![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74488739/photo-74488739.jpg)
Wednesday, March 4, 2020
TOISA 2020: अवॉर्ड समारोह आज, जानें कौन-कौन दौड़ में March 04, 2020 at 08:55PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74488739/photo-74488739.jpg)
WC: यूं फाइनल में पहुंच महिला टीम ने रचा इतिहास March 04, 2020 at 08:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74487949/photo-74487949.jpg)
ब्राजील के फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो पर फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोप, पैराग्वे पुलिस ने हिरासत में लिया March 04, 2020 at 08:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/ronaldinho_1583389898.jpg)
खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो को पैराग्वे पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में गुरुवार सुबह न्यायिक हिरासत में ले लिया है। रोनाल्डिन्हों अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं हिरासत में ले रखा है। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
खेल वेबसाइट ईएसपीएल ब्राजील ने पैराग्वे के गृह मंत्री के हवाले से लिखा, ‘‘रोनाल्डो और उनके भाई को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में पड़ताल के बाद फैसला लिया जाएगा कि उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं।’’
रोनाल्डिन्हो का आरोप- गिरफ्तार व्यक्ति ने फंसाया
गृह मंत्री के मुताबिक, ‘‘रोनाडिन्हो और उनके भाई जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। दोनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसी ने इन्हें फंसाया है।’’ रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/ronaldinho_1583389898.jpg)
आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कोरोनावायरस पर हर अपडेट देगा न्यूजीलैंड बोर्ड, बीसीसीआई की एडवाइजरी का इंतजार March 04, 2020 at 07:47PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/kane-williamson_1583387913.jpg)
खेल डेस्क. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 खेलने जा रहे अपने खिलाड़ियों के बारे में फिक्रमंद है। बोर्ड की यह चिंता कोरोनावायरस से जुड़ी है। न्यूजीलैंड बोर्ड के मुताबिक, आईपीएल के दौरान वो अपने हर खिलाड़ी को कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट्स मुहैया कराएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत कुल 6 प्लेयर आईपीएल 2020 खेलेंगे। विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड ने यह भी कहा है कि उसे बीसीसीआई की एडवाइजरी का भी इंतजार है।
भारत में अब तक 29 मामले
गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 29 मामले सामने आए। इनमें से 16 इटली के पर्यटक हैं। दुनियाभर में अब भी 90 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
खिलाड़ियों को बचाव के तरीके बताए
न्यूज एजेंसी से बातचीत में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड बुक ने आईपीएल में जाने वाले प्लेयर्स का भी जिक्र किया। बुक ने कहा, “पुरुष और महिला खिलाड़ियों को हम कोरोनावायरस पर हर अपडेट दे रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि इस वायरस के खिलाफ बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं। बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर फॉरेन, हेल्थ, ट्रेड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के संपर्क में हैं। हम डब्लूएचओ से भी अपडेट्स ले रहे हैं।”
ये 6 प्लेयर खेलेंगे आईपीएल
न्यूजीलैंड के कुल 6 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। ये हैं जिम्मी नीशाम (किंग्स इलेवन पंजाब), लॉकी फर्ग्युसन (केकेआर), मिशेल मैक्लाघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स)। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं।
बीसीसीआई जारी कर सकता है एडवाइजरी
29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल और कोरोनावायरस के खतरे को लेकर फिलहाल बीसीसीआई ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। देश या विदेश के प्लेयर्स को कोरोनावायरस से जुड़ी कोई गाइडलाइन भी नहीं दी गई है। दरअसल, आईपीएल के दौरान सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने वाले फैन्स की बहुत बड़ी तादाद होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही प्लेयर्स और ऑफिशियल्स के लिए एडवाइजरी और गाइडलाइन्स जारी कर सकती है। इंग्लैंड टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों से कह दिया है कि वो किसी से हाथ न मिलाएं। जश्न मनाने के दौरान वो हाथ मिलाने के बजाए मुठ्ठियां टकरा (fist-bumps) सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/kane-williamson_1583387913.jpg)
बारिश से धुला मैच, भारत T-20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में March 04, 2020 at 07:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74487247/photo-74487247.jpg)
WC: तो आज बिना मैच खेले फाइनल में भारत! March 04, 2020 at 07:04PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74486755/photo-74486755.jpg)
फेड कप टेनिस में चीन के हाथों भारतीय टीम की हार, अंकिता ने पहला सेट जीतने के बाद भी मैच गंवाया March 04, 2020 at 05:48PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/ankita-raina_1583381926.jpg)
खेल डेस्क. फेड कप एशिया टेनिस जोन ग्रुप एक मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए मुकाबले में खास बात यह रही कि स्टार प्लेयर अंकिता रैना पहला सेट जीतने के बावजूद मुकाबला हार गईं। चीन की टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं।
वांग के हाथों अंकिता की हार
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत का सामना चीन की मजबूत टीम से हुआ। चीन की इस टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं। भारत की स्टार प्लेयर अंकिता रैना ने दूसरे मैच में चीन की शीर्ष खिलाड़ी कियांग वांग से पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट हार गयीं। वांग ने यह मुकाबला 1-6, 6-2, 6-4 से जीता। विश्व रैंकिंग में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता ने यह मुकाबला दो घंटे 24 मिनट में गंवाया।
भोसले भी हारीं
हले मुकाबले में 433 वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी रुतुजा भोसले को 35 वीं रैंकिंग की शुआई झांग ने एक घंटे 16 मिनट में 6-4, 6-2 से हरा दिया। डबल्स में सौजन्या और रिया भाटिया को चीन शुआई पेंग और यिफान जू ने मात्र 50 मिनट में 6-0, 6-1 से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। उज्बेकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में कोरिया से 0-3 से हार मिली थी। भारत को इसके बाद कोरिया, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया से खेलना है। इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में टॉप दो टीमें ही प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। ये 17-18 अप्रैल को खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/ankita-raina_1583381926.jpg)
जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा March 04, 2020 at 05:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/jaidev_1583379959.jpg)
खेल डेस्क. सौराष्ट्र ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने बुधवार को सेमीफाइनल में गुजरात को 92 रन से हराया। सौराष्ट्र के लिए खुशी की एक और वजह भी है। दरअसल, इस टीम के लेफ्ट आर्म पेस बॉलर जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में किसी तेज गेंदबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
दूसरी पारी में 7 विकेट झटके
जयदेव ने गुजरात की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। विकेट टैली देखी जाए तो उनके मौजूदा सीजन में 65 विकेट हो गए हैं। वे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जयदेव टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्हें कामयाब गेंदबाज माना जाता है।
गणेश का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
1998-99 में डोडा गणेश ने 62 विकेट लिए थे। उनके नाम ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (तेज गेंदबाज द्वारा) लेने का रिकॉर्ड था। बुधवार को मैच के पांचवें व अंतिम दिन गुजरात ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 7 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कोर 5 विकेट पर 63 रन हो गया। पार्थिव (93) और चिराग (96) ने छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर स्कोर 221 रन तक पहुंचाया। उनादकट ने पार्थिव को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 304 जबकि दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। गुजरात पहली पारी में 252 रन बनाकर आउट हुई थी। 9 मार्च से टीम फाइनल में बंगाल के खिलाफ उतरेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/jaidev_1583379959.jpg)
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल थोड़ी देर में; बारिश की आशंका, मैच रद्द होने पर भी टीम इंडिया फाइनल खेलेगी March 04, 2020 at 05:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/indvs-eng1_1583378565.jpg)
खेल डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच आज महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। सिडनी में मंगलवार को हुए दो ग्रुप मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे। यदि यह सेमीफाइनल भी रद्द होता है, तो भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचेगी। आईसीसी के नियमानुसार मैच रद्द होने की स्थिति में अपने ग्रुप की टॉप टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर थी।
एक ही दिन दोनों सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही इसी मैदान पर खेला जाना है। यदि यह भी रद्द होता है, तो नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया।रिजर्व-डे सिर्फफाइनल के लिए रखा गया है।
वर्ल्ड कप में पहली बार इंग्लैंड को हराने का मौका
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराने का मौका है। टूर्नामेंट मेंभारत अब तक इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से हराया था,लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गयाथा। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न में होगा।
टीम इंडिया अब तक फाइनल नहींखेली
अब तक 6वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।
सबसे ज्यादा रन के मामले में शेफाली तीसरे नंबर पर
इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की नताली स्काइवर ने 4 मैच में 67.37 की औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही कप्तान हीदर नाइट हैं, जिन्होंने 4 मैच में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। भारतीय ओपनर 16 साल की शेफाली वर्मा161 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनका औसत 40.25 का रहा है।इस प्रदर्शन की बदौलतशेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं।
पूनम यादव के सबसे ज्यादा विकेट
टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनर पूनम यादव 4 मैच में 9 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनका औसत 9.88 का रहा है। इंग्लैंड की आन्या स्रब्सोल दूसरे और तीसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टोन हैं। दोनों गेंदबाजों ने 4 मैच में 8-8 विकेट हासिल किए हैं। दोनों में आन्या का औसत सबसे अच्छा 10.62 और सोफी का 6.12 का रहा है।
टूर्नामेंट मेंभारत 150 का स्कोर नहीं बना पाई
ग्रुप मुकाबलों में भारत ने सभी चार मैच जीते हैं। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17, दूसरे में बांग्लादेश को 18, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। चौथे मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए।
मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना 3 मैच में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका हाईएस्ट रहा। हरमनप्रीत ने 4 मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।
दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।
इंग्लैंड: हीदर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/indvs-eng1_1583378565.jpg)
वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया टॉप पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा March 04, 2020 at 04:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/1_1583378815.jpg)
खेल डेस्क. पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें 9 टीमों को जगह मिली है। सभी को छह सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। यह भारतीय टीम की चौथी सीरीज थी। यानी अब हमारी सिर्फ अब दो सीरीज बची हैं। खास बात ये है कि पॉइंट टेबल में टॉप पर होने के बावजूद भारतीय टीम प्रदर्शन के लिहाज से पीछे है।
भारत के पास 360 पाइंट
टीम इंडिया अभी भी 360 पॉइंट के साथ टॉप पर है। लेकिन उसका प्रदर्शन सबसे अच्छा नहीं है। अब तक सभी टीमों के प्रदर्शन को देखें तो टीम इंडिया को हर सीरीज में 90 पॉइंट मिले जबकि ऑस्ट्रेलिया को 98.7 पॉइंट। फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाना है। चैंपियनशिप में भारत ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती। इस साल के अंत में हमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। वहां हमें 4 मुकाबले खेलने हैं। अंतिम सीरीज टीम इंडिया को अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड से अपने ही घर में खेलनी है।
आईपीएल की प्राइज मनी में कटौती
बीसीसीआई ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए आईपीएल की प्राइज मनी में 50 फीसदी की कटौती की है। सभी फ्रेंचाइजी को भेजे गए सर्कुलर में बताया कि लीग के चैंपियन को अब 20 करोड़ रुपए की जगह सिर्फ 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रनरअप को 12.5 करोड़ की जगह 6.25 करोड़ मिलेंगे। क्वालिफायर हारने वाली दोनों टीम को 4.3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी अच्छी स्थिति में हैं। वे स्पॉन्सरशिप से भी अपनी इनकम को बढ़ा सकती हैं। इस कारण प्राइज मनी को घटाने का निर्णय लिया है। अब हर राज्य को आईपीएल के एक मैच के आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। 50 लाख बीसीसीआई की ओर से जबकि 50 लाख फ्रेंचाइजी की ओर से मिलेंगे। पहले फ्रेंचाइजी टीमों को आयोजन के लिए सिर्फ 30 लाख रुपए देने होते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/05/1_1583378815.jpg)
T20: 500 मैच, 10000 रन, पोलार्ड ने रचा इतिहास March 04, 2020 at 04:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74485310/photo-74485310.jpg)
वनडे: डेब्यू मैच में जीरो, फिर यूं हीरो बना ये खिलाड़ी March 04, 2020 at 05:00PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74485320/photo-74485320.jpg)
ब्लॉगः हार से टीम इंडिया में दिखने लगीं खामियां March 04, 2020 at 05:17PM
संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका March 04, 2020 at 12:37AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/abd_1583321852.jpg)
खेल डेस्क. एबी. डिविलियर्स समेत दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी जून में श्रीलंका के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। यह संकेत टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने दिए हैं। बाउचर के मुताबिक, जो प्लेयर खेलने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपनी उपलब्धता की जानकारी बोर्ड को देनी होगी। डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वर्ल्ड कप 2019 में वो वापसी करना चाहते थे। लेकिन, यह संभव नहीं हो सका।
इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस भी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। तीनों ही खिलाड़ी टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं
‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ को दिए इंटरव्यू में बाउचर ने तीनों खिलाड़ियों की वापसी के संकेत दिए। इन तीनों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और अब हेड कोच बाउचर ने कहा, “आईपीएल के लिए हम इन्हें मौका दे रहे हैं। यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें उन्हें खेलना होगा। इसके बाद वो अपने उपलब्ध होने की जानकारी देंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले हमारे पास कुछ मैच हैं। एक जून से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज है। इसके लिए तीनों को उपलब्ध रहना होगा। राष्ट्रीय टीम में चयन होगा या नहीं, ये बाद में देखा जाएगा। लेकिन, अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उपलब्धता की जानकारी बोर्ड को देनी होगी।”
डिविलियर्स खुश
बाउचर के बयान से डिविलियर्स बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “बाउचर से मेरी बात हो चुकी है। इसके अलावा क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और कप्तान के भी संपर्क में हूं। मुझे उम्मीद है कि वक्त आने पर सारी चीजें सही तरीके से मैनेज की जा सकेंगी।” डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को संन्यास लिया था। विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। इसी दौरान डिविलियर्स ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो वो देश के लिए खेल सकते हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने तब डिविलियर्स के ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/abd_1583321852.jpg)
IPL में इनामी पैसे कम, सभी फ्रैंचाइजियां नाराज March 04, 2020 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74476353/photo-74476353.jpg)
नैशनल सिलेक्टर चुनने के लिए मुंबई में इंटरव्यू शुरू March 04, 2020 at 12:09AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74475184/photo-74475184.jpg)
T20: इंग्लैंड की कप्तान नाइट को इस खिलाड़ी से 'खतरा' March 03, 2020 at 11:58PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74471572/photo-74471572.jpg)
धोनी बोले, CSK ने बनाया बेहतर खिलाड़ी March 03, 2020 at 10:48PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74473186/photo-74473186.jpg)
टी20 WC: पहली बार फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत March 03, 2020 at 10:37PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74472383/photo-74472383.jpg)
धोनी ने कहा- सीएसके ने मुझे न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि मुश्किल वक्त से निपटने में भी मदद की March 03, 2020 at 09:57PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/dhoni-ipl_1583308825.png)
खेल डेस्क. आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी की तारीफ की। उन्होंने स्पोर्ट्स चैनल के शो में कहा कि सीएसके ने मुझे न सिर्फ एक बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि मुश्किल वक्त से निपटने में भी मदद की। आज मैं बतौर क्रिकेटर और इंसान जैसा हूं, उसका श्रेय मेरी आईपीएल फ्रेंचाइजी को जाता है। इस टीम ने मुझे सफल होने के बाद भी विनम्र बने रहना सिखाया।
उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई या दक्षिण भारत में कहीं भी चले जाऊं फैन्स मुझे धोनी नहीं, थाला (भाई) कहकर बुलाते हैं। यह उनका प्यार और सम्मान दिखाने का तरीका है।
ब्रेक के बाद धोनी के खेल में नयापन दिखेगा : संजय बांगर
इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने धोनी की क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर बड़ी बात कही।उन्होंने कहाकि धोनी को6-7 महीने के ब्रेक का फायदा मिलेगा। वे और मजबूत बनकर मैदान पर वापसी करेंगे।शुरू में तो उन्हें लय पाने में परेशानी होगी, लेकिन यह उनके लिए ही फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से आप दबाव में होते हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से आपकी जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं। ऐसे में आपकी सोच एक जैसी हो जाती है। इस ब्रेक से उन्हें अपने खेल में नयापन लाने का मौका मिला है।
धोनी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर
धोनी पिछले सालवनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वे 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पूर्व भारतीय कप्तान कुछ दिन यहीं रुकेंगे और फिर 4-5 दिन के ब्रेक के बाद आईपीएल से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थी। हालांकि, इस विकेटकीपर बल्लेलाज ने अब तक इसे लेकरकुछ नहीं कहा है। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक भी साफ कर चुके हैं कि भले ही वे टीम इंडिया के लिए नहीं खेलें, लेकिन 2021 में भी वे चेन्नई की तरफ से खेलेंगे। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/04/dhoni-ipl_1583308825.png)
T20 वर्ल्ड कप: बारिश हुई तो भारत फाइनल में! March 03, 2020 at 09:43PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74472614/photo-74472614.jpg)