Sunday, May 9, 2021
रज्जाक को उम्मीद, जल्द ही यह करिश्मा कर दिखाएगा पाकिस्तान May 08, 2021 at 10:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82495517/photo-82495517.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि पाकिस्तानी टीम जल्द ही तीनों प्रारूपों में चोटी की दो टीमों में शामिल होगी। रज्जाक पाकिस्तानी टीम के हालिया प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग- खेल के तीनों हिस्सों में पाकिस्तानी टीम ने काफी सुधार किया है। पाकिस्तानी टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका को वनडेऔर टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मात दी। अब्दुल रज्जाक ने माना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और आने वाले कुछ वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट के पावर हाऊस के तौर पर सामने आ सकता है। रज्जाक ने पाक पैशन से कहा, 'हमें सिर्फ साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों को देखना है जो हमारी ही तरह रिबिल्डिंग के दौर से गुजर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे साउथ अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन कितना खराब रहा है, अच्छी बात है कि पाकिस्तान का प्रदर्शन वैसा नहीं है। हमारी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में काफी सुधार देखा गया है।' पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे लिए तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंचने का वही तरीका है जो ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल पहले अपनाया था। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से चीजें जा रही हैं उस हिसाब से लग रहा है पाकिस्तान जल्द ही पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगा।'
आउट स्विंगर की उम्मीद कर रहे बल्लेबाज को आर्चर ने केले की तरह गेंद फेंककर किया आउट May 08, 2021 at 09:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82494898/photo-82494898.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट की वजह से निलंबित आईपीएल 2021 में नहीं खेल सके। आर्चर इस साल अब तक चोट की वजह से अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे हैं। इस पेसर ने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। हालांकि वह 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। हाथ की सर्जरी के बाद 26 वर्षीय आर्चर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। जोफ्रा ने इसके लिए काउंटी चैंपियनशिप का सहारा लिया है। वह सर्जरी के बाद सर्रे सेकेंड इलेवन के खिलाफ ससेक्स सेकेंड इलेवन की ओर से खेल रहे हैं। दाएं हाथ के इस पेसर की काउंटी (County Championship) में वापसी शानदार रही है। आर्चर ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए। आर्चर () ने पहला विकेट 'बनाना इंनस्विंगर' के जरिए चटकाया। आर्चर के इस केले की शेप में गेंद पर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन एनएमजे रेइफर (NMJ Reifer) गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। रेइफर आउट स्विंगर की उम्मीद कर रहे थे। आर्चर के इस वीडियो को ससेक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ससेक्स ने इसका कैप्शन लिखा, 'कोई खराब गेंद नहीं! सर्रे सेकेंड इलेवन के खिलाफ जोफ्रा आर्चर का दो विकेट, जिसमें एक ये भी शामिल था।' ये होती है बनाना स्विंग गेंदबाजी बनाना स्विंग गेंदबाजी एक तरह की यॉर्कर गेंद होती है। यह बनाना के शेप में स्विंग करती है। गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही 'सी' का शेप लेती है। आर्चर के दूसरा शिकार बने जेम्स टेलर आर्चर ने पहली पारी में जो दो विकेट हासिल किए उसमें दूसरा शिकार जेम्स टेलर हुए। टेलर को उन्होंने स्थानापन्न फील्डर हेंडरसन के हाथों कैच कराया। आर्चर का ये वीडियो आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है।
उम्मीदों का दबाव पड़ रहा है भारी, सुनील गावसकर ने दी शुभमन गिल को खास सलाह May 08, 2021 at 08:45PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82494413/photo-82494413.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में शानदार टेस्ट डेब्यू करने के बाद से काफी उम्मीदें जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यही उम्मीदें उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही हैं। शुभमन गिल उन तमाम युवाओं में से थे जिन्हें भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आजमाया। तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 51.80 के औसत से 291 रन बनाए थे। इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल थीं। उन्होंने गाबा में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी। हालांकि, शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। 21 वर्षीय गिल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 119 रन ही बना पाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 19.83 का ही रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन का रहा। शुभमन गिल के संघर्ष पर बात करते हुए गावसकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस से कहा कि इस युवा बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी के बाद गिल के लिए काफी कुछ बदल गया है और उसे इस हिसाब से बदलना होगा। गावसकर ने कहा: 'शुभमन गिल के बारे में मुझे ऐसा लगता है कि अचानक उम्मीदों का दबाव उन पर हावी होता जा रहा है। इससे पहले, यह सब अलग था। वह सिर्फ एक युवा उभरते हुए सितारे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद, उनसे उम्मीद की जाती है कि वह रन बनाएंगे। शायद उम्मीदों का यही दबाव उन पर हावी हो रहा है।' गावसकर ने गिल को इस दबाव से निकलने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा, 'उन्हें सिर्फ आराम करने की जरूरत थी। वह सिर्फ 21 साल के हैं। वह असफल होंगे और उन्हें उससे सीखने की जरूरत होगी। उन्हें उम्मीदों के दबाव से हटकर खुलकर खेलना होगा। अगर वह अपना नैर्सिगक खेल दिखाएंगे तो रन जरूर बनेंगे। उम्मीदों के दबाव में वह अक्रॉस खेल रहे हैं और हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश करने लगे हैं। और यही उनके आउट होने की बड़ी वजह है।'
इंग्लैंड दौरे से पहले पत्नी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे पेसर जसप्रीत बुमराह May 08, 2021 at 08:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82494316/photo-82494316.jpg)
नई दिल्ली भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे पर (Jasprit Bumrah) अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल 2021 स्थगित (IPL 2021 Suspended) होने के बाद लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी अपने अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चार अगस्त से शुरू होगी। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले (Sanjana Ganesan) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में संजना पति बुमराह के कंधें पर सिर रखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। दोनों पति पत्नी इस समय घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इससे पहले बुमराह आईपीएल में तो संजना स्पोर्ट्स एंकरिंग में व्यस्त थीं। दोनों ने इस साल 15 मार्च को गोवा में एक निजी समारोह में शादी की थी। संजना ने हाल में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। बुमराह ने इस खास मौके पर जो फोटो शेयर की थी उसमें उनकी पत्नी संजना इस तेज गेंदबाज के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही थीं। बुमराह ने इस फोटो का कैप्शन लिखा था, ' हर दिन मेरा दिल चुराने वाली को हैप्पी बर्थडे। आप मेरी हो...आई लव यू...। इसके साथ ही पेसर बुमराह ने हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया था। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी 25 मई तक अपने घर पर रह पाएंगे। इसके बाद वह बायो बबल में प्रवेश कर जाएंगे। इसका मतलब है कि वे क्वारंटीन हो जाएंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)