![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79242421/photo-79242421.jpg)
Sunday, November 15, 2020
शिवम दुबे ने जलाए दिवाली पर पटाखे, लोगों ने साधा विराट कोहली पर निशाना November 15, 2020 at 07:46PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79242421/photo-79242421.jpg)
नटराजन का सपना पूरा हुआ, पहली बार टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते दिखे; BCCI ने शेयर किया वीडियो November 15, 2020 at 06:54PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/natrajan-final_1605502240.jpg)
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज से शुरू हो रहा है। कोरोनाकाल में टीम इंडिया के 'टेस्ट' से पहले खिलाड़ी जमकर पसीने बहाते दिखे। टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए टी नटराजन भी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते दिखे।
नटराजन ने IPL के 13वें सीजन में शानदार बॉलिंग की थी। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंकने वाले बॉलर भी थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नटराजन का प्रैक्टिस करते वीडियो शेयर किया।
नटराजन के लिए सपना सच होने जैसा
BCCI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हमने उन्हें IPL में सफलता हासिल करते देखा है। नटराजन ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के नेट्स में पहली बार गेंदबाजी करते हुए। पहली बार टीम में शामिल किए गए नटराजन के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।'
नटराजन ने IPL में लिए 16 विकेट
नटराजन ने IPL में 16 मैच में 8.02 की इकोनॉमी रेट और 31.5 की औसत से 16 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी वे टॉप-10 की लिस्ट में थे।
BCCI ने मयंक और शुभमन की फोटो शेयर की
इससे पहले BCCI ने मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और मनीष पांडे की भी फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'ये है प्लैंक चैलेंज। आपका पर्सनल बेस्ट क्या है?'
##टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत पूरे दल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद टीम ने शनिवार से क्वारैंटाइन रहते हुए प्रैक्टिस शुरु कर दी। फिलहाल टीम सिडनी ओलिम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारैंटाइन है। टीम को अभी 2 हफ्ते तक क्वारैंटाइन रहना होगा।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/natrajan-final_1605502240.jpg)
हैपी बर्थडे वकार यूनिस- जिसकी यॉर्कर का बल्लेबाज के पास नहीं होता था कोई जवाब November 15, 2020 at 06:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79241696/photo-79241696.jpg)
हैमिल्टन ने कहा- 7 बार जीतना अकल्पनीय; सेबेस्टियन बोले- हैमिल्टन हमारे युग के महानतम F-1 ड्राइवर November 15, 2020 at 05:59PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/hamilton-final_1605499082.jpg)
लुइस हैमिल्टन ने 7 बार फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। चैम्पियनशिप जीतने के बाद हैमिल्टन ने कहा कि 1-2 बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना कठिन है। 7 बार जीतना अकल्पनीय है। असंभव सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत जरूरी है। वहीं, 4 बार के वर्ल्ड चैम्पियन सेबेस्टियन वेटेल ने हैमिल्टन को इस युग का महानतम फॉर्मूला-1 ड्राइवर कहा है।
ये जीत उनके लिए जो मुश्किल सपने देखते हैं
हैमिल्टन ने कहा कि जब आप इतने बेहतरीन ग्रुप के साथ काम करते हो और एकदूसरे पर भरोसा करते हो, तो आप कोई भी जीत हासिल कर सकते हो। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह बस एक शुरुआत है। मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगा। यह जीत उन लोगों के लिए है, जो असंभव सपने देखते हैं। आप भी ये कर सकते हो। मैं आप सब पर भरोसा करता हूं।'
हैमिल्टन इस युग के सबसे महान ड्राइवर
वहीं, 4 बार के चैम्पियन सेबेस्टियन वेटेल ने कहा, 'रेस पूरी होने के बाद मैं उनके पास गया और उनसे कहा कि ये जीत हमारे भी बेहद खास है। हम पहले के ड्राइवर्स जैसे फांग्यो और मॉस को हमारे जनरेशन से कैसे तुलना कर सकते हैं। मेरे लिए भावनात्मक रूप से माइकल हमेशा सबसे महान ड्राइवर रहेंगे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हैमिल्टन ने जो हासिल किया है, वे हमारे युग के सबसे महान हैं।'
हैमिल्टन ने जो कुछ भी हासिल किया, वे उसके हकदार
वेटेल ने कहा, 'हैमिल्टन ये रेस जीतने की हालत में नहीं थे, लेकिन फिर भी जीत लिया। उन्होंने हमेशा की तरह कुछ स्पेशल किया। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया, वह उसके हकदार हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/hamilton-final_1605499082.jpg)
बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 क्रिकेट मोहम्मद शोजिब ने की आत्महत्या November 15, 2020 at 05:11PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79240594/photo-79240594.jpg)
अदाणी-गोयनका ग्रुप ने IPL टीमों को खरीदने में रुचि दिखाई, एक्टर मोहनलाल भी रेस में November 15, 2020 at 04:45PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/adani-final_1605494657.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के विस्तार पर काम कर रहा है। अगर टीमें बढ़ती हैं तो एक बात तो तय है कि अहमदाबाद की अगली टीम हो सकती है। इसके अलावा अगर एक से ज्यादा टीमें बढ़ती हैं तो कानपुर/लखनऊ या पुणे की टीम भी शामिल हो सकती है।
साउथ के दिग्गज एक्टर मोहनलाल ने भी दिखाई रुचि
BCCI, IPL के विस्तार पर दिसंबर में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फैसला कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम अदाणी के मालिकाना हक वाला अदाणी ग्रुप और संजीव गोयनका का RPSG ग्रुप टीमों को खरीदने की रेस में सबसे आगे है। अदाणी ग्रुप अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ले सकता है। इन दोनों के अलावा साउथ इंडिया के टॉप एक्टर मोहनलाल ने भी दक्षिण के बड़े बिजनेस समूह के साथ फ्रेंचाइजी लेने में रुचि दिखाई है।
रणजी के पहले जनवरी में होगी मुश्ताक अली ट्रॉफी
बीसीसीआई जनवरी में टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी कर रहा है। मुकाबले कोलकाता में कराए जा सकते हैं। वहां पर तीन मैदान के अलावा टीमों के ठहरने के लिए होटल की अच्छी सुविधाएं हैं। बोर्ड यहीं बायो बबल बनाकर सभी के ट्रेनिंग की व्यवस्था कर सकता है। रणजी पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
BCCI ने एमिरेट्स बोर्ड को दिए 100 करोड़ रुपए
बीसीसीआई ने आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई बोर्ड को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। नए नियम के अनुसार अब राज्य एसोसिएशन को एक आईपीएल मैच के 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के लिए होस्टिंग फीस बढ़ा दी थी। हर मैच की होस्टिंग फीस 30 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/adani-final_1605494657.jpg)
सिलेक्शन कमेटी के लिए मनिंदर सिंह, आगरकर और चेतन शर्मा ने अप्लाई किया November 15, 2020 at 04:21PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/ajit-sharma_1605493214.jpg)
सीनियर टीम के तीन सिलेक्टर पद के लिए मनिंदर सिंह, अजीत आगरकर, चेतन शर्मा और शिव सुंदर दास ने अप्लाई किया है।
अगरकर वेस्ट जोन से चुने जा सकते हैं
231 इंटरनेशनल मैच का अनुभव रखने वाले आगरकर वेस्ट जोन से चुने जा सकते हैं। उनकी दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि वे तीन वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप में उतर चुके हैंं। इसके अलावा नॉर्थ जोन से मनिंदर सिंह और चेतन शर्मा के नाम शामिल हैं।
चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
54 साल के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 88 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के पास 35 टेस्ट और 59 वनडे का अनुभव है।
ईस्ट जोन से दास ने दावेदारी पेश की
ईस्ट जोन से दास ने दावेदारी पेश की है। शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर दास ने 23 टेस्ट में 1326 रन बनाए हैं। इसके अलावा बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज रानादेव बोस भी रेस में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/16/ajit-sharma_1605493214.jpg)
फ्रांस ने पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, स्पेन के रामोस ने 2018 के बाद पहली बार पेनल्टी मिस किया November 15, 2020 at 02:26AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/ronaldo-finallll_1605443524.jpg)
वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल को 1-0 से हराकर अगले साल होने वाले नेशंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने 2018 के बाद पहली बार पेनल्टी में गोल नहीं दाग सके। स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 2 पेनल्टी मिस किया। इस वजह से उनकी टीम स्पेन को स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
रोनाल्डो ने फ्रांस के खिलाफ 6 मैचों में कोई गोल नहीं दागा
पुर्तगाल और फ्रांस के बीच लिस्बन में खेले गए मैच में रोनाल्डो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। फ्रांस ने एन्गोलो कान्ते के गोल की 53वें मिनट पर किए गए गोल की मदद से पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया। कान्ते ने अपने इंटरनेशनल करियर का दूसरा गोल दागा। इस जीत के साथ फ्रांस ने अगले साल होने वाले नेशंस लीग के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
फ्रांस की अब पुर्तगाल पर 3 पॉइंट्स की लीड है। वहीं, पुर्तगाल को अब अगला मैच स्वीडन के खिलाफ खेलना है। अगर ये मैच पुर्तगाल जीत भी जाता है, तो टीम अगले राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। क्योंकि फ्रांस हेड टू हेड में बेहतर रिकॉर्ड की वजह से क्वालिफाई कर जाएगा।
##रोनाल्डो का यह फ्रांस के खिलाफ 6वां मैच था,जिसमें वह एक भी गोल नहीं कर सके। फ्रांस पहली टीम है जिसके खिलाफ रोनाल्डो ने 6 मैच में एक भी गोल नहीं किया हो।
स्पेन के सर्जियो रामोस ने 2 पेनल्टी मिस किए
स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने बेसेल में खेले गए नेशंस लीग के मुकाबले में दो पेनल्टी मिस किया। जिसका खामियाजा उनकी टीम को स्विट्जरलैंड के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ के रूप में भुगतना पड़ा। स्विट्जरलैंड के लिए रेमो फ्र्यूलर ने 26वें मिनट में पहला गोल दागा।
##इसके बाद स्पेन को पेनल्टी के रूप बराबरी में आने के 2 मौके मिले, लेकिन भुना नहीं सके। इसके बाद गेरार्ड मोरेनो ने 89वें मिनट में गोल दाग स्पेन को हारने से बचा लिया। अब स्पेन को नेंशस लीग के फाइनल्स में पहुंचने के लिए अगले मैच में जर्मनी को हराना होगा।
जर्मनी ने यूक्रेन को 3-1 से हराया
वहीं, जर्मनी ने यूक्रेन को 3-1 से हराकर नेशंस लीग के फाइनल्स में पहुंचने के अपने दावे को और मजबूत कर लिया। टीम के लिए टीमो वर्नर ने 2 गोल दागे। जबकि लेरोय साने ने 1 गोल किया। यूक्रेन के लिए रोमन यारेमचुक ने 1 गोल किया। जर्मनी की ये लगातार 12वीं जीत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/ronaldo-finallll_1605443524.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए टीम इंडिया की धांसू तैयारी, हर फॉर्मेट के लिए खास रणनीति November 15, 2020 at 02:21AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79233519/photo-79233519.jpg)
3 पद, 4 उम्मीदवार: टीम इंडिया के सिलेक्टर बनने की दौड़ में ये 4 दिग्गज खिलाड़ी November 15, 2020 at 01:35AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79233044/photo-79233044.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की कोहली की तारीफ, बताया दुनिया का सबसे ताकतवर खिलाड़ी November 15, 2020 at 12:39AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79232416/photo-79232416.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मेंटल हेल्थ ब्रेक लेने वाले विल की तारीफ की, बोले- उन्हें ही करनी चाहिए ओपनिंग November 15, 2020 at 12:49AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/willl_1605437140.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से इन-फॉर्म बल्लेबाज विल पुकोवस्की से भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत कराने की अपील की है। टेलर ने 2018 में मेंटल हेल्थ ब्रेक लेने के पुकोवस्की के फैसले की भी सराहना की। पुकोवस्की को भारत के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों की 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है।
पुकोवस्की अब पूरी तरह तैयार : टेलर
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में टेलर ने कहा कि मैं पुकोवस्की को ही टीम में जगह देता और जो बर्न्स को बाहर बैठाता। बर्न्स भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 38 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन पुकोवस्की अब पूरी तरह तैयार है। उसने हाल ही में 2 डबल सेंचुरी लगाई हैं। हमें हमेशा इन-फॉर्म बैट्समैन को टीम में मौका देना चाहिए।
पुकोवस्की ने युवा खिलाड़यों के लिए उदाहरण पेश किया
टेलर ने कहा कि अपनी मेंटल हेल्थ के लिए खुलापन और पारदर्शिता ने उनकी काफी मदद की। पुकोवस्की ने इससे सिर्फ अपने खेल को सुधारा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण भी पेश किया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने जो बर्न्स से पारी की शुरुआत कराने की बात कही है।
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
पुकोवस्की अपने खेल पर फोकस बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि मीडिया इस दौरे को काफी महत्व दे रहा है। हालांकि अपनी तैयारियों को लेकर मैं काफी सजग हूं। मेरे हिसाब से इस वक्त मेरी बैटिंग काफी अच्छी है। सोशल मीडिया से मैंने दूरी बना ली है और इसी वजह से मेरा काम आसान हो गया है।
पुकोवस्की को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। पुकोवस्की ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में अभी तक 55.48 की शानदार औसत से 1720 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।
टेलर ने विराट की भी तारीफ की
टेलर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तरीफ करते हुए कहा कि वे वर्ल्ड क्रिकेट के बहुत ही शक्तिशाली खिलाड़ी हैं। कोहली ने टीम लीडर के रूप में तो शानदार काम किया ही है। साथ ही अग्रेसिव क्रिकेटर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/willl_1605437140.jpg)
कप्तान हैरी केन तोड़ सकते हैं वेन रूनी का रिकॉर्ड, 53 से ज्यादा इंटरनेशनल गोल कर सकते हैं November 14, 2020 at 11:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/untitled_1605433104.jpg)
इंग्लैंड फुटबॉल टीम के मैनेजर गैरेथ साउथगेट ने कहा है कि स्टार स्ट्राइकर हैरी केन देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। साउथगेट ने कहा, हैरी टीम के मौजूदा कप्तान हैं और उनका गोल स्कोर करने का रेट काफी अच्छा है। वे वेन रूनी के इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
बेल्जियम के खिलाफ रविवार को 50वां मैच खेलेंगे हैरी
रविवार को नेशंस लीग के मुकाबले में इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होंगी। ये मैच हैरी केन का इंग्लैंड के लिए 50वां मैच होगा। साउथगेट ने कहा, 'रूनी के रिकॉर्ड को तोड़ना बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, मुझे पता है कि हैरी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे। वे सिर्फ टीम को लेकर केंद्रित हैं। वे चाहते हैं कि रिटायरमेंट के वक्त तक उनकी टीम सक्सेस की हर ऊंचाइयों को छुए।'
बेल्जियम के मैनेजर ने हैरी केन की तारीफ की
वहीं, बेल्जियम के मैनेजर रॉबर्टो मार्टिनेज ने कहा कि हैरी केन एक कम्पलीट स्ट्राइकर हैं। उन्होंने कहा, 'हैरी का एक यंग प्लेयर से अपने क्लब टॉटनहम हॉटस्पर और देश के लिए अहम खिलाड़ी बनना एक खुबसुरत कहानी की तरह है। वह नंबर-9 की जर्सी पहनने वाले दुनिया के बड़े प्लेयर्स में से एक हैं। हैरी को असिस्ट और अटैंप्ट दोनों में महारत हासिल है। रूनी के इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड को सिर्फ हैरी ही तोड़ सकते हैं।
32 इंटरनेशनल गोल दाग चुके हैं हैरी
2015 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 27 साल के हैरी ने अब तक 49 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 32 गोल दागे हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वालों में फिलहाल 6वें नंबर पर हैं। वह इंग्लिश क्लब टॉटनहम हॉटस्पर के लिए भी खेलते हैं। क्लब के लिए उन्होंने 215 मैच में 150 गोल किए हैं।
वेन रूनी ने इंग्लैंड के लिए 53 गोल दागे
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड वेन रूनी के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं। रूनी ने 119 मैच में 53 गोल दागे हैं। उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 3 वर्ल्ड कप भी खेले।
अली डेई-रोनाल्डो के नाम सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ईरान के अली डेई के नाम है। उन्होंने 149 मैच में 109 गोल दागे हैं। जबकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 168 मैच में 102 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रूनी इस लिस्ट में 48वें नंबर पर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/untitled_1605433104.jpg)
विराट का ऑस्ट्रेलिया से कैसा है प्यार-नफरत का रिश्ता, पेन ने बताया November 14, 2020 at 11:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79231759/photo-79231759.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बोले- विराट हमारे लिए अन्य खिलाड़ियों की तरह, हमें उनसे नफरत करना पसंद November 14, 2020 at 09:37PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/team-india-final1575425179_1605425823.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बयानों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट उनके लिए दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही हैं। कोहली के बारे ऑस्ट्रेलियंस में विपरीत विचार रखते हैं। हम प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उनसे नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन फैंस के रूप में हमें उनकी बल्लेबाजी देखना भी पसंद है।
पेन बोले- हमारे बीच कुछ खास संबंध नहीं
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पेन ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा कि मुझसे हमेशा कोहली के बारे में काफी सवाल पूछे जाते हैं। वह मेरे लिए किसी दूसरे खिलाड़ी जैसे ही हैं। उन्हें लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं होता। हमारे बीच कुछ खास संबंध भी नहीं हैं। मैं उन्हें टॉस के समय देखता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं।
कोहली के सामने दबाव ज्यादा होता है : पेन
पेन ने कहा कि जब आप कोहली जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हैं, तो दबाव ज्यादा होता है। यह वैसा ही है, जैसे एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए होता है। मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बड़ी सीरीज होगी। पिछली बार उन्होंने हमें यहां हराया था। हमें खुद को भी इस सीरीज में टेस्ट करना होगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न में, तीसरा टेस्ट 7-11 जनवरी तक सिडनी में और चौथा टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन में खेलना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/team-india-final1575425179_1605425823.png)
12 सालों में ATP टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने सिनर, निशिकोरी के नाम है रिकॉर्ड November 14, 2020 at 09:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/sinner-final_1605425013.jpg)
19 साल के जेनिक सिनर पिछले 12 सालों में ATP टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को सोफिया ओपन के फाइनल में हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की। 12 साल पहले (2008) केई निशिकोरी ने 18 साल की उम्र में डेलरे बीच ओपन जीतकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
ATP टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
वर्ल्ड नंबर-44 सिनर ने वर्ल्ड नंबर-72 पोस्पिसिल को फाइनल में 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर सीजन की 19वीं जीत हासिल की। वह कोई भी ATP टाइटल जीतने वाले सबसे युवा इटालियन खिलाड़ी हैं। जीत के बाद सिनर ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना बेहद खास रहा।
खुद को फिट महसूस कर रहा हूं
जेनिक सिनर ने कहा, 'मैंने इस हफ्ते खुद को फिट पाया। इस तरह के फाइनल खेलना, जिसमें तीसरा राउंड टाई ब्रेकर में जाए और आप 7-6 से जीत दर्ज करें, हमेशा कठिन होता है। लेकिन जब आप जीतते हो, तो ये एहसास सीधे राउंड में जीतने से भी बेहतर है। ये हफ्ता मेरे लिए बेहद खास है।'
साल में पहला टूर लेवल खिताब जीतने वाले 6वें खिलाड़ी
जेनिक सिनर इस साल 1 टूर लेवल टाइटल जीतने वाले छठवें खिलाड़ी हैं। इससे पहले यूगो हमबर्ट, कैस्पर रूड, मियोमीर केचमैनोविच, थियागो सेबोथ वाइल्ड, जो मिलमैन ने भी इस साल 1-1 टूर लेवल टाइटल जीता था।
नडाल भी कर चुके हैं जेनिक सिनर की तारीफ
इससे पहले वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने भी सिनर की तारीफ की थी। नडाल ने इस साल साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सिनर को 7-6(4), 6-4, 6-1 से हराया था। मैच के बाद नडाल ने कहा था कि सिनर बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। उनके पास शानदार शॉट्स हैं। शुरुआती दो राउंड काफी मुश्किल थे। पहले सेट में मैं भाग्यशाली रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/11/15/sinner-final_1605425013.jpg)
15 नवंबर: जब पहली बार बल्लेबाजी को उतरे 16 साल के सचिन November 14, 2020 at 09:27PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79230752/photo-79230752.jpg)
कराची में शोएब मलिक को सपॉर्ट करती नजर आईं सानिया मिर्जा, देखिए तस्वीरें November 14, 2020 at 08:59PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079230458/photo-79230458.jpg)
पेसर वहाब रियाज की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी को पाकिस्तान सुपर लीग के एलिमिनेटर-1 मैच में लाहौर कलंदर्स ने हराकर बाहर कर दिया। शोएब मलिक (39) की पारी के बाद पेशावर टीम ने 9 विकेट पर 170 रन बनाए जिसे स्टार बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (74*) के शानदार अर्धशतक की मदद से लाहौर कलंदर्स ने 5 विकेट खोकर 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच को देखने के लिए कराची में भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी मौजूद थीं।
![कराची में पति शोएब मलिक का PSL मैच देखने पहुंचीं सानिया मिर्जा कराची में पति शोएब मलिक का PSL मैच देखने पहुंचीं सानिया मिर्जा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230458,width-255,resizemode-4/79230458.jpg)
दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सानिया आज यानी 15 नवंबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।
बेटे इजहान के साथ स्टेडियम पहुंची थीं सानिया
![बेटे इजहान के साथ स्टेडियम पहुंची थीं सानिया बेटे इजहान के साथ स्टेडियम पहुंची थीं सानिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230472,width-255,resizemode-4/79230472.jpg)
पिछले दो सीजन में रनर-अप रही पेशावर टीम प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई और खिताब जीतने का उसका सपना एक बार फिर टूट गया। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित सानिया स्टेडियम में अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ पहुंची थीं। कई अन्य क्रिकेटरों की पत्नियां भी वहां मौजूद थीं। सानिया दो साल पहले मां बनी थीं।
पति को सपॉर्ट करते नजर आईं सानिया
![पति को सपॉर्ट करते नजर आईं सानिया पति को सपॉर्ट करते नजर आईं सानिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230471,width-255,resizemode-4/79230471.jpg)
भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सानिया आज यानी 15 नवंबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।
शोएब की टीम का PSL में सफर समाप्त
![शोएब की टीम का PSL में सफर समाप्त शोएब की टीम का PSL में सफर समाप्त](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230470,width-255,resizemode-4/79230470.jpg)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के एलिमिनेटर-1 में पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल की ओर कदम बढ़ाए लेकिन पेशावर टीम का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। पेशावर टीम में सानिया मिर्जा के पति और दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक भी खेलते हैं।
2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी
![2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230473,width-255,resizemode-4/79230473.jpg)
सानिया ने 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी और उनके एक बेटा है। डबल्स में दुनिया की पूर्व नंबर-1 सानिया मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन वह बाद में हैदराबाद रहने लगीं। फिलहाल वह पाकिस्तान में हैं।
हफीज की शानदार पारी से जीता लाहौर
![हफीज की शानदार पारी से जीता लाहौर हफीज की शानदार पारी से जीता लाहौर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79230481,width-255,resizemode-4/79230481.jpg)
पेशावर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमें शोएब मलिक (39), विलजोन (37) और फाफ डु प्लेसिस (31) ने योगदान दिया। लाहौर के लिए दिलबर हुसैन ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शाहीन अफरीदी हारिस रउफ और डेविड वीज को 2-2 विकेट मिले। लाहौर टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। उसके लिए हफीज ने 46 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अब दूसरे एलिमिनेटर में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम खिताब के लिए कराची किंग्स से 17 नवंबर को भिड़ेगी। कराची किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में मात देकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया था।