![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75092717/photo-75092717.jpg)
Friday, April 10, 2020
अब क्वॉरनटीन में साइकल चलाने पर ट्रोल हुए अख्तर April 10, 2020 at 08:22PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75092717/photo-75092717.jpg)
2011 में वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के ट्रेनर रहे रामजी बोले- वेट ट्रेनिंग को लेकर कभी सचिन को ऑब्सेस नहीं देखा April 10, 2020 at 08:22PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/11/untitled-17_1586585420.jpg)
टीम इंडिया ने जब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब रामजी श्रीनिवासन ने धोनी की टीम को ट्रेनिंग दी थी। 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी रामजी ने टीम इंडिया को तैयार किया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आप घर पर भी फिटनेस बनाए रख सकते हैं। बस आपके शरीर को जानने की जरूरत है। मुझे वेट ट्रेनिंग का जुनून नहीं है। हां, यह कुछ एथलीटों के लिए काम करता है। मैं भारतीय टीम के साथ रहा हूं।
मैंने कभी सचिन, धोनी, सहवाग या रोहित शर्मा को वेट ट्रेनिंग काे लेकर ऑब्सेस नहीं देखा था। सभी जिम आते थे। सचिन कलाई और कंधों पर बहुत काम करते थे। धोनी को अलग रखें क्योंकि मेरा मानना है कि वे एक स्वाभाविक व्यक्ति थे। सहवाग स्मार्ट थे। उन्हें पता था कि वे क्या चाहते हैं। उन्होंने बहुत सारी कोर एक्सरसाइज की। रोहित ने भी ऐसा किया। मैंने युवराज को भी भारी वेट उठाते हुए कभी नहीं देखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/11/untitled-17_1586585420.jpg)
प्लेयर्स के टैलेंट हंट-ट्रेनिंग में बना मददगार, क्लब खिलाड़ियों के ट्रांसफर में भी इसका प्रयोग हो रहा है April 10, 2020 at 07:12PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/11/untitled-16_1586582418.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर मैनेजर जैफ एल्गर नेे नौकरी छोड़कर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल की। फिर उन्होंने सिएटल स्पोर्ट्स साइंस नामक कंपनी शुरू की, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से खिलाड़ियों की प्रतिभा का आंकलन करती और फिर ट्रेनिंग देती। इसका एआई सिस्टम बनाने वाले आर्किटेक्ट जॉन मिल्टन कहते हैं, ‘हमारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आईएसओ टेक्ने है। इसकी मदद से खिलाड़ियों के स्किल, उनकी निरंतरता के अलावा कौन खिलाड़ी किस तरीके से गेंद को पास करता है, उस दौरान उसकी फ्रीक्वेंसी क्या रहती है, यह सब पता चल जाता है। इसके अलावा टीम के डिफेंस की जानकारी भी मिल जाती है। यहां तक कि यह सिस्टम गेंद के घूमने की स्पीड और उसका रोटेशन भी बताता है।’
एआई के जरिए खिलाड़ी की क्षमता के अनुसार वैल्यू तय हो रही है
आईएसओ टेक्ने क्लाउड बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है। बड़े प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब सिर्फ मैदान पर ही इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करते। वे खिलाड़ियों के ट्रांसफर के दौरान भी एआई का प्रयोग करते हैं। वे इस टेक्नीक की मदद से उनकी क्षमता के अनुसार वैल्यू तय करते हैं। उदाहरण के लिए अगर कोई फुटबॉलर थोड़ा कम प्रतिभाशाली है, लेकिन उसकी कॉर्नर किक व फ्री किक की क्षमता सर्वश्रेष्ठ है और कोच वैसा ही खिलाड़ी अपनी टीम में चाह रहा है, तो एआई उसकी इस काम में मदद करता है।
20 सेकंड में जंपिंग और बैलेंसिंग का टेस्ट कर लेता है
आईएसओ टेक्ने के 2विक्टा ट्रेनिंग सिस्टम में ऐसा प्रोग्राम फीड किया गया है, जिसके जरिए गेंद को 10 से 76 मील प्रतिघंटे की स्पीड से 75 यार्ड तक फेंका जा सकता है। इसमें गेंद की दूरी और उसके घूमने की गति पता चलती रहती है।
यह खिलाड़ी और गेंद के मूवमेंट के आधार पर रियल टाइम एनालिसिस करता है, डेटा स्टोर भी करता है
- यह टेक्नोलॉजी बता सकती है कि खिलाड़ी ने गेंद को किक करते समय पहली बार कब टच किया।
- सिस्टम खिलाड़ी को एडवांस स्किल सिखाता है जैसे साइड वॉली या फिर शोल्डर से बैलेंसिंग।
- इसमें आप डेटा को सुरक्षित रखकर बाद में भी एनालिसिस कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर से विशेष अनुबंध के तहत
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/11/untitled-16_1586582418.jpg)
लॉकडाउन में अलग अंदाज: अब सारी ट्रेनिंग ऑनलाइन April 10, 2020 at 07:12PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75091866/photo-75091866.jpg)
अश्विन या लियोन, बेस्ट कौन? हॉग ने दिया जवाब April 10, 2020 at 07:14PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75091934/photo-75091934.jpg)
..जब कप्तान रात 3 बजे कॉल पर माना- मैच फिक्स किया April 10, 2020 at 04:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75090590/photo-75090590.jpg)
फ्रोडेनो घर में ही 'आयरनमैन चैलेंज' को देंगे अंजाम April 10, 2020 at 04:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75090239/photo-75090239.jpg)
मेसी ने अफवाहों पर कहा- पैराग्वे जेल में बंद रोनाल्डिन्हो की जमानत मैंने नहीं कराई, न ही इंटर मिलान क्लब जॉइन करूंगा April 10, 2020 at 01:15AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/messi-ronaldinho_1586516904.jpg)
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोशल मीडिया पर चल रही रोनाल्डिन्हो की जमानत और इंटर मिलान क्लब जॉइन करने की खबरों को अफवाह बताया है। मेसी स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने अर्जेंटीना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड बॉयज में जाने की खबरों को भी गलत बताया है। दरअसल, ब्राजील के पूर्व फुटबॉल लेजेंड रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट के मामले पैराग्वे जेल में बंद थे। उन्हें हाल ही में करीब 12 करोड़ रुपए की जमानत पर छोड़ा है। अब वे पैराग्वे की राजधानी असुनसियान की एक होटल में हाउस अरेस्ट हैं।
मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, ‘‘कुछ दिन पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में नेवेल्स ओल्ड बॉयज के बारे में जो कुछ भी कहा गया, वह सब गलत है। भगवान का शुक्र है कि किसी एक ने भी इन अफवाहों पर विश्वास नहीं किया।’’
मेसी ने लिखा- झूठ नंबर-1 और झूठ नंबर-2
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोनाल्डिन्हो की जमानत के लिए भी मेसी ने ही रुपए दिए थे। इसको मेसी ने अफवाह बताते हुए एक फोटो शेयर किया। जिस पर एक पॉइंट में लिखा था इंटर मिलान जॉइन करेंगे, जबकि दूसरे पॉइंट में रोनाल्डिन्हो की जमानत के लिए रुपए देने की बात लिखी थी। इसके ऊपर मेसी ने लाल स्याही से ‘झूठ नंबर-1 और झूठ नंबर-2’ लिखकर बताया कि यह गलत रिपोर्ट्स हैं।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/messi1_1586517298.png)
मेसी जीनियस और प्योर टैलेंटेड: काका
हाल ही में ब्राजील के लीजेंड पूर्व फुटबॉलर काका ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान एक सवाल पर कहा था, ‘‘मैं क्रिस्टियानो के साथ खेला हूं। वह वास्तव में बहुत शानदार है, लेकिन मैं मेसी को चुनना पसंद करूंगा। वह (मेसी) जीनियस और प्योर टैलेंटेड (खालिस प्रतिभाशाली) है। वह अपने तरीके का अद्भुत खेल खेलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस्टियानो एक मशीन है। वह मजबूत, शक्तिशाली और काफी तेज है। वह मानसिक तौर पर भी मजबूत है। वह हमेशा ही खेलना और जीतना चाहता है। खेल के इतिहास में वे (मेसी और क्रिस्टियानो) निश्चित तौर पर टॉप-5 में रहेंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि दोनों को खेलते हुए देख रहे हैं।’’
मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड जीता
बार्सिलोना के मेसी ने दिसंबर 2019 में रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड जीता था। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। इस मामले में भी मेसी ने युवेंटस के रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक दूसरे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/messi-ronaldinho_1586516904.jpg)
पैट कमिंस खाली स्टेडियम में भी खेलने के लिए तैयार, मदन लाल बोले- बगैर दर्शकों के मैच कराने का कोई मतलब नहीं April 09, 2020 at 11:42PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/patcumminstwitter571855_1586512527.jpg)
कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस बार आईपीएल की सबसे महंगी बोली 15.50 करोड़ रुपए लगाकर कमिंस को खरीदा है। इससे इतर, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा है कि बगैर दर्शकों आईपीएल कराने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल, कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था, लेकिन अब भी टूर्नामेंट के होने पर संशय बरकरार है।
खाली स्टेडियम में आईपीएल कराने के सवाल पर कमिंस ने बीबीसी से कहा, ‘‘बिल्कुल मैं इसके लिए तैयार हूं। हर वह फैसला या चीज जो इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक कराए, मैं उसका समर्थन करूंगा। यदि बगैर दर्शकों के भी यह टूर्नामेंट कराया जाता है, तो मुझे कोई शक नहीं है कि यह बहुत शानदार होगा। हां, भारत में खेलने पर हर गेंद पर चौका और छक्का लगने पर काफी शोर उठता है, जो मुझे पसंद है। मैं इस चीज को जरूर मिस करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी है।
आईपीएल से खिलाड़ी-दर्शक के अलावा कई लोग जुड़े हैं
वहीं, मदन लाल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आईपीएल एक बड़ा ब्रांड है, लेकिन बोर्ड स्थिति सामान्य होने और कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद ही इस पर कोई फैसला ले सकता है। इस परिस्थित में टूर्नामेंट से पटरी पर नहीं है, इसलिए कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहेगा। एक बार कोरोना चला जाए, फिर क्रिकेट पटरी पर आ जाएगा। इसे दुनिया में सभी पसंद करते हैं। खिलाड़ी भी दर्शकों के बीच ही खेलना पसंद करते हैं। खाली स्टेडियम में मैच कराने का कोई मतलब नहीं है। यह सिर्फ खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए ही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी बेहतर होगा जो इस पूरे टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इनमें आयोजनकर्ता, प्रसारण और यात्रा से जुड़े लोग भी शामिल हैं।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/patcumminstwitter571855_1586512527.jpg)
कोरोना: हार्दिक पंड्या का मुंबई पुलिस को सलाम April 09, 2020 at 11:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75080542/photo-75080542.jpg)
ओलिंपिक टलने से तैयारी का अधिक समय मिलेगा: इरफान April 09, 2020 at 11:30PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75078847/photo-75078847.jpg)
कोरोना जो ना कराए! नेटवर्क को पेड़ पर अंपायर April 09, 2020 at 10:51PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75079983/photo-75079983.jpg)
'मेरे समय में सचिन बेस्ट, कोहली का जवाब नहीं' April 09, 2020 at 09:50PM
इंग्लैंड को आशंका, विंडीज के खिलाफ सीरीज में हो सकती है देरी April 09, 2020 at 09:53PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75078511/photo-75078511.jpg)
एशिया कप को लेकर असमंजस में पाकिस्तान, पीसीबी अध्यक्ष बोले- अभी कोरोना से हालात खराब, एक महीने बाद फैसला लेंगे April 09, 2020 at 09:39PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/team-india_1586503893.jpeg)
इन दिनों कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया की हालत खराब है। जुलाई तक होने वाले सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या फिर टाल दिया गया है। ऐसे में अब दुबई में होने वाले एशिया कप पर भी संकट मंडराने लगा है। टूर्नामेंट को सितंबर में होना है। पहले यह पाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे दुबई में शिफ्ट कर दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि अभी पाकिस्तान समेत दुनियाभर में कोरोना के कारण हालात खराब हैं। एक महीने बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
एक अंग्रेजी अखबार ने मनी के हवाले से कहा, ‘‘एशिया कप को लेकर अभी के हालात में कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा। फिलहाल, कोरोना के कारण पूरी दुनिया असमंजस में हैं। अभी से किसी प्रकार का अंदाजा लगाना भी ठीक नहीं रहेगा। मुझे गलत न समझें, लेकिन यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। आप नहीं जानते कि सितंबर में कैसा माहौल रहने वाला है। अभी किसी भी प्रकार का अंदाजा लगाना ठीक नहीं रहेगा। हो सकता है हम अगले महीने कुछ कह पाने की बेहतर स्थिति में हों।’’
एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।
भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/10/team-india_1586503893.jpeg)
इस ब्रिटिश ने घर में ही चढ़ ली 'एवरेस्ट', जुटाए पैसे April 09, 2020 at 09:26PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75078852/photo-75078852.jpg)
बंद स्टेडियम में आईपीएल खेलने को तैयार हैं कमिंस April 09, 2020 at 08:20PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75078028/photo-75078028.jpg)