मस्कट: भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां चीन को 2-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।सोमवार को प्रो लीग में अपने पदार्पण मुकाबले में चीन को 7-1 से हराने के बाद मंगलवार को भारत ने इसी टीम को सुल्तान काबूस परिसर में 2-1 से हराया। भारतीय टीम सोमवार को हुए मैच की तरह इस मुकाबले में अधिक गोल तो नहीं कर सकी लेकिन टीम ने दिखाया कि वे बिना धैर्य खोए आक्रामक हॉकी खेलने में सक्षम हैं। चीन की टीम में अनुभव की कमीचीन की टीम को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके अलावा पहले हाफ में चीन की टीम गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में नहीं रख सकी, उसके पास सटीक नहीं थे और डिफेंस भी कमजोर नजर आया। दूसरी तरफ भारत ने मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक खेल दिखाया। भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर दबाव डाला जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। चीन ने करी बराबरीचीन की टीम भाग्यशाली रही कि पहले क्वार्टर के बाद अधिक अंतर से नहीं पिछड़ रही थी। भारत ने कई मौके बनाए लेकिन यह तो उसके खिलाड़ियों के निशाने गोल से दूर रहे या फिर वे चीन की गोलकीपर वू सुरोंग को छकाने में नाकाम रहे। दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की और डिफेंस में बेहतर खेल दिया। भारत को चीन के आक्रमण को विफल करने में परेशानी हो रही थी। भारतीय डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर वैंग शुमिन ने गोलकीपर सविता को पछाड़कर चीन को 1-1 से बराबरी दिलाई। भारत को इसके बाद कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रही। अंतिम क्वार्टर में भारत ने तेज किए हमलेअंतिम क्वार्टर में भारत ने हमले तेज किए। मोनिका ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली। भारत को तुरंत ही इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन दीप ग्रेस एक्का इसे गोल में नहीं बदल सकी। गुरजीत ने हालांकि एक और पेनल्टी कॉर्नर पर चीन की गोलकीपर वु सुरोंग को पछाड़कर भारत को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। भारत के मुख्य कोच यानेक शोपमैन हालांकि निराश होंगे कि 33 बार चीन के सर्कल में प्रवेश करने के बावजूद भारतीय टीम गोल की तरफ सिर्फ छह शॉट लगा पाई।
Tuesday, February 1, 2022
24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी, पहले ही मुकाबले में भिड़ेंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें February 01, 2022 at 03:04AM
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा। इन खेलों में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। जिसमें 8 महिला टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट पहला खेल है, जिसने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के अपने सभी प्रतिभागियों का ऐलान कर दिया है। 29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के मैच के साथ खेलों में क्रिकेट के इवेंट की शुरुआत होगी। कांस्य और स्वर्ण पदक के मुकाबले 7 अगस्त को होंगे। आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि श्रीलंका महिला टीम इवेंट में हिस्सा लेनी वाली आठवीं टीम होगी। ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान ने पहली ही क्वालीफाई कर लिया था। राष्ट्रमंडल खेलों में लीग सह नॉकआउट फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे। 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका है। यह सिर्फ दूसरा मौका होगा, जब राष्ट्रमंडल खेलों क्रिकेट के मुकाबले होंगे। 1998 में मलेशिया के कुआलालंपुर में शॉन पोलक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली टीमों की पहचान को अंतिम रूप देना अच्छा है। हमारे पास स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें होंगी और मुझे यकीन है कि हमें एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।' इस मौके पर सीजीएफ के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने कहा, 'क्रिकेट राष्ट्रमंडल का पर्यायवाची खेल है। 1998 में कुआलालंपुर में पुरुषों की 50 ओवर की प्रतियोगिता के बाद पहली बार खेलों में इसे वापस आने से हम बहुत उत्साहित हैं। महिला टी20 क्रिकेट की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण और दुनिया भर में महिलाओं के खेल का एक अद्भुत प्रदर्शन होगा।' 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 4,500 एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
India vs West Indies: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच बिना दर्शकों खेले जाएंगे मैच February 01, 2022 at 01:24AM
अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी। इस बारे में गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने मंगलवार को पुष्टि की। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा, क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा, जिससे वह दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी।’ भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेलेगा और उसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 75 प्रतिशत भीड़ की उपस्थिति की अनुमति दी है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा के साथ-साथ दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस करने की अनुमति देने के लिए माननीय सीएम ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं।’
Subscribe to:
Posts (Atom)