों अलग चीजें
अजहरुद्दीन के मुताबिक, ‘‘आप कितने बड़े खिलाड़ी रहे हो। मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी होता है। हर खिलाड़ी को कुछ मैच खेलने होते हैं। खेल को मैदान पर खेलना और उसका अभ्यास करना दोनों अलग बातें हैं। फिलहाल कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में आईपीएल 2020 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले नोटिस तक टल गया है। इसी तरह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को भी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में सात जगहों पर खेला जाना तय किया गया है।’’
महामारी के रक्षकों से दुव्यर्वहार करने वालों को सजा मिले
देश में फैली कोरोनावायरस महामारी से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पुलिसवालों के साथ हो रहे दुव्यर्वहार पर अजहरुद्दीन ने निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जरूर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, जब कोई डॉक्टर इस पेशे में आता है, तो वह लोगों की जान बचाने के लिए शपथ लेता है। वे अपना काम कर रहे हैं और अगर कोई उन पर हमला कर रहा है। तो उन्हें बहुत कठोर दंड दिया जाना चाहिए, तभी लोग समझेंगे।
लोगों से अपील, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें
अजहरुद्दीन ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और सावधानी बरतने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें नियमाें को पालन करना चाहिए। एक जगह एकत्रित नहीं होना चाहिए। क्याेंकि कोरोनावायरस की फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। लिहाजा हमें सोशल डिस्टेंस को जरूर अपनाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled-1_1587187324.jpg)
सलमान या धोनी? जाधव के लिए 'सुपरस्टार' कौन April 17, 2020 at 06:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75215692/photo-75215692.jpg)
पकड़ी गई 83 साल पुराने एशेज टेस्ट मैच की गलती April 17, 2020 at 06:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75215330/photo-75215330.jpg)
चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा, ये कोरोना की लड़ाई में मदद कर रहे हैं April 17, 2020 at 05:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled_1587181983.jpg)
ब्रिटेन का चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा। इस दान से ब्रिटेन में कोरोनावायरस को हराने के लिए लंबे समय से काम कर रहे नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मचारियों को मदद मिलेगी। ये मेिडकल और चैरिटी वर्कर्स 5 अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
प्रीमियर लीग क्लब ने गुरुवार को कहा, हम हमेशा अपने समुदायों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और इस समय हमारी जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक हो गई है।चेल्सी के चेयरमेन ब्रूस बक ने कहा, ‘"हमारे मालिक इजराइली-रशियन बिजनेसमेन रोमन अब्रामोविच ने हमें इस चुनौती से निपटने और मदद के लिए रास्ते खोजने के लिए कहा है।’’
हेल्थ वर्कर्स के लिए ऑफर किया था होटल
मैनचेस्टर यूनाइटेड का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम आमतौर पर लाल रंग से सराबोर रहता है, लेकिन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए इसे नीले रंग में सजाया जाएगा। चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने हाल ही में भरोसा जताया कि कोरोनावायरस संकट के समय उनकी टीम ने जो जिम्मेदारी उठाई है वह गर्व करने लायक है। पिछले महीने मैच स्थगित होने पर लंदन की टीम ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को नेशनल हेल्थ सर्विस के वर्कर्स को देने की पेशकश की थी। इतना ही नहीं टीम ने दान के लिए अभियान चलाने की भी बात कही थी।
आलोचना हुई तो तय किया जनता का पैसा ही इस्तेमाल करेंगे
हालांकि प्रीमियर लीग द्वारा गैर खेल कर्मचारियों के लिए सरकार की फरलो का योजना का लाभ उठाकर भुगतान करने पर आलोचना भी हुई। इसके बाद चेल्सी ने तय किया कि अब वह हमेशा जनता के पैसे का ही इस्तेमाल करेगा। लैम्पार्ड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि जिस तरीके से क्लब ने इस मामले को संभाला है, मुझे इसका मैनेजर पर फक्र महसूस हो रहा है। हमने मदद के लिए तुरंत होटल देने का फैसला किया और अभी बहुत से काम और करना बाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled_1587181983.jpg)
अगले साल टीम इंडिया को नहीं मिलेगी फुर्सत April 17, 2020 at 05:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75215109/photo-75215109.jpg)
बबीता फोगाट पर फूटा शटलर ज्वाला का गुस्सा April 17, 2020 at 04:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75214601/photo-75214601.jpg)
महिला हॉकी टीम गरीबों के लिए जमा करेगी फंड April 17, 2020 at 04:57PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75196312/photo-75196312.jpg)
ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए लंबा इंतजार : श्रीशंकर April 17, 2020 at 05:08PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75198981/photo-75198981.jpg)
चैंपियंस लीग का फाइनल 3 महीने की देरी से 29 अगस्त को हो सकता है, फैसला 23 को होगा April 17, 2020 at 03:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled-16_1587175595.jpg)
फैंस की सबसे पसंदीदा फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी इसे आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव बना रही है। यूएफा को उम्मीद है कि अगस्त में हफ्ते भर का एक छोटा टूर्नामेंट कराया जा सकता है, जिसका फाइनल 29 अगस्त को इस्तांबुल में हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में लीग स्थगित कर दी गई थी, तब इसके प्री क्वार्टर फाइनल चल रहे थे।
मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 26 अगस्त को यूरोपा लीग का फाइनल देंस्क (पोलैंड) में हो सकता है। यूएफा एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग 23 अप्रैल को होनी है। उसमें सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।
यूएफा दो विकल्प पर विचार कर रहा है
- चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के दोनों लेग जुलाई और अगस्त में कराए जाएं। लेकिन यह तभी संभव है, जब घरेलू लीग जून में फिर से शुरू होंगी।
- घरेलू लीग का सीजन खत्म होने के बाद चैंपियंस लीग के बाकी मैच में सिर्फ एक-एक लेग हों। पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के भीतर खत्म कर दिया जाए।
ला लिगा सीजन रद्द होने पर टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी
स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया है कि अगर घरेलू लीग ला लिगा का वर्तमान सीजन रद्द हो गया, तो मौजूदा टॉप-4 टीमें अगले साल की चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। लीग 12 मार्च से स्थगित है। सभी 20 टीमों ने 27-27 मैच खेले हैं। हर टीम एक सीजन में 38 मैच खेलती है। पॉइंट टेबल के अनुसार, बार्सिलोना पहले, रियल मैड्रिड दूसरे, सेविला तीसरे और रियल सोसाइडाड चौथे नंबर पर हैं। गेटाफे, एटलेटिको मैड्रिड व एथलेटिक बिलबाओ यूरोपा लीग खेलेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/18/untitled-16_1587175595.jpg)
गेंदबाजी करते शमी का कहां रहता है ध्यान, जान लें April 17, 2020 at 12:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75199035/photo-75199035.jpg)
जब गुस्से में कुलदीप से बोले धोनी- मैं पागल हूं? April 16, 2020 at 11:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75198096/photo-75198096.jpg)
मैं जायरा वसीम नहीं, धमकियों से नहीं डरती: बबीता April 16, 2020 at 11:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75197950/photo-75197950.jpg)
ईशांत का वीडियो देख बोले विराट- क्या हो गया तुझे? April 16, 2020 at 10:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75196716/photo-75196716.jpg)
होल्डिंग ने क्यों कहा, विवियन रिचर्डस थे बेस्ट April 16, 2020 at 10:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75196743/photo-75196743.jpg)
क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात 2 बजे मैसेज में कहा- मुझमें कोरोना के लक्षण हैं; अगले दिन से पीएसएल को रोका गया April 16, 2020 at 09:15PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/17/alexhales1703a_1587108071.jpg)
कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को पिछले महीने ही बीच में रोक दिया गया था। लेकिन, टूर्नामेंट को लेकर पीएसएल फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने इसको लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि हमारी टीम में शामिल इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात को 2 बजे मुझे मैसेज करके बताया था कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं। इसके अगले दिन ही पीएसएल को रोकने का फैसला किया और एलेक्स तुरंत इंग्लैंड लौट गए। वहीं, कोरोना और 3 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन वायरस के कारण नहीं हो सकी।
20 फरवरी 2020 से शुरू हुए पीएसएल को 22 मार्च तक खेला जाना था। हालांकि, टूर्नामेंट रोकने तक 2 सेमीफाइनल और फाइनल बाकी था, जिसे बंद स्टेडियम में कराने की कई योजनाएं बनाईं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कराची किंग्स का सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स से होना था।
‘डीन जोन्स ने भी फोन करके मिलने के लिए कहा था’
सलमान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में रात को 2 बजे थे। हमें एलेक्स का मैसेज मिला। उसने लिखा था- बॉस, मुझे खुद में कोविड-19 (कोरोना) के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सबका टेस्ट होना चाहिए। इसके तुरंत बाद मेरे पास डीन जोन्स को फोन आया। वे भी मुझसे तुरंत मिलना चाहते थे। हम काफी डर गए थे, क्योंकि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद हमें एक-दूसरे से अलग रहना चाहिए। टीम के सभी खिलाड़ियों का भी टेस्ट कराया गया।’’
एलेक्स ने एक लेटर शेयर कर स्वास्थ्य की जानकारी दी
इंग्लैंड पहुंचने के बाद एलेक्स ने भी अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक लेटर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को देखते हुए मैं अपना पक्ष रखना चाह रहा हूं। दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण मैंने भी अन्य खिलाड़ियों की तरह पीएसएल बीच में छोड़ दी थी। मुझे ऐसे समय में परिवार के साथ रहना ही ठीक लग रहा था। मैं घर से मीलों दूर परिवार से अलग बंद नहीं होना चाहता था। फिलहाल, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। इंग्लैंड आने के अगले दिन मुझे बुखार था। इसके बाद मैं सेल्फ आइसोलेशन में चला गया।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/17/alexhales1703a_1587108071.jpg)
धवन का बेटे के साथ डांस, भज्जी ने कहा गुड जट्टा April 16, 2020 at 09:24PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75195935/photo-75195935.jpg)
रेसलर बबीता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग April 16, 2020 at 08:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75195064/photo-75195064.jpg)
श्रीलंका ने दिया आईपीएल आयोजित करने का प्रस्ताव April 16, 2020 at 08:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75195521/photo-75195521.jpg)