चेन्नई भारतीय कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। अब सुंदर का 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल वनडे मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है। तमिलनाडु का 22 साल का खिलाड़ी बेंगलुरू में वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ा है जिन्हें एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ‘वॉशिंगटन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और अब तक मुंबई में सीमित ओवरों के विशेष खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है। वह बेंगलुरू (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था जब पॉजिटिव पाया गया।’ पता चला है कि वॉशिंगटन वनडे सीरीज के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें अलग से दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होगी। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी स्थान पर 21 जनवरी को होगा जबकि अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा। चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वाशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और अपनी राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी।
Tuesday, January 11, 2022
New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर सीरीज में बराबरी की January 10, 2022 at 09:00PM
क्राइस्टचर्च विकेटकीपर लिटन दास की साहसिक शतकीय पारी के बावजूद बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में एक पारी और 117 रन से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे दो मैचों की सीरीज बराबरी पर छूटी। दस्ताने पर गेंद लगने के बाद दास ने लगभग पूरी पारी एक हाथ से खेली। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की शॉर्टपिच गेंदों का बहादुरी से सामना करके 106 गेंद में दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 521 रन पर घोषित की थी जिसमें टॉम लाथम ने 252 रन बनाए थे। उन्होंने मैच में छह कैच भी लपके। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहली पारी में 126 रन पर आउट करके फॉलोऑन दिया। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 278 रन पर आउट हो गई। दास 102 रन बनाकर आउट हुए जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरते ही दर्शकों ने अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर का नाम लेना शुरू कर दिया जो अपना 112वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे थे। दर्शकों की बात को मानकर कप्तान लाथम ने टेलर को गेंद सौंपी। उनकी तीसरी गेंद पर इबादत हुसैन ने लाथम को कैच थमा दिया। इसके साथ ही टेलर के 15 वर्ष के सुनहरे करियर का अंत विकेट के साथ हुआ। इससे पहले उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 16 ओवर फेंककर दो विकेट लिए थे और आखिरी बार आठ साल पहले विकेट चटकाया था। आखिरी विकेट गिरने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और बांग्लादेश ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। टेलर एक ही मैच में 250 से अधिक की पारी खेलने और छह कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। बांग्लादेश ने पले टेस्ट में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर इतिहास रचा था। टेस्ट चैंपियन टीम को उसकी धरती पर नौवीं रैंकिंग वाली टीम द्वारा हराना टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक था।
Chris Morris Retirement: साउथ अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मौरिस ने क्रिकेट को अलविदा कहा January 10, 2022 at 11:05PM
जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस ने मंगलवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह घरेलू टीम टाइटंस के कोच का पद संभालने जा रहे हैं । 34 वर्ष के मौरिस ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं । चेन्नई ने 2013 में उन्हें तीन करोड़ 32 लाख रूपये में खरीदा था। मौरिस को 2021 आईपीएल की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि वह सबसे ज्यादा पैसा हासिल करने वाले खिलाड़ी नहीं थे। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 में 17 करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘मैं आज क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं । मेरे छोटे या बड़े सफर में साथी रहे सभी लोगों का धन्यवाद । यह रोमांचक सफर था। अब टाइटंस का कोच बनने जा रहा हूं ।’ दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज मौरिस ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और चार ही मैच खेलकर 173 रन बनाये तथा 12 विकेट लिए। उन्होंने 42 वनडे में 48 और 23 टी20 में 34 विकेट लेने के साथ क्रमश: 467 और 133 रन बनाए।
जनाब टाटा IPL कहिए... चीनी कंपनी VIVO की छुट्टी, स्वदेशी कंपनी होगी Title sponser January 10, 2022 at 11:21PM
नई दिल्ली टाटा आईपीएल, जी हां। अब यह सुनिए, पढ़ने और देखने की आदत डाल लीजिए क्योंकि देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने ने क्रिकेट में एंट्री मार ली है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर अब टाटा होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा। इसी साल बदल जाएगा IPL का नाम आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने खुद इसकी जानकारी दी। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा ग्रुप इसी साल से यह जिम्मेदारी संभालेगा। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया। चीन विरोधी मुहिम के बीच हटा था वीवो वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे, लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था। उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था। वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया। एक साल के लिए ड्रीम-11 बना था स्पॉन्सर ड्रीम-11 ने साल 2020 एडिशन के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। 222 करोड़ रुपये में हुई इस डील के बाद कोरोना वायरस के खौफ के चलते टूर्नामेंट 2020 में यूएई में खेला गया था। वीवो की वापसी के बाद अब फिर स्वदेशी कंपनी का नाम आईपीएल से जुड़ गया है। कब होगा मेगा ऑक्शन? साथ ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ने यह भी पुष्टि की कि मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने फैसला नहीं किया है खिलाड़ियों को साइन करने के लिए दो नई टीमों को कितना समय दिया जाना है। उन्हें कम से कम कुछ हफ्ते का समय दिया जाएगा और एक या दो दिनों में लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को औपचारिक पत्र जारी किए जाने की उम्मीद है।
Subscribe to:
Posts (Atom)