![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76211528/photo-76211528.jpg)
बर्लिनबोरूसिया ने अपने उन खिलाड़ियों का बचाव किया है जिन पर बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनने के कारण बुंडेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन का आरोप है। जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाए बिना घर पर एक बार्बर से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाए थे। तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर विरोध जताया था। इसके अलावा अधिकांश समय मास्क पहनना है। डोर्टमंड ने खिलाड़ियों का बचाव किया। क्लब के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था।
No comments:
Post a Comment