Thursday, May 6, 2021
इस बार मैदान से बाहर धोनी ने आखिर तक रुककर जो पारी खेली, उस पर देखें कैसे फिदा है हर कोई May 06, 2021 at 06:49PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2082450215/photo-82450215.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर आखिर तक एक छोर पर रुककर कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो किया है उस पर हर कोई फिदा है। मैदान के बाहर आखिर तक रुककर खेली गई उनकी यह पारी ने फैन्स के दिल में माही के लिए सम्मान और बढ़ा दिया है।
![इस बार मैदान से बाहर धोनी ने आखिर तक रुककर जो पारी खेली, उस पर देखें कैसे फिदा है हर कोई इस बार मैदान से बाहर धोनी ने आखिर तक रुककर जो पारी खेली, उस पर देखें कैसे फिदा है हर कोई](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82450215,width-255,resizemode-4/82450215.jpg)
दरअसल, धोनी ने आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद यह फैसला लिया कि जब तक वह सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेज नहीं देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे।
First to Arrive, Last to Leave - Thala Dhoni for you!💛🙏🏻 #MSDhoni #IPL2021 #CSK #Dhoni https://t.co/6CTAld1I4s
— Whistle Podu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) 1620316105000
The Leader for Reason 😎🔥 @MSDhoni • #MSDhoni • #WhistlePodu https://t.co/ZhvIOA1Uot
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) 1620304828000
#MSDhoni Captain forever 💯 Mr.🆒 https://t.co/P2YFmp2Oob
— ⚡️...தல ரசிகன்.. PRASANTH..⚡️ (@Prasant04190059) 1620359399000
Who is the Best Captain of India #MSDhoni RT: Dhoni Like: Virat https://t.co/Bglcdl1xYh
— Bullet Reporter (@Bullet_Reporter) 1620308684000
#MSDhoni That's true called leading from front https://t.co/lAGBSfTCbf
— Baby Penguin (@Unkown_Fantasy) 1620306410000
WTC Final: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी हो सकते हैं ड्रॉप May 06, 2021 at 06:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82449480/photo-82449480.jpg)
बुमराह ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, साथी खिलाड़ी ने किया ट्रोल May 06, 2021 at 05:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82448856/photo-82448856.jpg)
...तो क्या अब धोनी करेंगे घोड़े की सवारी, पत्नी साक्षी ने 'चेतक' का किया वेलकम May 06, 2021 at 04:32PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82448510/photo-82448510.jpg)
माइकल हसी को छोड़ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव रवाना, ऐसे लौटेंगे स्वदेश May 06, 2021 at 12:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82429343/photo-82429343.jpg)
Balaji Hussey Updated News: एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजे गए हसी-बालाजी, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव May 05, 2021 at 11:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82428994/photo-82428994.jpg)
IPL से फ्री होते ही धवन ने ली वैक्सीन की पहली खुराक, फैंस से की खास अपील May 06, 2021 at 01:02AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82430257/photo-82430257.jpg)
कोरोना ने ली रणजी ट्रोफी चैंपियन टीम के पूर्व सदस्य की जान, आकाश चोपड़ा ने कुछ यूं किया याद May 05, 2021 at 11:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82428568/photo-82428568.jpg)
वह 36 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है।
यादव ने बुधवार को शहर के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया,‘‘राजस्थान के रणजी खिलाड़ी और करीबी मित्र... विवेक यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे। भागवान उनकी आत्मा को शांति थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’
यादव ने 18 प्रथम श्रेणी मैच में 57 विकेट हासिल किए और 2010-11 में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेले जो उनके घरेलू क्रिकेट करियर का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला था।
उन्होंने फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 91 रन देकर चार विकेट चटकाए और राजस्थान को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यादव ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 30 बरस की उम्र से पहले खेला।
यादव का कैंसर का उपचार चल रहा था और वह कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल गए थे जहां वह परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।
इसके बाद यादव का हालत बिगड़ गई और इस घातक वायरस के कारण उनका निधन हो गया।
अबु धाबी टी10 लीग का आयोजन 19 नवंबर से, फाइनल यूएई के 50वें नेशनल डे के दिन खेला जाएगा May 05, 2021 at 10:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82427944/photo-82427944.jpg)
फाइनल का आयोजन यूएई के 50वें राष्ट्रीय दिवस के दिन होगा।
अबु धाबी 2021 टी10 लीग में मैचों की संख्या अधिक होगी। पिछले सत्रों में 10 दिन तक खेला गया यह टूर्नामेंट इस बार 15 दिन तक खेला जाएगा।
टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि 2017 में सिर्फ चार टीमों के साथ शुरू हुई यात्रा ऐसे चरण पर पहुंच गई है जहां टूर्नामेंट विश्व क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा बन गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को बेहद लोकप्रिय प्रारूप में खेलते हुए देखना शानदार है और यह उभरते हुए खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ चुनौती पेश करने का मौका देता है।’’
इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछली बार कड़े कोविड नियमों के बीच हुआ था और इस बार भी ऐसा ही होगा।
वर्ष 2017 में शुरू हुए अबु धाबी टी10 टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मान्यता हासिल है। इससे राउंड रोबिन प्रारूप और फिर एलिमेटर तथा फाइनल प्रारूप में खेला जाता है।
बुमराह ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा ये प्यारा मेसेज May 05, 2021 at 10:19PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82427639/photo-82427639.jpg)
स्विट्जरलैंड ने विश्व कप के लिए भारतीय तीरंदाजों को वीजा देने से किया इनकार May 05, 2021 at 10:44PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82428036/photo-82428036.jpg)
Madrid Open: बोपन्ना-शापोवालोव मैड्रिड ओपन मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में May 05, 2021 at 07:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82425379/photo-82425379.jpg)
सुरक्षित घर पहुंचे रविंद्र जडेजा, फॉर्महाउस से खास 'दोस्तों' संग शेयर की फोटो May 05, 2021 at 09:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82426626/photo-82426626.jpg)
'आईपीएल 2021 में खेलने वाले न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी 11 मई को जाएंगे ब्रिटेन' May 05, 2021 at 07:13PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82425145/photo-82425145.jpg)
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यह घोषणा की।
न्यूजीलैंड को दो जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद टीम 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों की रवानगी को लेकर हमने बीसीसीआई और विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं।’’
कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर के अलावा फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नयी दिल्ली में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।
न्यूजीलैंड के 17 लोग आईपीएल से जुड़े हैं जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं।
वाइट ने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भी बेहद आभारी हैं कि वे अभी भारत में मौजूद टेस्ट टीम के चार सदस्यों को अपने यहां जल्दी जगह दे रहे हैं।’’
एनजेडसी ने कहा कि ब्रिटेन में टीम के आगमन के लिए 11 मई से पहले इंतजाम नहीं हो पा रहा था।
तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशप के फाइनल के लिए जून की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे।
न्यूजीलैंड में मौजूद टेस्ट टीम के सदस्य 16 और 17 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
एनजेडसी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के आईपीएल का हिस्सा रहे बाकी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों के साथ बोल्ट शनिवार को आकलैंड पहुंचने वाले दो चार्टर्ड विमानों में से एक में नयी दिल्ली से रवाना होंगे जिसके बाद वह पृथकवास से गुजरेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बोल्ट 22 मई को पृथकवास से बाहर निकलेंगे और एक हफ्ता घर में अपने परिवार के साथ बिताएंगे, वह जून की शुरुआत में ब्रिटेन के लिए रवाना होने से पहले माउंट मोनगानुई में ट्रेनिंग करेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे न्यूजीलैंड टीम के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
वाइट ने कहा कि बोल्ट और डोनाल्डसन क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन की सहमति से तीन हफ्ते के लिए स्वदेश लौटेंगे।
वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड लौट रहे आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों को सभी नियमों को मानना होगा जिसमें रवाना होने से पूर्व कोविड-19 परीक्षण भी शामिल है।
भारत से न्यूजीलैंड लौटने वालों में स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, शेन बांड, माइक हेसन, टिम सीफर्ट, एडम मिल्ने, स्कॉट कुगेलिन और जेम्स पेमेंट भी शामिल हैं।
जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर तीन टीमों के चार खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को निलंबित कर दिया गया था।