आईपीएल सीजन-13 के एक मैच में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया। तीन मैचों में धोनी की टीम की यह तीसरी हार है। पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने सीएसके की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लगाए हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा- चेन्नई के टॉप ऑर्डर की नाकामी उनके लिए फिक्र की बड़ी वजह है। इसके चलते सीएसके का बैलेंस भी बिगड़ गया है। वे दो मैच हार चुके हैं। आकाश ने धोनी के पांच गेंदबाजों को खिलाने के फैसले पर कहा- धोनी पांच गेंदबाज के साथ खेलना पसंद नहीं है। मैंने पहली बार उन्हें पांचवें गेंदबाज के साथ खेलते देखा।
चोपड़ा ने कहा- टारगेट चेस करती नहीं दिखी चेन्नई
दिल्ली के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए चोपड़ा ने कहा- इस मैच में कभी ऐसा नहीं दिखा की चेन्नई 176 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। ओपनर फिर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन (14) और मुरली विजय (10) फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज 10 ओवर में 47 रन ही बना सके थे। उनका रन रेट भी बेहतर नहीं रहा।
जडेजा महंगे साबित हो रहे हैं
चोपड़ा ने आगे कहा- धोनी की चिंता रविंद्र जडेजा को लेकर भी है। जडेजा महंगे साबित हो रहे हैं। इस सीजन के तीन मैचों को देखें तो साफ हो जाता है कि जडेजा ज्यादा रन दे रहे हैं। अब तक हर मैच में उन्होंने अपना बॉलिंग कोटा (4 ओवर) पूरा किया और हर बार 40 से ज्यादा रन दिए। धोनी के पास सिर्फ पांच बॉलर हैं।
धोनी के बैटिंग ऑर्डर में दिक्कत नहीं
चोपड़ा ने कहा- अंबाती रायडू की गैर मौजूदगी में बैटिंग धोनी के चिंता का सबसे बड़ा कारण है। उनके लोअर ऑर्डर में जाने की आलोचना हो रही है। मैं समझ सकता हूं कि धोनी कहां और क्यों बैटिंग कर रहे हैं। ये देखना होगा कि धोनी रितुराज गायकवाड़ और विजय को किस नंबर पर बैटिंग करवा सकते हैं। केदार जाधव को नीचे भेजने का क्या फायदा होगा।
रैना का विकल्प नहीं
आकाश ने चेन्नई की बैटिंग पर आगे कहा- टॉप ऑर्डर में फाफ डु प्लेसिस (43) के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। वॉटसन रन बना सकते हैं। चिंता गायकवाड़ और विजय को लेकर है। धोनी अब रैना को मिस कर रहे हैं, उनका विकल्प नहीं मिल सका है। ऐसे में चेन्नई के लिए 180 रन का टारगेट हासिल करना मुश्किल है। वे 150-160 तक ही रन बना सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद गावसकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फिर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट से अपना जवाब दिया।








दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के 7वें मुकाबले में कुछ ही देर बार चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। इस मैच से ठीक पहले ट्विटर पर शिखर धवन (shikhar Dhawan) छाए हुए हैं। फैन्स ने पिछले वर्ष सीएसके खिलाफ खेली गई हाफ सेंचुरी की याद दिलाते हुए शिखर को मैच का हीरो करार दिया है। कुछ ने तो उन्हें मैच से पहले ही विनर घोषित कर दिया है। बता दें कि पिछले वर्ष धवन ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए थे, हालांकि CSK ने यह मैच DC के खिलाफ 6 विकेट से जीत लिया था।
दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में धोनी के पास टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और सुरेश रैना के साथ एक खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।



