Thursday, March 4, 2021
NZ vs AUS LIVE: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 लाइव March 04, 2021 at 08:07PM
NZ vs AUS LIVE: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 लाइव
एक चोट ने खत्म कर दिया था इब्राहिम मका का करियर, भारत के लिए खेल पाए केवल 2 ही टेस्ट March 04, 2021 at 08:25PM
नई दिल्लीचोट और खराब फिटनेस के कारण कई खिलाड़ियों के करियर जल्दी समाप्त हो गए। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे इब्राहिम सुलेमान मका (Ebrahim Maka) जिनका इंटरनैशनल करियर एक चोट के चलते ही खत्म हो गया। का आज यानी 5 मार्च को जन्मदिन है। साल 1922 में दमन में जन्मे इब्राहिम मका विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने भारत के लिए दो ही टेस्ट मैच खेले। यह उनकी बदकिस्मती ही रही कि करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में उन्हें ऐसी चोट लगी कि वह फिर कभी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए। पहले दमन पुर्तगाल का हिस्सा था, ऐसे में मका पुर्तगाली अधिकार वाले क्षेत्र से खेलने वाले पहले क्रिकेटर थे। देखें, इब्राहिम मका के पिता कार्गो शिप में कैप्टन थे लेकिन 10 लोगों के बडे़ परिवार में मुश्किल से गुजारा होता था। उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ मद्रास (अब चेन्नै) में 1952-53 में खेला, जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पविलियन भेजने में भूमिका निभाई। उन्होंने दो कैच लपके और एक स्टंप आउट किया। साल 1953 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर इब्राहिम रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ गए। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए उस मैच में मका 2 ही रन बना सके कि उनके कंधे पर गेंद लग गई। विंडीज पेसर एफएम किंग की लहराती गेंद उनके बाएं हाथ पर लगी और दो हड्डियां टूट गईं। वह मैच में आगे नहीं खेल सके और विजय मांजरेकर ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद वह फिर कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए। इब्राहिम मका घरेलू क्रिकेट में गुजरात और मुंबई टीम से खेले। उन्होंने 34 फर्स्ट क्लास मैचों में 607 रन भी बनाए। उनका फर्स्ट क्लास करियर करीब दो दशक तक चला। साल 1994 में 7 सितंबर को उनका निधन हो गया था।
देखें: बेन स्टोक्स की शानदार गेंद पर कैसे आउट हुए विराट कोहली, खाता भी नहीं खोल पाए March 04, 2021 at 07:44PM
अहमदाबाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए। सीरीज में दूसरी बार वह शून्य पर आउट हुए। कोहली इस पारी में बेन स्टोक्स की शानदार गेंद का शिकार बने। कोहली के आउट होते ही मैदान पर शांति छा गई। स्टोक्स की यह गेंद गुड लेंथ पर पिच हुई थी। ऑफ स्टंप के हल्के से बाहर की लाइन पर पिच हुई थी। कोहली गेंद को खेलने के लिए गए। जब तक उन्हें अहसास होता कि गेंद काफी ऊंची उठ रही है तब तक काफी देर हो चुकी थी। कोहली जब तक गेंद की लाइन से हट पाते तब तक वह उनके दस्तानों को छू चुकी थी। विकेट के पीछे बेन फोक्स ने गेंद को दस्तानों में लेने में कोई गलती नहीं की। करियर में दूसरी बार हुआ ऐसा विराट कोहली के करियर में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब वह किसी टेस्ट सीरीज में दो बार जीरो पर आउट हुए हों। इस सीरीज में उन्हें मोईन अली और बेन स्टोक्स ने आउट किया वहीं इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट लिया था। इंग्लैंड सस्ते में हुआ था आउट इससे पहले भारत ने मैच के पहले दिन इंगलैंड को उसकी पहली पारी में 205 रन पर समेट दिया था। भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। मोहम्मद सिराज के हाथ दो कामयाबी आईं।
भारत vs इंग्लैंड : चौथा टेस्ट @ अहमदाबाद, मैच के LIVE अपडेट्स March 04, 2021 at 05:15PM
अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (4/68) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमेट दी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बनाए। स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में बचाना होगा। टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ या टाई भी करा देता है तो भी वह 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेम्स एंडरसन ने भारतीय पारी की तीसरी गेंद पर ही शुभमन गिल को आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। शुभमन तीन गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (55) के अर्धशतक और डैन लॉरेंस (46) का खास योगदान रहा। स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि लॉरेंस ने 74 गेंदों पर 8 चौके लगाए। ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर जो हीरोइन के साथ होटल में पकड़ा गया, बालकनी से कूदा और करियर खत्म March 04, 2021 at 05:42PM
नई दिल्ली आज पाकिस्तान की ओर से पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज नजर मोहम्मद का जन्मदिन है। 5 मार्च 1921 को उनका जन्म अविभाजित पंजाब के लाहौर शहर में हुआ। उनका करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उससे जुड़े किस्से काफी रोचक हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान में क्रिकेट खेलकर की। बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए। 1952 में पाकिस्तान को जब टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिला तो टीम ने भारत का दौरा किया। 1952-53 के उस दौरे में नजर टीम के साथ आए। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद नजर मोहम्मद ने ही खेली थी। पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 27 और दूसरी में सात रन बनाए थे। सीरीज का अगला मैच लखनऊ में था। भारतीय टीम सिर्फ 106 रन बनाकर आउट हो गई थी। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से नजर ने सेंचुरी लगाई। उन्होंने नाबाद 124 रन बनाए। वह विकेट पर टिके रहे और 515 मिनट तक बल्लेबाजी की। यह टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक था। पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम 182 पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने मैच पारी और 43 रन से जीता। इस मैच में कोई अन्य बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। इस तरह नजर मोहम्मद पांचों दिन मैदान पर रहने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए। नजर मोहम्मद का करियर अभी रवानगी पकड़ना शुरू ही हुआ था। उन्होंने कुल पांच टेस्ट मैच खेले थे और सभी भारत के खिलाफ। अपने करियर में उन्होंने 39.57 के औसत से 277 रन बनाए थे। एक शथक और एक अर्धशतक के साथ। पाकिस्तान में वह काफी चर्चा पा रहे थे। लेकिन इस बीच उनके हाथ टूटने की खबर आई। चोट लगना आम बात नहीं थी लेकिन उसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प कही जाती है। कहा जाता है कि उस दौर की मशहूर सिंगर और ऐक्टर नूरजहां और नजर के बीच अफेयर था। नूरजहां बड़ा नाम थीं और विवाहित थीं। कहते हैं कि भारत से लौटकर नजर नूर से मिलने गए थे। दोनों होटल के एक कमरे में थे इस बात की खबर नूरजहां के पति शौकत हुसैन रिजवी को लग गई। वह वहां पहुंच गए। कहते हैं उनके हाथ में पिस्तौल थी। रिजवी को देखकर नजर कमरे की खिड़की से नीचे कूद गए जिससे उनकी बाजू टूट गई। उन्होंने एक पहलवान से अपना हाथ बैठवाया लेकिन वह गलत जुड़ गया और नतीजतन नजर मोहम्मद को वक्त से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाना पड़ा। बाद में नजर पाकिस्तानी टीम के कोच और सिलेक्टर रहे। कॉमेंट्री में भी उन्होंने खूब चर्चा बटोरी। उनके बेटे मुदस्सर भी पाकिस्तान की नैशनल टीम के लिए खेले।
बदले माइकल वॉन के सुर, पिच से ध्यान हटाकर की टीम इंडिया की तारीफ March 04, 2021 at 04:53PM
नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आखिरकार भारतीय टीम की तारीफ की है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज में वॉन (Vaughan) पिचों () की कड़ी आलोचना करते रहे हैं। हालांकि अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के प्रदर्शन से नाराज वॉन ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ की है। भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने पस्त हो गए। अपने ट्विटर अकाउंट पर वॉन ने माना कि इन परिस्थितियों में भारत बेहतर टीम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पिच ने बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं किया वॉन ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम ने आज गेंद से साबित किया कि क्यों इन परिस्थितियों में वह इतनी अच्छी है। पिच ने शुरुआत के 60 ओवरों में कुछ खास नहीं किया और भारत ने इंग्लैंड को पूरी तरह पस्त कर दिया...!! हाई क्लास... इंग्लैंड ने बल्ले से बहुत-बहुत औसत प्रदर्शन किया।' भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए थे।
पिच की आलोचना करने वालों पर भड़के गावसकर, बोले विदेशी खिलाड़ियों को तवज्जो क्यों March 04, 2021 at 04:07PM
नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि भारत और इंग्लैंड () के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान पिच की आलोचना (Pitch Controversy) करना सही नहीं है। पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि पिच की आलोचना करने वाले विदेशी खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। गावसकर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ये पूर्व खिलाड़ी ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक उन्हें पब्लिसिटी मिलती रहेगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन () भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में पिच के सबसे बड़े आलोचकों में से रहे हैं। चौथे टेस्ट से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें पिच को लेकर मजाक किया गया था। वॉन को सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। गावसकर (Gavaskar) विदेशी खिलाड़ियों की इस तरह की आलोचना को कोई तवज्जो नहीं देना चाहते। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में कहा, 'चर्चा बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर होनी चाहिए। बल्लेबाज बोल्ड और LBW हुए हैं, ऐसे में आप इसे एक खराब पिच कैसे कह सकते हैं? हम विदेशी खिलाड़ियों को इतनी महत्ता क्यों दे रहे हैं? वे जो कह रहे हैं हम उन पर चर्चा क्यों कर रहे हैं?' संयोग की बात है कि अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए वॉन ने भी इस बार पिच को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। वॉन (Vaughan) ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को 'बहुत खराब' बताया। अपने टि्वटर हैंडल पर उन्होंने पोस्ट किया, 'भारत ने आज अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से दिखाया कि इन हालात में वह बहुत अच्छी टीम है। 60 ओवरों तक पिच पर ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को इस पर मात दी... हाई क्लास... इंग्लैंड ने बल्ले से बहुत औसत प्रदर्शन किया।'
सिंधु, श्रीकांत स्विस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में, सात्विक को दोहरी खुशी March 04, 2021 at 04:25PM
बासेल भारतीय स्टार शटलर , पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने दो अन्य भारतीयों के साथ गुरुवार को स्विस ओपन सुपर 300 () बैडमिंटन टूर्नमेंट के एकल क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु, श्रीकांत के अलावा अजय जयराम और पिछले चरण के उप विजेता बी साई प्रणीत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 300 टूर्नमेंट के अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया। वहीं, युवा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दोहरी खुशी मिली क्योंकि उन्होंने अपने जोड़ीदारों अश्विनी पोनप्पा और चिराग शेट्टी के साथ मिलकर मिश्रित युगल और पुरुष युगल दोनों स्पर्धाओं में क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को महिला एकल स्पर्धा में अमेरिका की इरिस वांग को 21-13, 21-14 से हराने में कुछ ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी जबकि पूर्व नंबर-1 श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-10, 14-21, 21-14 से मात दी। पढ़ें, जयराम ने तीसरे वरीय रासमस गेमके को 21-18, 17-21, 21-13 से पराजित किया। प्रणीत ने बाद में स्पेन के पाब्लो एबियन को 21-12, 21-17 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। जनवरी में थाइलैंड ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल तक पहुंची सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को मिश्रित युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18, 21-16 से शिकस्त दी। वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग की जोड़ी ने फिर इंडोनेशिया के प्रमुद्या कुसुमावर्दाना और येरेमिया एरिच योचे याकोब रैम्बितियन पर 21-17, 20-22, 21-17 की जीत से अंतिम-8 में प्रवेश किया। दूसरी वरीय सिंधु की भिड़ंत अब थाइलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगी जबकि चौथे वरीय श्रीकांत का सामना अब अंतिम-8 में थाइलैंड के छठे वरीय कांटाफोन वांगचारोएन से होगा। जयराम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आठवें वरीय थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण से भिड़ेंगे और प्रणीत का सामना मलेशिया के दूसरे वरीय ली जि जिया से होगा। सात्विक और अश्विनी की जोड़ी का सामना मलेशिया के टान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की पांचवीं वरीय जोड़ी तथा जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन और किलासु ओस्टरमेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। पढ़ें, इस बीच सौरभ वर्मा पुरुष एकल वर्ग में थाइलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से 17-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को महिला युगल के दूसरे दौर में डेनमार्क के अमाली मागेलुंड और फ्रेजा रावन से 11-21, 15-21 से शिकस्त मिली। इससे पहले ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाइलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गईं। दो बार की पूर्व चैंपियन साइना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-17, 21-23 से शिकस्त झेलनी पड़ी। साइना के पति और साथी शटलर पी कश्यप को भी स्पेन के पाब्लो एबियन से 15-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल के पहले दौर में विक्टर स्वेंडसेन से 16-21, 12-21 से हार गए। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी को रूस के सातवें वरीय व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव से 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
शरत कमल प्री क्वॉर्टर में हारे, वर्ल्ड टेटे कंटेडर सीरीज में भारत का अभियान खत्म March 04, 2021 at 04:33PM
दोहावर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेडर सीरीज () में भारत का अभियान गुरुवार को अनुभवी (Sharath Kamal) के पुरुष एकल प्री क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे के दुनिया के सातवें नंबर के लिन युन जू से हारने से खत्म हो गया। दुनिया के 32वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को लिन से 6-11, 4-11, 8-11 से पराजय का सामना करना पड़ा। 38 साल के शरत कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के ब्रेक के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट खेल रहे थे। अपने से ऊंची रैंकिंग के लिन के खिलाफ अंत में अच्छी चुनौती पेश करने के बाद वह लय हासिल नहीं कर सके। इससे पहले मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला भी महिला एकल वर्ग में अपने अंतिम क्वॉलिफाइंग राउंड के मैच गंवा बैठीं। मनिका को गाना गापोनोवा से 5-11, 6-11, 14-12, 5-11 से जबकि श्रीजा को रूस की मारिया ताइलकोवा से 9-11, 11-5, 11-6, 6-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा।
रायपुर में क्रिकेट का रोमांच:इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला आज, स्टेडियम में गूंजेगा सचिन...सचिन, पानी की बोतल ले जाना बैन March 04, 2021 at 03:11PM
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन,21 मार्च तक खेले जाएंगे मैच, 6 देशों के मशहूर खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में
Final Test: पहले दिन गिरे 11 विकेट, लेकिन बल्लेबाजों के लिए ये बड़ी खुशखबरी March 04, 2021 at 02:30AM
अहमदाबादभारत और इंग्लैंड के बीच यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पिच पिछले दो टेस्टों के मुकाबले बेहतर दिखी और उम्मीद की जा रही है कि यह टेस्ट लंबा चलेगा। मैच के पहले दिन गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। चौथा टेस्ट लाल मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बाद पिच को लेकर काफी बहस हुई थी और इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने मेहमान टीम की हार के बाद पिच की आलोचना करते हुए इस पर सवाल खड़े किए थे। भारत और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ियों ने हालांकि पिच पर सवाल नहीं खड़े किए थे। एक अधिकारी ने कहा- पिच में घास है। मुझे नहीं लगता इसमें खेलना अच्छा नहीं होगा। पिच पर ज्यादा दरारें नहीं थी। शुरुआत में बिल्कुल भी दरारें नहीं थी। टी ब्रेक के बाद थोड़ी धूल उड़ रही थी लेकिन यह इतना बुरा नहीं है। हालांकि पिच स्पिनरों की मददगार है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों के लिए इसमें बल्लेबाजी करना कठिन होगा। बेहतर पिच के बावजूद पहले दिन स्पिनरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 68 रन देकर चार विकेट लिए। पहले दिन के पहले सत्र में स्पिनरों ने करीब 50 फीसदी ओवर तक गेंदबाजी की। पहले सत्र में 25 ओवर का खेल हुआ जिसमें 12 ओवर स्पिनरों ने डाले। भारत के तीन स्पिनर अक्षर, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की पहली पारी में 70.6 फीसदी गेंदबाजी की। इन तीनों ने मिलकर आठ विकेट चटकाए। जिसमें अक्षर के अलावा अश्विन ने तीन और सुंदर ने एक विकेट लिया। मोटेरा का नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 स्ट्रीप है जिसमें से छह लाल मिट्टी और पांच काली मिट्टी के हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हो गई जबकि भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और वह अभी 181 रन पीछे चल रहा है। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है या ड्रॉ कराती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
फाइनल टेस्ट: फिरकी पर फिर नाचे अंग्रेज, 205 पर ढेर, भारत को भी शुरुआती झटका March 04, 2021 at 01:41AM
अहमदाबादअक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर फिरकी का जाल बुनकर चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेट दिया लेकिन जवाब में भारत ने पहला विकेट जल्दी खो दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था। रोहित शर्मा आठ और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने शुभमन गिल का विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया जिन्हें जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया। उस समय भारत का खाता भी नहीं खुला था। इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बेन स्टोक्स (55) को छोड़कर कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। विकेट से टर्न और उछाल तो मिल रहा था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादातर विकेट अपनी गलतियों के चलते गंवाए। पिछले टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले स्थानीय सितारे अक्षर ने 68 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए बस ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। अक्षर ने सुबह इंग्लैंड को दो झटके दिए और मेहमान टीम लंच तक तीन विकेट 74 रन पर गंवा चुकी थी। छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया। इसके बाद जाक क्राउले (आठ) मिडआफ में सिराज को कैच देकर लौटे। जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया। पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। कप्तान विराट कोहली ने 20वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी। दोनों छोर से स्पिनरों ने दबाव बनाना जारी रखा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विकेट से टर्न और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन लगातार नहीं जिससे इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज शुरुआती झटकों से संभलते नजर आए। स्टोक्स ने 121 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन बनाए। उन्होंने अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को छक्के जड़े। सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। जॉनी बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने 48 रन की साझेदारी की। बेयरस्टॉ 67 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए। दोनों ने संयम और बेहतरीन फुटवर्क का इस्तेमाल करके दिखा दिया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन नहीं है। निचले क्रम के बल्लेबाजों में डैन लॉरेंस ने 46 रन बनाए लेकिन अक्षर को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूके और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया। ओली पोप (29), बेन फोक्स (1) और जैक लीच (7) तीनों अश्विन का शिकार हुए।
हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात March 04, 2021 at 12:55AM
नताशा ने पिछले साल जनवरी में हार्दिक के साथ सगाई और लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नताशा के साथ खुद की फोटो अपलोड करते हुए पत्नी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई बेबी। यह आपका बर्थडे है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आने अगस्त्य के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है। मैं खुशनसीब हूं।'
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Happy Birthday Natasa Stankovic) आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हार्दिक ने नताशा को बधाई दी है। पंड्या इस समय भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में हैं। उनकी अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी वहीं हैं।
नताशा ने पिछले साल जनवरी में हार्दिक के साथ सगाई और लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नताशा के साथ खुद की फोटो अपलोड करते हुए पत्नी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई बेबी। यह आपका बर्थडे है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आने अगस्त्य के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है। मैं खुशनसीब हूं।'
स्टोक्स ने गाली दी, मैंने विराट भाई को बताया और उन्होंने संभाल लिया: मोहम्मद सिराज March 04, 2021 at 01:59AM
अहमदाबाद मोहम्मद सिराज ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए। पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कप्तान विराट कोहली उन्हें क्या प्लान बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टोक्स ने उन्हें क्या कहा और कोहली ने उसे कैसे संभाला। सिराज ने कहा कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और गेंद बैट पर अच्छी तरह आ रही थी। उन्होंने कहा, 'विकेट बैटिंग के लिए अच्छा था इसलिए हमने संयम के साथ गेंदबाजी करने का फैसला किया।' भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ दो तेज गेंदबाजो- ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के साथ उतरी है। सिराज ने कहा, 'विराट भाई ने कहा कि हम सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं और हम उन्हें बदलते रहेंगे ताकि हमें पूरा आराम मिल सके।' विराट भाई ने मेरा छोर बदलकर उधर से गेंदबाजी करवाई जहां से ईशांत कर रहे थे। मुझे उधर से ज्यादा मूवमेंट मिली। मैं हर बार पूरी जान लगाता हूं सिराज ने कहा कि वह अपनी हर गेंद में पूरा अफर्ट देते हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया हो या या भारत, मैं जहां भी बोलिंग करता हूं अपनी पूरी ताकत लगाता हूं।' मेरी कोशिश होती है कि हर बार पूरा प्रयास करूं स्टोक्स ने मुझे गाली दिया मैच के पहले दिन बेन स्टोक्स और विराट कोहली के बीच बहस देखने को मिली। इस बारे में सिराज ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने मुझे गाली दी तो मैंने विराट भाई को बताया। इसके बाद विराट भाई ने संभाल लिया।' क्या हुआ था इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आउट होकर पविलियन लौटे ही थे। क्रीज पर बेन स्टोक्स आए जिन्हें सिराज ने बाउंसर फेंकी। स्टोक्स को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने युवा तेज गेंदबाज से कुछ कहा। विराट कोहली अपने तेज गेंदबाज का साथ देने चले आए। वह अकसर अपने टीम के साथी खिलाड़ियों का साथ देने के लिए आ जाते हैं। इसके बाद अंपायर्स ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।
देखें: रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में यूं फंसे 'अनलकी' पोप, अजब ढंग से हुए आउट March 04, 2021 at 01:09AM
अहमदाबाद इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। इस युवा बल्लेबाज से इंग्लैंड को भारत सीरीज में काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह इन पर खरा नहीं उत र पाए हैं। पोप को भी अंदाजा हो गया होगा कि जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा होता है तो आप अजीब तरीके से भी आउट हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही उनके साथ भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन हुआ। उन्होंने 87 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। वह विकेट पर टिके हुए थे लेकिन चायकाल के बाद वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। इंग्लैंड की पहली पारी का 62वां ओवर चल रहा था जब रविचंद्रन अश्विन की गेंद ने ओली पोप को छका दिया। अश्विन की पिछली गेंद टर्न हुई थी और उससे अगली गेंद सीधी निकल गई जिस पर वह चूक गए। पोप को गेंद के टर्न का कोई अंदाजा नहीं था। उन्होंने आगे बढ़कर गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और उनके पिछले पैड पर लगकर शॉर्ट-लेग पर खड़े फील्डर शुभमन गिल के हाथों में गई। गिल ने एक बढ़िया कैच किया। पोप को हालांकि लगा कि वह आउट नहीं हैं लेकिन तीसरे अंपायर ने साफ कर दिया कि गेंद जमीन को छुए बिना ही फील्डर के हाथ में गई है। उनके आउट होते ही पोप और डेन लॉरेंस के बीच 45 रन की साझेदारी का अंत हुआ। साथ ही इसके बाद भारतीय स्पिनर्स अश्विन और पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। अश्विन ने इसके बाद बेन फोक्स का विकेट लिया और पटेल ने लॉरेंस को आउट किया। इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई।
स्विस ओपन सुपर 300 : सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, साइना बाहर March 03, 2021 at 07:13PM
बासेल विश्व चैंपियन और दूसरी सीड ने यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट अपनी विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। इसी स्थान पर साल 2019 में विश्व चैम्पियन का ताज हासिल रने वाली दूसरी सीड सिंधु ने बुधवार रात खेले गए खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। दूसरे दौर में अब सिंधु का सामना अमेरिका की आिईरस वांग से होगा। महिला एकल के एक अन्य मैच में सायना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने मात दी। चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से हराकर बाहर किया। पुरुष एकल में लक्ष्य सेन को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन ने लक्ष्य को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 21-12 से हराया।
कायरन पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए छह छक्के, युवराज ने कहा स्वागत है March 03, 2021 at 10:19PM
नई दिल्ली वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने गुरुवार को कमाल कर दिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज (T20I WI vs SL) के पहले मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाए। पोलार्ड ने एंटीगा में खेले गए इस मुकाबले में स्पिनर अकिला धनंजय (Akila Dhananajay) के ओवर में यह कारनामा किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पोलार्ड तीसरे बल्लेबाज हैं। पोलार्ड से पहले साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स और भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ऐसा कर चुके हैं। गिब्स (Gibbs) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2007 में वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में ऐसा किया था। इसके बाद युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। कायरन पोलार्ड ने 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पोलार्ड को इस खास क्लब में शामिल होने पर बधाई दी है। युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्लब में शामिल होने पर बधाई, @KieronPollard55 #sixsixes शानदार पारी।' वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। उसके लिए प्रथम निसांका ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के लिए ओबेक मैकॉय ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने बहुत तेज शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने चौथे ओवर में पचास रन पूरे कर लिए। लिंडल सिमंस और इविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाज की। इसी ओवर में अकिला धनंजय ने लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को लगातर गेंदों पर आउट कर हैटट्रिक ली। हालांकि अगले ही ओवर में पोलार्ड ने छह छक्के लगाकर कसर पूरी कर दी।
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की बाउंसर के बाद विराट कोहली और बेन स्टोक्स में हुई बहस, अंपायर्स ने किया बीच-बचाव March 03, 2021 at 09:28PM
अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पहले दिन भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिर गए थे। पहले सेशन में दोनों सलामी बल्लेबाजों को अक्षर पटेल (Axar Patel) अलावा कप्तान जो रूट (Joe Root) भी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद पर कैच आउट हो गए थे। इंग्लैंड पर काफी दबाव था और इसका नतीजा मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार में भी नजर आया। मैदान पर मोहम्मद सिराज और बेन स्टोक्स के बीच गर्मागर्मी देखी गई। इस बहस में विराट कोहली भी शामिल हो गए। रूट आउट होकर पविलियन लौटे ही थे। क्रीज पर बेन स्टोक्स आए जिन्हें सिराज ने बाउंसर फेंकी। स्टोक्स को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने युवा तेज गेंदबाज से कुछ कहा। विराट कोहली अपने तेज गेंदबाज का साथ देने चले आए। वह अकसर अपने टीम के साथी खिलाड़ियों का साथ देने के लिए आ जाते हैं। इसके बाद अंपायर्स ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया। जब कोहली और स्टोक्स के बीच बहस हो रही थी उस समय जॉनी बेयरस्टो के चेहरे पर मुस्कान थी। हालांकि ऐसा लग रहा था कि कहानी कुछ और है। कॉमेंटेटर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मैदान पर जो रहा है वह फ्रैंडली नहीं है, अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ रहा है। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी बुरी नहीं है लेकिन कुछ भी गलत नहीं कहा जाना चाहिए।' सिराज और स्टोक्स के बीच अगले ओवर में भी माहौल गर्म जारी रहा। स्टोक्स ने हैदराबाद के इस पेसर के इस ओवर में तीन चौके लगाए।
Subscribe to:
Posts (Atom)