![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2084531484/photo-84531484.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।
![Shikhar Dhawan Records: शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली ऐसी पारी, इन खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम Shikhar Dhawan Records: शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली ऐसी पारी, इन खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531484,width-255,resizemode-4/84531484.jpg)
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ईशान किशन और कप्तान शिखर धवन की हाफ सेंचुरी के दम पर 36.4 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। शिखर ने 95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।
भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान
![भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531826,width-255,resizemode-4/84531826.jpg)
बतौर कप्तान अपने पहले मैच में उनकी उम्र 35 साल 225 दिन है, इस तरह वह इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वीनू मांकड़ (39 साल 264 दिन vs पाकिस्तान) का रेकॉर्ड तोड़ा।
धवन ने रिचर्ड्स और रूट को पीछे छोड़ा
![धवन ने रिचर्ड्स और रूट को पीछे छोड़ा धवन ने रिचर्ड्स और रूट को पीछे छोड़ा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531790,width-255,resizemode-4/84531790.jpg)
धवन ने वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का अंकड़ा पार किया। धवन ने सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ा है। धवन ने 140 पारी में 6 हजार वनडे रन पूरे किए हैं जबकि रिचर्ड्स और रूट ने ऐसा करने के लिए 141 पारियों का सहारा लिया। सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के रेकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने मात्र 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। दूसरे नंबर पर भारतीय विराट कोहली (136) हैं।
धवन के 6000 रन पूरे
![धवन के 6000 रन पूरे धवन के 6000 रन पूरे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531737,width-255,resizemode-4/84531737.jpg)
धवन इस पारी के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज भी बने।
श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन
![श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531724,width-255,resizemode-4/84531724.jpg)
शिखर धवन ने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे में एक हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने यह आंकड़ा महज 17वीं पारी में किया, जो एक रेकॉर्ड है। उनके बाद हाशिम अमला (18), सौरभ गांगुली (20) और क्विंटन डि कॉक (21) का नंबर आता है।
कप्तान के तौर पर पहले मैच में हाफ सेंचुरी
![कप्तान के तौर पर पहले मैच में हाफ सेंचुरी कप्तान के तौर पर पहले मैच में हाफ सेंचुरी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-84531700,width-255,resizemode-4/84531700.jpg)
कप्तानी डेब्यू वनडे में शिखर धवन ने हाफ सेंचुरी लगाई। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने। उनसे पहले अजीत वाडेकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंडुलकर, अजय जडेजा, एमएस धोनी ने यह कारनामा किया था।