![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78527852/photo-78527852.jpg)
Tuesday, October 6, 2020
IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने फेंकी हार्दिक पंड्या को बीमर, क्या बोले स्टुअर्ट ब्रॉड October 06, 2020 at 07:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78527852/photo-78527852.jpg)
इरफान पठान बोले- अगर सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती तो मुझे दुख होगा; भज्जी ने कहा- यादव मीठी छुरी जैसे October 06, 2020 at 06:58PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/5_1602046469.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 57 रन से जीता। मुंबई की जीत में सबसे अहम रोल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का रहा। यादव ने 47 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। इसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
यादव की इनिंग के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा- अगर अब भी यादव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती तो मुझे दुख होगा। वो गजब के प्लेयर हैं।
आईपीएल में यादव का बेस्ट स्कोर
यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने आईपीएल में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। यादव ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 38 बॉल पर 75 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। उनकी पारी के बाद हरभजन सिंह ने मजाकिया ट्वीट किया। कहा- सूर्य कुमार मीठी छुरी हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा- भारत की टी-20 टीम में होंगे सूर्य कुमार। सचिन तेंडुलकर ने कहा- सूर्य कुमार स्पेशल हैं। वे विकेट के चारों ओर स्ट्रोक्स खेल सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/5_1602046469.jpg)
IPL 2020: संजू सैमसन पर संजय मांजरेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस October 06, 2020 at 06:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78527069/photo-78527069.jpg)
बेन स्टोक्स बोले- कार्तिक त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी; प्रवीण कुमार ने त्यागी को पका हुआ गेंदबाज कहा था October 06, 2020 at 06:18PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/4_1602043973.jpg)
आईपीएल सीजन 13 में भारत के एक और तेज गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे कार्तिक त्यागी में मंगलवार रात मुंबई के खिलाफ पहला मैच खेला। उनकी गेंदबाजी ने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बहुत प्रभावित किया। स्टोक्स ने कहा- त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी है। कुछ महीने पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने त्यागी को एकदम पका हुआ तेज गेंदबाज बताया था।
डिकॉक को समझ नहीं आई त्यागी की गेंद
मुंबई के खिलाफ पहले मैच में त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे। त्यागी की तेज रफ्तार आउट स्विंगर डिकॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के ग्लव्स में समा गई थी। आउट होने के बाद डिकॉक भी हैरान नजर आए। हालांकि, इसके बाद त्यागी को कोई विकेट नहीं मिल सका। लेकिन, बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर रफ्तार और उछाल से मुंबई के बल्लेबाज परेशान नजर आए।
सीधा रनअप और एक्शन
अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भी न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और डैनी मॉरिसन ने त्यागी की तारीफ की थी। मॉरिसन ने कहा था- सिर्फ 18 साल की उम्र में उनकी रफ्तार और स्विंग देखिए। अगर वे फिटनेस पर फोकस करते रहे तो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के पास एक बेहद खतरनाक पेसर होगा। बॉन्ड ने कहा था- उसका रनअप और एक्शन बिल्कुल सीधा है। मजबूत कंधे हैं। इसलिए वो विकेट पर कहीं से भी गेंद को उछाल सकता है।
प्रवीण कुमार ने भी तारीफ की थी
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी यूपी से ही आते हैं। उन्होंने कार्तिक की गेंदबाजी को देखकर सुरेश रैना से बातचीत की थी। इसके बाद कार्तिक आगे बढ़ते चले गए। प्रवीण ने कहा था- ये लड़का एकदम पका हुआ गेंदबाज है। उसकी रफ्तार बढ़ती जाएगी। अब बेन स्टोक्स ने भी कार्तिक के रनअप और गेंदबाजी को सराहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/4_1602043973.jpg)
पॉइंट टेबल में अपनी पोजिशन सुधारने के लिए नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स आमने-सामने; कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई 3-2 से आगे October 06, 2020 at 06:13PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/gfx-1-1_1602013752.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/06/gfx-2-long-vertical-5_1601985620.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। फिलहाल, 4-4 पॉइंट के साथ केकेआर चौथे और सीएसके 5वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन को मजबूत करना चाहेंगी। सीजन में अब तक कोलकाता ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं चेन्नई ने 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।
चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। इसमें कोलकाता सिर्फ 2 बार ही चेन्नई को हरा पाई है। 12वें सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए थे। दोनों में चेन्नई ने आसानी से जीत दर्ज की थी।
कार्तिक और रसेल का फॉर्म में आना जरूरी
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। कार्तिक ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। वहीं, रसेल ने भी 4 मैचों में 48 रन का योगदान दिया है और 4 विकेट लिए हैं। टीम के ओपनर सुनील नरेन भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
पिछले मैच में चेन्नई ने दिखाया दम
सीजन का ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने लगातार 3 मैच हारे। उसके बाद पिछले मैच में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जबर्दस्त पारी खेली। ऐसे में चेन्नई इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।
आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/07/gfx-1-1_1602013752.jpg)
IPL 2020: नादिया पोदोरोस्का ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं पहली महिला क्वॉलिफायर खिलाड़ी बनीं October 06, 2020 at 05:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78526140/photo-78526140.jpg)
IPL 2020: रोहित ने जीत की हैटट्रिक का श्रेय टीम के ऑलराउंड खेल को दिया October 06, 2020 at 04:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78525599/photo-78525599.jpg)
रोहित के पास मुंबई इंडियंस के लिए 4 हजार रन पूरे करने का मौका; राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट बाहर हो सकते हैं October 06, 2020 at 03:02AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/rohit_1601988020.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/06/gfx-2-long-vertical_1601988612.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा 4 हजार रन पूरे करने का मौका है। वे सिर्फ 86 रन दूर हैं। अब तक 5 में से 3 मैच जीत चुकी मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 मैच खेले गए, जिसमें हर बार राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली है।
यशस्वी और बटलर कर सकते हैं ओपनिंग
राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा एंड टीम शानदार फॉर्म में
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। उसने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। कप्तान रोहित भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड भी लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी रन बनाए थे। ऐसे में इस बार राजस्थान के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।
मुंबई की गेंदबाजी भी जबरदस्त
मुंबई की गेंदबाजी भी पुराने रंग में लौट आई है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। वहीं, राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया है।
राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर-सैमसन पर निर्भर
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। राहुल तेवतिया और महिपाल लोमरोर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीतने के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होंगे।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर जिम्मेदारी
राजस्थान की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाजों को रोकने के लिए दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में श्रेयस गोपाल और टॉम करन का रोल अहम होगा। वरुण एरॉन की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो सकती है।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/06/gfx-1_1601988641.jpg)
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।
मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं। इसमें उसने 112 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.07% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 51.34% है। राजस्थान ने अब तक कुल 151 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 77 जीते और 72 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/rohit_1601988020.jpg)
रैना ने की मनोज सिन्हा से मुलाकात, बोले- J&K में खेलों के लिए काम करने से खुश हूं October 06, 2020 at 02:24AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78515699/photo-78515699.jpg)
धीरे-धीरे फिटनेस का टॉप लेवल हासिल करना चाहते हैं मनप्रीत सिंह October 06, 2020 at 02:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78515867/photo-78515867.jpg)
भारत से टेस्ट सीरीज: IPL खेल रहे खिलाड़ियों को लाल गेंद से प्रैक्टिस का मौका नहीं, टिम पेन बोले- चिंता की बात नहीं October 06, 2020 at 02:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78515531/photo-78515531.jpg)
आज मुंबई के लिए 4000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं रोहित शर्मा October 06, 2020 at 01:08AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78514106/photo-78514106.jpg)
फ्रेंच ओपन: जोकोविच का फिर बुस्टा से होगा सामना, US ओपन में हुआ था विवाद October 06, 2020 at 01:11AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78514248/photo-78514248.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स रणनीति पर सही तरह से अमल कर रही है: पृथ्वी साव October 06, 2020 at 01:47AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78514791/photo-78514791.jpg)
भुवी के चोटिल होने से पृथ्वी राज यारा को मिला सनराइजर्स की टीम में मौका October 06, 2020 at 12:34AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78513415/photo-78513415.jpg)
डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने नाम वापस लिया October 06, 2020 at 12:03AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78512638/photo-78512638.jpg)
पाक क्रिकेट में सैंडल विवाद: पूर्व महिला क्रिकेटर का खेल पत्रकार को करारा जवाब October 05, 2020 at 11:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78511561/photo-78511561.jpg)
ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं: संजय बांगड़ October 05, 2020 at 10:36PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78511191/photo-78511191.jpg)
अफगानिस्तान के लिए 1 वनडे और 12 टी-20 खेलने वाले ओपनर नजीब ताराकाई का निधन; शनिवार को एक्सीडेंट में घायल हुए थे October 05, 2020 at 09:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/8_1601969487.jpg)
शनिवार को एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए अफगानिस्तान के ओपनर नजीब ताराकाई मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गए। काबुल के एक अस्पताल में नजीब ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।
29 साल के नजीब आक्रामक बल्लेबाज थे। यही वजह है कि उन्हें टी-20 क्रिकेट में पहले मौका दिया गया। इसके बाद वे वनडे क्रिकेट भी खेले। उन्होंने एकमात्र वनडे में पांच रन बनाए थे। 12 टी-20 में कुल 258 रन बनाए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/06/9_1601969867.jpg)
आईसीसी ने भी ट्वीट किया
आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नजीब को श्रद्धांजलि दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को जानकारी दी थी कि नजीब नांगरहर प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए काबुल लाया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान नजीब की मौत हो गई। नजीब की एक सर्जरी भी की गई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ऑफ स्पिनर भी थे
नजीब आक्रामक ओपनर होने के साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिनर थे। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम इस प्लेयर को काफी देर से मौका दिया गया। उन्होंने 12 टी-20 और एक वनडे खेला। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का आगाज किया था। मार्च 2017 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली। इस इनिंग की काफी तारीफ हुई क्योंकि उस विकेट पर काफी बाउंस और स्विंग था। सितंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 खेला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/8_1601969487.jpg)
IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर October 05, 2020 at 09:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078510294/photo-78510294.jpg)
मुंबई इंडियंस चार बार की चैंपियन है और राजस्थान साल 2008 में चैंपियन बनने के बाद से कभी फाइनल में भी नहीं पहुंची। लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच हुए आपसी मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो पलड़ा बराबर नजर आता है। दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दोनों ने 10-10 जीते हैं।
![IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510294,width-255,resizemode-4/78510294.jpg)
राजस्थान की टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें होंगी।
हार्दिक पंड्या
![हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510316,width-255,resizemode-4/78510316.jpg)
हार्दिक पंड्या ने अभी तक आईपीएल 2020 में कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन अपने बीते दो मैचों में पंड्या ने धमाकेदार खेल जरूर दिखाया है। उनकी पारी ने मैच में प्रभाव डाला है। कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। पंड्या अगर अपने रंग में बल्लेबाजी करें तो भी मनोरंजन की गारंटी है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
जेम्स पैटिनसन
![जेम्स पैटिनसन जेम्स पैटिनसन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510315,width-255,resizemode-4/78510315.jpg)
मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 8 विकेट लिए हैं। वह गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रफ्तार और उछाल से उन्होंने विपक्षी टीम को काफी परेशान किया है। मुंबई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और पैटिनसन उसका अहम हिस्सा हैं। वह नई गेंद ट्रेंट बोल्ट के साथ साझा करते हैं और विपक्षी टीम पर शुरू से ही दबाव डालने की कोशिश करते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
क्विंटन डि कॉक
![क्विंटन डि कॉक क्विंटन डि कॉक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510312,width-255,resizemode-4/78510312.jpg)
क्विंटन डि कॉक को शुरुआती मैचों में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद पर 67 रन की पारी खेल अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। उनकी कोशिश फिर एक बार बार दमदार पारी खेलने की होगी। मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को अभी तक मौका नहीं दिया है और डि कॉक पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने का दबाव होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
संजू सैमसन
![संजू सैमसन संजू सैमसन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510310,width-255,resizemode-4/78510310.jpg)
संजू सैमसन ने इस लीग की शुरुआत दो हाफ सेंचुरी लगाईं। लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वह सिंगल डिजिट में आउट हुए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा है। नंबर तीन की अहम पोजीशन पर बैटिंग करने वाले सैमसन का बल्ला अगर चलता है तो इससे राजस्थान को बेशक बहुत फायदा होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
जोस बटलर
![जोस बटलर जोस बटलर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78510314,width-255,resizemode-4/78510314.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टूर्नमेंट में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। हालांकि बटलर जैसे बल्लेबाज को ज्यादा लंबे समय तक रोककर रख पाना आसान नहीं है। बटलर ने 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए 24 मैच खेले हैं। ऐसे में वह उस टीम के बारे में उन्हें काफी जानकारी होगी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
दिल्ली के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने कहा- फिंच को छोड़ दिया, अब किसी ने क्रीज छोड़ी तो मांकडिंग से आउट करने में देर नहीं करूंगा, ये पहली और आखिरी वॉर्निंग October 05, 2020 at 08:56PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/5_1601967364.jpg)
आईपीएल के पिछले सीजन के बाद इस सीजन में भी मांकडिंग रूल चर्चा में आ गया है। सोमवार रात दिल्ली और आरसीबी के मैच में दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आरसीबी के एरोन फिंच को मांकडिंग से आउट नहीं किया। हालांकि, बाद में अश्विन ने साफ कर दिया कि यह बॉल डिलिवरी के पहले क्रीज पार करने वाले नॉन स्ट्राइकर्स के लिए पहली और आखिरी चेतावनी है। आगे से अगर किसी बल्लेबाज ने क्रीज पार की, तो उसे अश्विन बख्शेंगे नहीं।
पहले मांकडिंग समझ लेते हैं..
कोई गेंदबाज अगर गेंद फेंकने के लिए एक्शन लेता है, और अगर उसी वक्त नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद बल्लेबाज अगर क्रीज से बाहर निकल जाता है तो बॉलर वहां की बेल्स गिरा सकता है। इस तरह से आउट करने के तरीके को ही मांकडिंग कहा जाता है। बात 13 दिसंबर 1947 की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान भारत के वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के विल ब्राउन को इसी तरह से आउट किया था। इसके बाद से वीनू के सरनेम के आधार पर यह तरीका ‘मांकडिंग’ कहलाया।
क्रिकेट में यह नियम लागू तो होता है, लेकिन राय बंटी हुई है। कुछ जानकार और पूर्व खिलाड़ी इसके पक्ष में हैं तो कुछ का कहना है कि बल्लेबाज को आउट करने का यह तरीका खेल भावना के विपरीत है।
पिछले सीजन में बटलर ऐसे ही आउट हुए थे
आईपीएल 2019 में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में उन्होंने जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। ऋद्धिमान साहा के लिए अश्विन ने दो बार कोशिश की। साहा दोनों बार सतर्क थे। सोमवार रात फिंच को अश्विन मांकडिंग से आउट कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नही किया।
पहली और आखिरी वॉर्निंग
अश्विन ने मैच के बाद एक ट्वीट किया। कहा- मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि ये मेरी पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं ऑफिशियली कह रहा हूं कि आगे से कोई बैट्समैन क्रीज से बाहर निकला तो उसे मांकडिंग से आउट करने में देर नहीं लगाउंगा। इसके बाद कोई मुझे दोषी न ठहराए।
पोंटिंग को भी इशारा
खास बात ये है कि फिंच को जब अश्विन ने आउट नहीं किया, तब इस घटना को देखकर दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग मुस्करा रहे थे। पोंटिंग ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में ही कह दिया था कि वे अश्विन को मांकडिंग नहीं करने देंगे। लेकिन, अश्विन ने अपने ट्वीट में रिकी पोंटिंग को भी टैग करते हुए ये साफ कर दिया कि आगे वो उनकी सलाह नहीं मानेंगे। अश्विन ने पिछले साल कहा था- अगर मांकडिंग से आउट किए जाने का नियम है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाना चाहिए। नियम तो खेल के लिए ही बनाया गया है। गलत है तो हटा दीजिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/06/5_1601967364.jpg)
IPL 2020: दिल्ली से करारी हार, विराट ने किसे ठहराया जिम्मेदार October 05, 2020 at 08:07PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78508438/photo-78508438.jpg)