![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84572361/photo-84572361.jpg)
तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक विलेज के बेड काफी मजबूत हैं। आयोजकों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ये बेड सेक्स के लिए मजबूत नहीं हैं। आयरिश जिमनास्ट रिस मैकलेगन (Rhys McClenghan) ने पलंग के ऊपर छलांग लगाकर इस बात को साबित किया। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर में दावा किया गया था कि पलंग जानबूझकर कमजोर बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। मैकलेगन ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में कहा, 'ये पलंग एंटी-सेक्स कहे जा रहे थे। यह कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं। हां, ये खास तरह के मूवमेंट रोकने के लिए हैं। यह फेक, फेक न्यूज है।' ओलिंपिक के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट ने भी इस झूठी खबर से पर्दा हटाने के लिए मैकलेगन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पलंग टिकाऊ और मजबूत हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट एक ट्वीट पर आधारित थी। यह ट्वीट अमेरिका के लंबी दूरी के धावक पॉल केलिमो ने किया था। उन्होंने लिखा था कार्डबोर्ड के पलंग इसलिए बनाए गए हैं ताकि ऐथलीट्स के बीच अंततरंग संबंध रोके जा सकें। उन्होंने लिखा था, 'पलंग सिर्फ एक व्यक्ति का भार झेल सकते हैं ताकि खेल से इतर गतिविधियों को टाला जा सके।' यह पहली बार नहीं है जब सिर्फ एक व्यक्ति के वजन को झेलने वाले पलंग चर्चा में हैं। जनवरी में निर्माता एयरवीव ने कहा था कि उनका पलंग 200 किलो तक का वजन झेल सकता है, बशर्ते उस पर सिर्फ दो व्यक्ति हों।