![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78546937/photo-78546937.jpg)
Wednesday, October 7, 2020
IPL 2020: राहुल त्रिपाठी को मिला मैन ऑफ द मैच, शाहरुख ने बोला फिल्मी डायलॉग October 07, 2020 at 06:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78546937/photo-78546937.jpg)
केकेआर के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी के लिए शाहरुख खान बोले- नाम तो सुना था,काम उससे भी कमाल है; हर्ष भाेगले ने कहा शानदार पारी October 07, 2020 at 06:09PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/08/rahul-tripathi_1602130088.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता। केकेआर की जीत में सबसे अहम रोल ओपनर राहुल त्रिपाठी का रहा। उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया। त्रिपाठी ने 51 गेंद पर 81 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
केकेआर के जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम और राहुल त्रिपाठी की इनिंग की तारीफ की। खान ने कहा- रन थोड़ा कम था, लेकिन बॉलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी का नाम तो सुना था, काम उससे भी कमाल है।
वहीं केकेआर ने राहुल त्रिपाठी की इनिंग के बाद ट्विट किया जिस फिल्म में राहुल हो वह सुपरहिट हाेती है।
##त्रिपाठी की पारी की तारीफ कमेंटेटर हर्ष भाेगले ने भी की। भोगले ने कहा- शानदार पारी थी। पुरस्कारों की झड़ी लगा दी।
##राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में पांच अर्धशतक
त्रिपाठी ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ बुधवार को अपने करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। सभी अर्धशतक उन्होंने ओपनिंग करने दौरान के ही बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 मैच खेले हैं। 28.23 की औसत से 875 रन है। त्रिपाठी ने 20 मैचों में ओपनिंग की है और 5 अर्धशतक लगाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।
सीएसके की टीम 157 रन ही बना सकी
केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।कोलकाता की ओर से शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर मैच का रूख पलट दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/08/rahul-tripathi_1602130088.jpg)
IPL 2020 Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, किसका पलड़ा भारी, क्या होगी संभावित एकादश October 07, 2020 at 05:24PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78545949/photo-78545949.jpg)
KKR vs CSK: धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया October 07, 2020 at 04:18PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78545338/photo-78545338.jpg)
प्लेयर्स प्रतिनिधि पर आरसीए-आईसीए में बढ़ने लगा तनाव October 07, 2020 at 02:14PM
राजस्थान क्रिकेट संघ में प्लेयर्स प्रतिनिधि को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। शुरू में आरसीए ने विनोद माथुर और गंगोत्री चौहान को प्लेयर्स प्रतिनिधि बनाया था। लेकिन अब इन्हें भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। दूसरी तरफ इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीए) ने रोहित झालानी और सोनिया बिजावत को आरसीए में अपना प्लेयर्स प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। लेकिन आरसीए इन दोनों को कभी भी मीटिंग में नहीं बुलाता। इसको लेकर अब आरसीए और आईसीए में तनातनी बढ़ गई है। कानून के मुताबिक आरसीए की कोई भी मीटिंग प्लेयर्स प्रतिनिधि के बिना वैध नहीं है।
जस्टिस झाला बोले- 13 को दूंगा मेल का जवाब
इस संबंध में आईसीए के सचिव हितेश मजूमदार ने कुछ समय पहले आरसीए के एथिक्स ऑफीसर जस्टिस आरसीएस झाला को एक मेल भी भेजा था। जिसका जवाब आज तक नहीं मिला है। इस बारे में हमने जब जस्टिस झाला से पूछा तो उन्होंने कहा, हां, मेल आया था। अभी जवाब नहीं दिया है। क्या आरसीए से इस बारे में कोई चर्चा हुई, पूछने पर उन्होंने कहा, नहीं कोई चर्चा नहीं हुई, 13 अक्टूबर को मीटिंग है उसके बाद जवाब दूंगा।
आईसीए सचिव मजूमदार से जब फोन पर बात की तो उन्होंने कहा, अभी मैं सिर्फ इतना कह सकता हू कि आरसीए में हमारे प्रतिनिधि रोहित झालानी और सोनिया बिजावत हैं। इस संबंध में हमने आरसीए को भी कई मेल किए हैं और जस्टिस झाला को भी मेल किया। आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समय आरसीए में कोई भी प्लेयर्स प्रतिनिधि नहीं है।
कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के कारण हमने विनोद माथुर और गंगोत्री चौहान को भी मीटिंग में बुलाना बंद कर दिया था। विनोद माथुर एकेडमी से जुड़े हैं। गंगोत्री सेलेक्टर हैं। इसी तरह से रोहित झालानी भी एकेडमी रन करते हैं। इसकी जानकारी हम आईसीए को भी दे चुके हैं।
एक सुझाव यह भी आईसीए के प्रतिनिधि की देखरेख में हों चुनाव
आरसीए के उपाध्यक्ष अमीन पठान की ओर से एक सुझाव आया। उन्होंने कहा, आईसीए किसी क्रिकेट संघ में अपनी मर्जी से प्लेयर्स प्रतिनिधि कैसे नियुक्त कर सकती है। इससे बेहतर तो यह है कि आरसीए में क्रिकेटर्स प्रतिनिधि चुनने के लिए चुनाव हों या सर्वसम्मति से नियुक्त हों। बेहतर है कि आईसीए का प्रतिनिधि आए, आरसीए का प्रतिनिधि भी हो और उनके सामने ही रणजी खेले पूर्व प्लेयर्स आपसी सहमति या चुनाव के माध्यम से आरसीए में अपना प्रतिनिधि चुनें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL: कोलकाता vs चेन्नै @ अबु धाबी, LIVE स्कोर-अपडेट्स October 07, 2020 at 03:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78536401/photo-78536401.jpg)
IPL 2020: कोलकाता बनाम चेन्नै @अबु धाबी, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 07, 2020 at 03:21AM
पिता अरुण जेटली की राह पर रोहन, DDCA अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन October 07, 2020 at 03:58AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78537292/photo-78537292.jpg)
नाइट राइडर्स की बैटिंग ऑर्डर में बदलाव संभव; ओपनिंग में नरेन की जगह राहुल और मोर्गन नंबर-3 पर उतर सकते हैं October 07, 2020 at 03:02AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/kartik1_1602073626.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/07/gfx-2-long-vertical-7_1602073570.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है। सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इयोन मोर्गन भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं, सीएसके अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है।
वहीं, चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। इसमें कोलकाता सिर्फ 2 बार ही चेन्नई को हरा पाई है। 12वें सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए थे। दोनों में चेन्नई ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
कार्तिक और रसेल का फॉर्म में आना जरूरी
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। कार्तिक ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। वहीं, रसेल ने भी 4 मैचों में 48 रन का योगदान दिया है और 4 विकेट लिए हैं। टीम के ओपनर सुनील नरेन भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
पिछले मैच में चेन्नई ने दिखाया दम
सीजन का ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने लगातार 3 मैच हारे। उसके बाद पिछले मैच में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जबर्दस्त पारी खेली। ऐसे में चेन्नई इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/07/gfx-1-6_1602073786.jpg)
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।
आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/kartik1_1602073626.jpg)
'खान साब द ग्रेट'.. जहीर को बर्थडे पर यूं किया दिग्गजों ने विश October 07, 2020 at 02:44AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078535852/photo-78535852.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान आज यानी 7 अक्टूबर 2020 को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर विश किया।
![पूर्व पेसर जहीर खान का बर्थडे: दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर किया विश पूर्व पेसर जहीर खान का बर्थडे: दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर किया विश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78535852,width-255,resizemode-4/78535852.jpg)
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को उनके 42वें बर्थडे पर विराट कोहली, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन समेत क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Many happy returns of the day fella <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a>. Wishing you a year filled with happiness and success. Enjoy the day. ☺️</p>— Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1313714352843751424?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday brother <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> khush raho tandrust raho.. khan sab the great 🤗🤗 love always <a href="https://t.co/WfqFXjLzQy">pic.twitter.com/WfqFXjLzQy</a></p>— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1313787756695318529?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">To my brother from another mother - who grows lazier with every birthday! Just remember, I've got your back in your old age too 😜 Wishing you another year of lounging on the sofa 😂 lots of love and best wishes! Happy birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> <a href="https://t.co/x2fwYoeO1w">pic.twitter.com/x2fwYoeO1w</a></p>— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1313701793101045762?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🔶309 international games, 610 wickets<br />🔶2011 World Cup-winner<br /><br />Wishing <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> – one of the finest left-arm pacers – a very happy birthday. 👏🎂<br /><br />Let’s revisit his match-winning 5⃣-wicket haul to celebrate his special day. 📽️👇</p>— BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1313690513501954048?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🏅 Second-most successful India pace bowler in Tests ➞ 311<br />☝️ Fourth-highest wicket-taker for India in ODIs ➞ 269<br />⭐ Highest wicket-taker for India at the 2003 CWC ➞ 18<br />🏆 2011 CWC winner<br />🔁 A reverse swing specialist<br /><br />Happy birthday to <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> 🎉 <a href="https://twitter.com/hashtag/BowlersMonth?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BowlersMonth</a> <a href="https://t.co/PWQLsNaOLi">pic.twitter.com/PWQLsNaOLi</a></p>— ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1313700583371616256?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday Zak pa 🎂 <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> <br /><br />May god bless you with happiness, good health and wealth 🙏 <a href="https://t.co/d7caMyf9Op">pic.twitter.com/d7caMyf9Op</a></p>— Ishant Sharma (@ImIshant) <a href="https://twitter.com/ImIshant/status/1313734633264119808?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> bhai, may you have a good day and beyond. 🎂🎂</p>— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) <a href="https://twitter.com/ashwinravi99/status/1313760228496859136?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday <a href="https://twitter.com/ImZaheer?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImZaheer</a> wishing you good health and happiness today and always 😊🎂</p>— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) <a href="https://twitter.com/ajinkyarahane88/status/1313782346852728832?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
ऐसा है जहीर का करियर![ऐसा है जहीर का करियर ऐसा है जहीर का करियर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78535862,width-255,resizemode-4/78535862.jpg)
जहीर खान ने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 311, वनडे में 282 और टी20 इंटरनैशनल में 17 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में 3 अर्धशतक भी जड़े।
73 वर्ष में भी यह नहीं सीख पाए ऑस्ट्रेलियाई, फिर भड़के सुनील गावसकर October 07, 2020 at 01:27AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78533996/photo-78533996.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने की पॉन्टिंग युग के रेकॉर्ड की बराबरी October 07, 2020 at 01:50AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78534690/photo-78534690.jpg)
बबीता फोगाट ने छोड़ी सरकारी नौकरी, बिहार चुनाव से जुड़ा है फैसला October 07, 2020 at 01:10AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78533888/photo-78533888.jpg)
ओलिंपिक क्वालिफाइ कर चुके बॉक्सर लेंगे यूरोप में ट्रेनिंग, मेरीकॉम नहीं जाएंगी October 07, 2020 at 01:56AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78534929/photo-78534929.jpg)
किसके कहने पर IPL में खेलने UAE पहुंचे स्टोक्स? खुद बताया October 07, 2020 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78533096/photo-78533096.jpg)
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी हार, जोस बटलर ने बताई वजह October 07, 2020 at 12:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78532377/photo-78532377.jpg)
राहुल को भारतीय टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए : लारा October 06, 2020 at 11:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78531538/photo-78531538.jpg)
IPL 2020: आईपीएल के पहले अमेरिकी खिलाड़ी अली खान चोटिल, टूर्नमेंट से बाहर October 06, 2020 at 10:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78530826/photo-78530826.jpg)
KKR vs CSK Head to Head: चेन्नै सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में कौन भारी और संभावित एकादश October 06, 2020 at 09:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78529439/photo-78529439.jpg)
राफेल नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में, श्वार्ट्जमैन ने थामा थीम का अभियान October 06, 2020 at 10:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78531119/photo-78531119.jpg)
ब्रायन लारा ने कहा- धोनी का सबसे सही विकल्प ऋषभ पंत, लोकेश राहुल शानदार बैट्समैन- वे विकेटकीपिंग पर फोकस न करें October 06, 2020 at 09:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/7_1602054456.jpg)
विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने टीम इंडिया में धोनी के विकल्पों पर राय दी। लारा के मुताबिक- धोनी का स्थान लेने के लिए ऋषभ पंत सबसे सही विकल्प हैं। लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। जहां तक संजू सैमसन का सवाल है तो उन्हें अच्छे विकेट्स पर बल्लेबाजी करने का हुनर सीखना होगा।
लारा ने 131 टेस्ट में 11 हजार 953 रन बनाए हैं। 400 नॉटआउट उनका बेस्ट स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में लारा के नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं।
पंत सबसे आगे
एक टीवी शो में हिस्सा लेते हुए लारा ने धोनी और उनकी जगह ले सकते वाले संभावित खिलाड़ियों पर चर्चा की। कहा- पंत आईपीएल में दिल्ली की तरफ से अच्छा खेल रहे हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज में उनकी जगह लोकेश राहुल खेले थे। पंत अब जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने लगे हैं। वे सीख गए हैं कि इनिंग कैसे बनाई जाती है। मेरे हिसाब से अगर कोई धोनी की जगह ले सकता है तो उसमें पंत सबसे आगे हैं।
बैटिंग को लेकर परेशान न हों राहुल
लारा ने लोकेश राहुल को बेहतरीन बल्लेबाज बताया। कहा- इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि राहुल बहुत गजब के बल्लेबाज हैं। लेकिन, मुझे लगता है क उन्हें विकेटकीपिंग को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। आईपीएल में भी वो विकेटकीपिंग कर रहे हैं। उन्हें बैटिंग पर ही फोकस करना चाहिए।
संजू को सीखने की जरूरत
संजू सैमसन के बारे में पूछे गए एक सवाल पर लारा ने कहा- संजू को अच्छे विकेट पर बल्लेबाजी करने के कुछ और गुर सीखने चाहिए। ये देखकर हैरानी होती है कि आईपीएल में वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर रहे। जबकि, उनका मुख्य काम ही विकेटकीपिंग है।
अब तक कैसा प्रदर्शन
पंत ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 5 मैच खेले। 42.75 के औसत से 171 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने इतने ही मैचों में 302 और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने 171 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/7_1602054456.jpg)