सोमवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में आईपीएल-13 का 10 वां मैच खेला गया। इस मैच में कुल 402 रन बने। बेंगलूरु ने 201 जबकि मुंबई ने भी 201 रन बनाए। मैच सुपर ओवर में गया। आईपीएल में लगातार दो मैचों के दोनों पारियों में, 200+ स्कोर देखकर पूर्व भारतीय ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी हैरान हो गए और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
अबतक आईपीएल में खेले गए 10 मैचों में 4 मैच ऐसे रहे हैं जिनमें, किसी एक टीम ने या दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए। भारत की तुलना में यूएई में कम स्कोर बनने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन स्लो विकेट होने के कारण तेज गेंदबाज महंगे साबित हो रहे हैं, और स्पिनरों को भी पिच से कोई खास मदद नहीं मिल रही है। आईपीएल का 13वां सीजन अबतक बल्लेबाजों के नाम रहा है।
सचिन ने लिखा- अविश्वसनीय
मुंबई के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मैच के बाद ट्वीट आया। सचिन मैच को लेकर काफी सरप्राइज थे और मैच को अविश्वसनीय बताया।
सचिन ने दो ट्वीट करते हुए लिखा, “दोनों टीमों ने बहुत अच्छा खेला, क्या कर सकते हैं ! अविश्वसनीय मैच।”
##
सबके अंदर तेवतिया, बस जगाने की जरूरत है
इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दो ट्वीट करते हुए लिखा, “आईपीएल, 2020 का सबसे अच्छा गिफ्ट है। सबके अंदर तेवतिया है, बस जगाने की जरूरत है।”
अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में मंगलवार (29 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला है। दिल्ली की टीम ने जहां अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं हैदराबाद को अभी अंक दर्ज करने बाकी हैं। दिल्ली की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। भारतीय खिलाड़ियों की अधिकता वाली इस टीम ने टूर्नमेंट में अभी तक प्रभावी प्रदर्शन किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के सामने कई सवाल हैं। टीम का मिडल ऑर्डर लचर है और टॉप ऑर्डर पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसके लिए अच्छी नहीं। सनराइजर्स का मिडल ऑर्डर है कमजोर कड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मिडल ऑर्डर में अनुभव की कमी की बात आईपीएल (IPL) 2020 शुरू होने से पहले से कही जा रही थी और अभी तक हुए दो मैचों में यह कमी साफ नजर भी आई है। टीम ने इस सीजन अभी खाता नहीं खोला है और ऐसे में सिर्फ टॉप ऑर्डर के भरोसे तो आईपीएल-13 में उनके लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। दिल्ली की बोलिंग है मजबूत दिल्ली की टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि टीम के दो गेंदबाज इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद टीम के पास कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), अमित मिश्रा (Amit Mishra), आंद्रे नॉर्त्जे (Andre Nortje), अक्षर पटेल (Axar Patel) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे गेंदबाज हैं। दिल्ली की बैटिंग भी है दमदार दिल्ली की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , पृथ्वी साव (), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सभी ने रन बनाए हैं। टूर्नमेंट से पहले दिल्ली की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी एक फिनिशर का न होना मानी जा रही थी लेकिन अब मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है दिल्ली ने इसे भी दूर कर लिया है। सनराइजर्स के सामने सवाल हजार वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी अंतिम एकादश को चुनना है। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर अनुभवी मनीष पांडे (Manish Pandey) आते हैं लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी कमजोरी नजर आती है। विजय शंकर बीते मैच में कमर में दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया गया था। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 31 गेंद पर 30 रन बनाए जो काफी नहीं कहे जा सकते। संभावित एकादशदिल्ली कैपिटल्स (DC) पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आंद्रे नॉर्त्जे, आवेश खान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद
नई दिल्ली IPL 2020 MI vs RCB Match Highlights आईपीएल-13 के बेहद रोमांचक मुकाबले में सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सुपर ओवर में हरा दिया। आईपीएल 2020 में ये दूसरा मुकाबला टाई हुई। इससे पहले दिल्ली और पंजाब का मुकाबला टाई हुआ था और सुपर ओवर में दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया था। हार जीत के अलावा इस मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन की बल्लेबाजी, कायरन पोलार्ड का मध्यक्रम में संयमित खेल और भी तमाम मैच के ऐसे पहलू थे जिनपर गौर करना चाहिए। ईशान किशन की शानदार पारीदुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ईशान किशन ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। ईशान किशन ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाएं हालांकि वह एक रन से शतक से दूर रह गए। पोलार्ड की तूफानी पारीमुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। एक वक्त तो लगा कि मुंबई के हाथों से मैच निकल गया। रोहित शर्मा और डि कॉक के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव भी बिना खाता खोले लौट गए। इस दौरान किशन और पांड्या की जोड़ी थोड़ी जरूर बन पाई लेकिन पंड्या एडम जाम्पा के शिकार हो गए। मुंबई को आखिरी चार ओवरों में 80 रन चाहिए थे। गेंदबाजों को ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में पोलार्ड ने पासा पलटा। उन्होंने जाम्पा पर तीन छक्के लगाए और फिर चहल के ओवर में भी इतने ही छक्के लगे। इनमें से दो छक्के पोलार्ड के बल्ले से निकले जिनमें से दूसरे छक्के से उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। एबी डिविलियर्स की पारीआरसीबी के पास सितारों की भरमार है लेकिन यह टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई। इसके अलावा सोमवार को खेला गया मुकाबला भी सुपर ओवर ने बचाया वरना मुंबई ये मुकाबला जीत जाती। खास बात ये रही है कि देवदत्त पडक्किल, एरोन फिंच ने टीम को शानदार शुरूआत की। इसके बाद डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए। अब 157 मैचों में उनके 40.43 की औसत से 4529 रन हैं। नवदीप सैनी का ओवर13 से 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में मात दी। मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में सिर्फ सात रन बनाए। इसका श्रेय जाता है नवदीप सैनी की गेंदबाजी पर। सुपर ओवर की पहली गेंद कायरन पोलार्ड ने यार्कर लेंथ की गेंद को कवर में खेला और 1 रन लिया। दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या को लो फुलटॉस दी इसे पांड्या ने लॉन्गऑन में खेला केवल 1 रन मिला। तीसरी बॉल में पोलार्ड पूरी तरह से मिस जीरो रन। चौथी गेंद पर पोलार्ड ने चौका जड़ा स्कोर 6 रन हुआ। उसके बाद पांचवी गेंद पर पोलार्ड आउट हुए और छठी गेंद पांड्या छू भी नहीं पाए और बाई का एक रन दौड़ लिया। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर सेजसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी की। उनके सामने थे एबी डिविलियर्स। डि विलियर्स ने यार्कर गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेलकर 1 रन लिया। दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने लेग साइड पर तेज शॉट खेला, लेकिन सिर्फ 1 रन बना। तीसरी गेंद बाउंसर आई और एबी डिविलियर्स को अंपायर ने कैच आउट दिया। डीआरएस में नॉट आउट करार दिए गए। इस गेंद पर एक भी रन नहीं बन सका। चौथी गेंद डिविलियर्स ने बाउंसर पर हुक किया और फाइन लेग पर चौका मिला। कुल स्कोर 6 रन हुआ। पांचवीं गेंद डिविलियर्स ने यार्कर को किसी तरह धकेला और एक रन लिया। अब स्कोर बराबर हुआ। छठी गेंद पर कोहली ने लो फुलटॉस को स्क्वेयर लेग और मिडविकेट के बीच से चौका लगाया और इस तरह बैंगलोर की टीम जीती।
दुबई दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में हरा दिया। दोनों टीमों ने पहले निर्धारित 20 ओवरो में 201 रन बनाए। मैच में आरसीबी ने जीत भले ही दर्ज कर लिया हो लेकिन मुंबई के ने 99 रन की अपनी शानदार पारी से लोगों को दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर किशन की जमकर तारीफ हो रही है। ईशान ने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया और शानदार 99 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 छक्के और 2 चौके लगाए। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से ठीक पहले ईशान आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां मुंबई इंडियन्स के दिए 8 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया। सुपर ओवर के मैच में मुंबई इंडियन्स की ओर से ईशान को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था। सुपर ओवर में इसलिए नहीं भेजे गए ईशान मैच की समाप्ति के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने इस बारे में बताया कि उन्होंने ईशान को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा। उन्होंने ईशान की इस दौरान जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उसे सुपर ओवर में बैटिंग के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह बुरी तरह से थक गया था। काफी थके होने के नाते कप्तान ने यह फैसला लिया कि सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड के साथ ईशान नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या जाएंगे। रोहित ने कहा, 'वह (ईशान) काफी थक गया था और सुपर ओवर को लेकर सहज नहीं था। वह तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था।' उन्होंने कहा कि हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर विश्वास किया जा सकता है कि वह लंबे शॉट खेल सकता है। ऐसा नहीं हुआ लेकिन हमें फिर भी विश्वास था। जब 7 रन का बचाव करना हो तो भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए। कुछ खास नहीं कर पाए पंड्या-पोलार्ड बता दें कि सुपर ओवर में पंड्या और पोलार्ड नवदीप सैनी की गेंदबाजी के आगे कुछ खास नहीं कर पाए। कीरोन पोलार्ड बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए।आखिरी गेंद खेलने के लिए रोहित क्रीज पर आए। इस तरह मुंबई के तीन बल्लेबाजों ने मिलकर 6 गेंदों में कुल 7 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया। तेंडुलकर बोले- अविश्वसनीय मैच इस रोमांचक मैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कई महान क्रिकेटरों ने भी दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि उनके लिए इस मैच के बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं। उन्होंने मैच को अविश्वसनीय बताया। तेंदुलकर ने दोनों ही टीमों की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर छाए ईशान आरसीबी की जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर ईशान छाए रहे। हर कोई उनकी 99 रनों की पारी की जमकर तारीफ कर रहा है। किंग्स इलेवल पंजाब की मालकिन और फिल्म ऐक्ट्रेस प्रिति जिंटा ने भी ईशान के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनका दिल ईशान किशन को जाता है।
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया। दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में बराबर था। मैच का नतीजा () में निकला जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रोहित (Rohit Sharma) पर भारी पड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस जीत से काफी खुश नजर आए। कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मेरे पास फिलहाल शब्द नहीं हैं। यह एक बेहद उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला रहा।' कोहली ने मुंबई इंडियंस की टीम की तारीफ करते हुए की। उन्होंने कहा कि वे काफी अच्छा और संयम के साथ खेले। आरसीबी के कप्तान ने कहा कि यह मैच अंत तक गया और हमने वे चीजें करने की कोशिश कीं जो हम करना चाहते थे। कोहली ने कहा, 'हमें एक करीबी जीत मिली और मैदान पर इस तरह की छोटी चीजों पर हम असल में ध्यान देना चाहते हैं।' सुपर ओवर में विराट और एबी डि विलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे। इस पर कप्तान ने कहा कि हमने विचार किया कि इन परिस्थितियों में ऐसे कौन से बल्लेबाज होंगे जो दौड़कर दो रन ले सकते हैं और इसी वजह से मैं और एबी मैदान पर उतरे। यह मैदान पर उतरकर जिम्मेदारी लेने की बात थी।' बैंगलोर की टीम हालांकि यह मुकाबला जीत गई लेकिन उसके कुछ कैच टपकाए। इस बात को कोहली ने भी माना कि टीम की फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। अगर हमने मौकों का फायदा उठाया होता तो यह मैच इतना करीब नहीं पहुंचता।' बैंगलोर की टीम ने एडम जंपा के ही एक ओवर में पोलार्ड के दो कैच छोड़े थे। सैनी के सुपर ओवर की तारीफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सुपर ओवर फेंकने की जिम्मेदारी युवा नवदीप सैनी को दी गई। इस पर कोहली ने कहा कि हार्दिक (पंड्या) और पोलार्ड के सामने सैनी ने शानदार ओवर फेंका। मुझे लगता है कि बड़ी बाउंड्री ने उन्हें यॉर्कर फेंकने का विश्वास दिया, चूंकि उनके पास रफ्तार है और वह वाइड यॉर्कर भी अच्छी फेंकी। मुझे लगता है कि हमने दो अंक हासिल करने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नमेंट की इस शुरुआत में दो अंक हासिल करना काफी अहम है।
दुबई () और () ने मुंबई इंडियंस (MI) और (RCB) के बीच हुए मुकाबले में शानदार साझेदार की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में हुए आईपीएल 2020 के इस मुकाबले में दोनों ने सिर्फ 51 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी (Kishan and Pollard Partnership) की। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुकाबले से बाहर नजर आ रही थी लेकिन इस जोड़ी ने मुकाबले को बेहद करीब पहुंचा दिया। अंत में मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने जीत हासिल की। पोलार्ड की हाफ सेंचुरी इशान किशन (Ishan) ने अपनी पारी में नौ छक्के और दो चौके लगाए वहीं पोलार्ड (Pollard batting) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 24 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इसुरु उदाना (Isuru Udana) के फेंके गए आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो ही रन बने थे लेकिन इसके बाद इशान किशन (Kishan) ने अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच को रोमांचक कर दिया। तीसरी गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। |किशन की दमदार पारी 2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रहे किशन (Ishan Kishan) आईपीएल (IPL) में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले (Virat Kohli) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) भी शतक से महज एक रन पहले आउट हो चुके हैं। 99 के स्कोर पर आउट होकर पविलियन जाने के अलावा किशन को टीम के जीत न दिला पाने का मलाल ज्यादा रहा होगा। चोट के कारण पहले दो मैच न खेल पाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपने स्ट्रोक प्ले से सभी का दिल जीत लिया। इसे भी पढ़ें-क्या रहा मैच का हाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडीक्कल और एबी डि विलियर्स की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 3 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी इशान के 99 और पोलार्ड के नाबाद 60 रन की मदद से 201 रन बनाए। मैच सुपर ओवर में गया जहां रॉयल चैलेंजर्स ने जीत हासिल की। कोहली भी 99 पर हुए थे आउट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में 99 के निजी स्कोर पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे। साल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के खिलाफ कोहली आखिरी ओवर में 76 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उमेश यादव (Umesh Yadav) के ओवर की पहली गेंद पर दो रन बनाने के बाद उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाकर अपना स्कोर 98 पर पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में वह गिर गए और 99 पर रन आउट होकर पविलियन (Kohli out on 99) लौटे। 99 पर आउट हुए थे साव अगले बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) थे जो 2019 के सीजन में 99 पर आउट हुए थे। दिल्ली कैपिटल्स (Dehli Capitals) के इस सलामी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में वह 99 रन के स्कोर पर कैच हुए थे। कोलकाता ने 185 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में साव ने पहले 30 गेंद पर 50 रन पूरे किए। इसके बाद ल्यूकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की एक शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में कैच थमा बैठे। मैच का निर्णय सुपर ओवर (Match in Super Over) से हुआ था और दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी। रैना रहे थे नॉट आउट एक और बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में 99 के स्कोर पर रह गया था। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 99 रन की नाबाद पारी खेली थी। आखिरी ओवर की शुरुआत में रैना 85 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी गेंद पर शतक पूरा करने के लिए उन्हें 5 रन की जरूरत थी। हालांकि वह चौका ही लगा पाए और 99 पर नाबाद रहे। चेन्नै सुपर किंग्स ने 3 विकेट पर 223 का स्कोर बनाया और मैच 77 रन से जीता।
रविवार रात हुए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 449 रन बने। पंजाब ने 223 जबकि राजस्थान ने 226 रन बनाए। यह आईपीएल के एक मैच में चौथा बड़ा स्कोर है। राजस्थान ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।
लेकिन, मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं टूटा। सबसे ज्यादा 469 रन 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मैच में बने थे। आईपीएल इतिहास में अब तक 10 बार 425+ का स्काेर बना है। इसमें पंजाब की टीम सबसे ज्यादा 6 बार शामिल रही।
राजस्थान और पंजाब के बीच मैच में 449 रन बने पर, मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड नहीं टूटा।
राजस्थान ने अंतिम 5 ओवर में 86 रन बनाए थे
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के खिलाफ अंतिम 5 ओवरों में 86 रन बनाए। यह ओवरऑल टी20 लीग में लक्ष्य पीछा करते हुए दूसरा बड़ा स्कोर है। सीपीएल में त्रिनबागो ने सेंट लूसिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 5 ओवर में 90 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में रन का रिकॉर्ड।
तीसरी बार बल्लेबाज ने बिना चौके लगाए 7 छक्के मारे
तेवतिया ने पारी के दौरान 7 छक्के लगाए, लेकिन एक भी चौका नहीं लगाया। आईपीएल में यह बिना चौका लगाए सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी है। 2017 में मुंबई के नीतीश राणा और दिल्ली के संजू सैमसन ने यह कारनामा किया था।
रविवार तक 9 मैच ही हुए, दो बार एक ओवर में 4 से अधिक छक्के लग चुके हैं
तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए। मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक ओवर में 4 से अधिक छक्के लगे हैं। अभी सिर्फ 9 ही मैच हुए हैं और 51 मुकाबले होने हैं। आर्चर ने भी एनगिडी के एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे। इसके पहले 2018 में भी दो बार एक ओवर में 4 या उससे अधिक छक्के लगे थे। इसके अलावा 2010, 2012 और 2014 में भी एक-एक बार ऐसा हुआ था।
रविवार रात राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था। लेकिन, इस मैच के परिणाम से ज्यादा चर्चा रही दो खिलाड़ियों की। राजस्थान के राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी और पंजाब के निकोलस पूरन की फील्डिंग के सभी कायल हो गए। तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर बाजी पलट दी जबकि पूरन की फील्डिंग को क्रिकेटिंग इतिहास की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग कहा जा रहा है।
4.1 फीट ऊपर हवा में छलांग लगाने वाले पूरन से 2015 में डॉक्टर ने कहा था वे कभी नहीं खेल सकेंगे
सैमसन के छक्के को बचाने के लिए पूरन ने 4.1 फीट ऊपर हवा में छलांग लगाई और 6.5 फीट बाउंड्री के अंदर खुद को हवा में झुला दिया था और गेंद लपककर अंदर की ओर फेंक दी। बेहतरीन फील्डिंग देखकर जोंटी रोड्स ने खड़े होकर तालियां बजाईं।
लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब डॉक्टर ने पूरन से कहा था कि वे दोबारा शायद ही क्रिकेट खेल सकेंगे। 2015 में पूरन के कार एक्सीडेंट में पैर फ्रेक्चर हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें खेल छोड़ने की सलाह दी थी। लेकिन पूरन रिकवरी के दौरान खेलने की हिम्मत जुटाते रहे और 18 महीने बाद वापसी कर ली थी।
50 टी20 खेलने वाले तेवतिया कभी 0 पर आउट नहीं हुए, दादा उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे
50 टी20 खेल चुके तेवतिया कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। उन्होंने 691 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 155 का है। यानी वे हर 100 गेंद पर 155 रन बनाते हैं। हरियाणा के सीही गांव के तेवतिया ने 4 साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था। उनके दादा पहलवान थे। वे राहुल को पहलवान बनाना चाहते थे। चाचा उन्हें हॉकी खिलाड़ी बनाना चाहते थे।
लेकिन, टेनिस गेंद से टर्न कराने के हुनर ने राहुल को क्रिकेटर बना दिया। 2018 की नीलामी में तेवतिया को पाने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ लगी थी। उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख था। लेकिन कुछ ही मिनटों में उनकी कीमत 2.5 करोड़ तक पहुंच गई थी। दिल्ली ने तीन करोड़ में खरीद लिया था।
पिछले साल राजस्थान से जुड़े थे तेवतिया
पिछले साल राजस्थान ने उन्हें ट्रेडिंग के जरिए अपनी टीम में ले लिया। तेवतिया स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। 27 साल के तेवतिया पुराने अंदाज के लेग स्पिनर हैं जो गेंद को हवा में लहराना पसंद करते हैं। तेवतिया के सोशल मीडिया पर पहले 637 फॉलोअर थे, रविवार की पारी के बाद 18 हजार से ज्यादा हो गए।
आईपीएल के 13वें सीजन का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। दिल्ली के पास इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा। इससे पहले 2009 में दिल्ली ने अपने शुरुआती 3 मैच जीते थे, तब उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। वहीं, दिल्ली टॉप पर बनी हुई है।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
पॉइंट टेबल में दिल्ली टॉप पर, हैदराबाद सबसे नीचे
इस सीजन में अब तक दिल्ली ने अपने दोनों मैच जीते हैं। पहले मैच में उसने पंजाब को सुपर ओवर में हराया था। वहीं, दूसरे मैच में उसने चेन्नई को हराया था। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा। उसे उसके दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार मिली। पॉइंट टेबल में दिल्ली टॉप पर और हैदराबाद सबसे नीचे है।
दिल्ली में युवा खिलाड़ियों पर दारोमदार
दिल्ली में युवा खिलाड़ियों अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त परफॉर्म किया है। शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस भी शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे भी शानदार फॉर्म में हैं। अश्विन दिल्ली के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। अगर उनकी टीम में वापसी होती है, तो बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी टीम को बहुत फायदा होगा।
हैदराबाद में वॉर्नर, बेयरस्टो और राशिद पर जिम्मेदारी
हैदराबाद की बैटिंग में टॉप-3 बल्लेबाजों पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में वॉर्नर और बेयरस्टो का बल्ला नहीं चला था। सिर्फ मनीष पांडे ही रन बना पाए थे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है, लेकिन इस सीजन में अब तक उसमें वो धार नहीं दिखी है। ऐसे में राशिद खान और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इसमें हैदराबाद ने 9 जबकि दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 3 और दिल्ली ने 2 मैच जीते।
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली; कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 52.25%, यह दिल्ली से ज्यादा
लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा है। हैदराबाद ने आईपीएल में 111 मैच खेले हैं। इसमें उसने 58 मैच जीते और 52 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 52.25% है। वहीं, लीग में दिल्ली का सक्सेस रेट 44.13% है। दिल्ली ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, जिसमें 79 जीते और 98 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
आईपीएल के 13वें संस्करण का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार टीम इंडिया के सुपरस्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। मैच में रोहित के पास अपने 5 हजार रन पूरे करने का मौका है। वे सिर्फ 10 रन दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में अब तक विराट कोहली और सुरेश रैना ही 5 हजार रन बना सके हैं।
लीग में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में कोहली सिर्फ 2 बार ही मुंबई को हरा पाए हैं। इस सीजन में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता और इतने ही हारे हैं। बेंगलुरु अपने तीसरे मैच में दो बदलाव कर सकती है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन और उमेश यादव को बाहर कर इसुरु उडाना और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
दुबई में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम जीत की दावेदार रहेगी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।
सीजन में दोनों टीमों ने एक मैच जीता, एक हारा
सीजन में मुंबई और बेंगलुरु का यह तीसरा मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2 मैचों में एक मैच जीता और एक हारा है। मुंबई को सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
मुंबई का आईपीएल में सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 110 जीते और 79 हारे हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 183 में से 85 मैच जीते और 94 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 58.20% और बेंगलुरु का 46.44% रहा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस को लेकर तारीफ की है। श्रीनिवासन ने लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ भी काम किया है। उन्होंने कहा कि धोनी की फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता, वे आज भी दुनिया के टॉप रेसिंग ड्राइवर्स को चुनौती दे सकते हैं।
धोनी ने कहा- प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पाया
श्रीनिवासन ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘क्या आपने पृथ्वी शॉ को स्टंप आउट करते हुए धोनी को देखा था? धोनी की रिफ्लेक्स स्पीड 0.32 सेकंड है, जो कि टॉप क्वालिटी है। अगर आप कैलकुलेट करें तो दुनिया में कुछ रेसरों की यही स्पीड है। टॉप एथलीट की रेंज 0.35 से 0.45 सेकेंड होती है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर अपनी फुर्ती बढ़ा सकते हैं? श्रीनिवासन ने कहा , “बिल्कुल, हर खिलाड़ी के पास इसका विकल्प रहता है। ऐसी बहुत सी एक्सरसाइज हैं, जिसके जरिए खिलाड़ी अपनी फुर्ती को बढ़ा सकता है। क्रिकेट फुर्ती का खेल है, आपकी आंखें और हाथ दोनों की फुर्ती बहुत मायने रखती है। 4 चीजें होती हैं- ज्यादा सक्रियता, दुबारा सक्रिय होने की क्षमता, फुर्ती और मल्टीटास्किंग स्किल।”
धोनी एंड टीम को यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिला
धोनी ने खुद भी कहा है कि मैच में आपकी परफॉर्मेंस फिटनेस पर निर्भर करती है। कोरोना के कारण धोनी 6 महीने तक कोई एक्सरसाइज नहीं कर पाए थे। राजस्थान रॉयल्स से मैच खत्म होने के बाद धोनी ने बताया था कि यूएई में 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था।
यह पूछे जाने पर कि धोनी नीचे बल्लेबाजी करने क्यों का रहे हैं? धोनी ने कहा, “मैंने लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की और 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद यूएई में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, इस कारण बल्लेबाजी के लिए नीचे उतरा था।”
अबु धाबीलगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नमेंट की इकलौती टीम है, जिसे पहली जीत का इंतजार है। दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार जज्बा दिखाया और हौसला बढ़ाने वाली जीत दर्ज की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर तक चले मैच में हराने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को आसानी मात दी। टीम तालिका में शीर्ष पर है। सनराइजर्स की कोशिश इस मैच से टूर्नमेंट में वापसी करने की होगी। सत्र की शुरुआती मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो (61) और मनीष पांडे (34) की पारी से बेहतर स्थिति में होने के बाद भी टीम 164 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। हैदराबाद कई मामलों में रही फिसड्डीकोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ दूसरे मैच में भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इस मुकाबले में ऋद्धिमान साहा की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई। उनसे उम्मीद होगी की वह प्रारूप के मुताबिक बल्लेबाजी करेंगे। दिल्ली के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की जोड़ी कागिसो रबाडा और एनरिक नार्जे ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि स्पिनरों में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में भी शानदार खेल दिखाया। अश्विन की चोट पर आया अपडेटअश्विन पहले मैच में चोटिल हो गये थे और सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने की संभावना कम है। लेग स्पिनर मिश्रा ने मैच से पूर्व कहा, ‘यह गंभीर चोट नहीं है, उन्होंने कल नेट्स पर गेंदबाजी की, वह जल्दी वापसी करेंगे। वह फिजियो की निगरानी में है और आज फिर से नेट्स पर गेंदबाजी करेंगे। वह एक और मैच से बाहर रह सकते है।’ शिखर और साव बेजोड़ा फॉर्म मेंबल्लेबाजी में एक बार फिर अनुभवी शिखर धवन और युवा पृथ्वी साव पर अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। ऋषभ पंत और अय्यर ने चेन्नै के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर लय में होने के संकेत दिये। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है जबकि टीम को वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सनराइजर्स के लिए मध्यक्रम कमजोर कड़ी है। टीम को अगर टूर्नमेंट में पहली जीत दर्ज करनी है तो वॉर्नर और बेयरस्टो के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी योगदान करना होगा। हैदराबाद में विलियमसन की हो सकती है वापसीआईपीएल का खिताब 2016 में जीतने वाली टीम ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को मैदान में उतारा था। नबी ने गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान दिया था। टीम हालांकि इस मैच में मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए नबी की जगह केन विलियमसन को अंतिम 11 में शामिल कर सकती है। सनराइजर्स के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से वैसा समर्थन नहीं मिला। टीमें...सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिचाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़कर चर्चा में आए राहुल तेवतिया के बारे में लड़कियां इंटरनेट पर सर्च कर रही हैं। शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले तेवतिया के बारे में कुछ यह जानना चाहते हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं या अभी सिंगल हैं।
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी उनके चर्चे जारी हैं। रविवार को शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेलने वाले राहुल तेवतिया के बारे में यह तक सर्च किया जा रहा है कि क्या वह सिंगल हैं या किसी रिलेशनशिप में हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़कर चर्चा में आए राहुल तेवतिया के बारे में लड़कियां इंटरनेट पर सर्च कर रही हैं। शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले तेवतिया के बारे में कुछ यह जानना चाहते हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं या अभी सिंगल हैं।
राहुल तेवतिया ने खेली तूफानी पारी, रॉयल्स की जीत में बड़ा योगदान
आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले राहुल तेवतिया हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। वह आईपीएल के लिए कई टीमों में खेल चुके हैं। उन्होंने 7 छक्कों से सजी जो पारी खेली, वह आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार हो गई है। उनकी पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने रेकॉर्ड 224 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
सर्च किया जाने लगा राहुल का रिलेशनशिप स्टेटस
हरियाणा के सीही के रहने वाले राहुल तेवतिया के रिलेशनशिप स्टेटस को सर्च इंजन पर चेक किया जा रहा है। इसी बीच टिंडर ने तो ट्वीट करते हुए पूछ डाला कि क्या राहुल सिंगल हैं? इस पर राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार जवाब दिया।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Is Rahul Tewatia single? Asking for a friend.</p>— Tinder India (@Tinder_India) <a href="https://twitter.com/Tinder_India/status/1310274512269713408?ref_src=twsrc%5Etfw">September 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
नई दिल्लीऑलराउंडर के बारे में आपने पहले सुना तो होगा लेकिन रविवार को IPL-2020 के 9वें मैच में खेली तूफानी पारी के बाद वह एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं। शारजाह में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दमदार पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में भूमिका निभाई। हरियाणा का यह क्रिकेटर आईपीएल के लिए कई टीमों में खेल चुका है। उन्होंने जो पारी खेली, वह आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार हो गई है। उनकी पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने रेकॉर्ड 224 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने मयंक अग्रवाल (106) के शानदार शतक और उनकी कप्तान राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए संजू सैमसन (85), कप्तान स्टीव स्मिथ (50) और राहुल तेवतिया (52) ने अर्धशतक जड़े। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बाद में माना कि मैच उनकी जेब में था लेकिन तेवतिया की पारी ने यह उनसे छीन लिया। हालांकि तेवतिया के लिए पारी की शुरुआत ऐसी नहीं हुई थी। शुरुआत में वह गेंद को बल्ले से हिट नहीं कर पा रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना भी करने लगे थे। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 51 रनों की जरूरत थी। तब तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की जमकर धुनाई की। उन्होंने उस ओवर में 5 छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी की। यह रेकॉर्ड इससे पहले सिर्फ क्रिस गेल के नाम था। पढ़ें, तेवतिया हालांकि मैच खत्म नहीं कर पाए और 19वें ओवर में 31 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने सात छक्के लगाए। हालांकि उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह से राजस्थान की ओर मोड़ दिया था। जोफ्रा आर्चर और टॉम करन ने 2008 की चैंपियन टीम को जीत दिलाई। राहुल मैन ऑफ द मैच नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने प्रभावी पारी खेली। कौन हैं राहुल तेवतियाजन्म- 20 मई 1993, सीही, हरियाणा उम्र- 27 बल्लेबाजी स्टाइल- बाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी स्टाइल- बाएं हाथ के बल्लेबाज फर्स्ट क्लास रेकॉर्ड मैच-7, रन-190, उच्चतम स्कोर-35 रन, विकेट-17 लिस्ट ए रेकॉर्ड- मैच-21, रन-484, उच्चतम स्कोर- 91*, विकेट- 27 टी20 रेकॉर्ड- मैच- 50, रन- 691, उच्चतम स्कोर- 59*, विकेट-33 आईपीएल में रेकॉर्डअपना पहला मैच 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और फिर किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ट्रेड किया। अगला आईपीएल 2017 में खेले और फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2018 में खेले। उसके बाद दोबारा राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्हें ट्रेड किया गया।
अबु धाबीदिल्ली कैपिटल्स (DC) के अनुभवी गेंदबाज () ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जैसी सफलता हासिल की वैसे भारतीय टीम के साथ उनका करियर कभी परवान नहीं चढ़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने इस बारे में सोचना छोड़ दिया है। मिश्रा ने आईपीएल में 148 मैचों में 157 विकेट लिए है और वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में लसित मलिंगा के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मिश्रा ने सोमवार को कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं दूसरे से कमतर हूँ या नहीं। मैं पहले इस बारे में बहुत ज्यादा सोचता था, इसलिए दिमाग भटक जाता था, अब मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं।’ उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह नहीं मिला जिसका मैं हकदार था। लोग जानते हैं कि अमित मिश्रा कौन है। मेरे लिए इतना ही काफी है। मुझे अपने क्रिकेट और गेंदबाजी पर ध्यान देना होता है जो मैं की रहा हूं।’ इस 37 साल के गेंदबाज हरियाणा के अपने साथी गेंदबाज राहुल तेवतिया की तारीफ की। उन्होंने कहा आईपीएल की किवदंतियों में जगह बनाने वाली पारी खेलकर राहुल तेवतिया ने आशातीत प्रदर्शन किया है। तेवतिया और अमित मिश्रा दोनों हरियाणा से हैं और 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ खेले थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया। मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहा था। जिस तरह से उसने कल खेला, यह हरियाणा क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा है।मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि वह अच्छा खेल सकता है लेकिन जिस तरह से वह कल खेला, मैने सोचा भी नहीं था। कई बार आप इतना फोकस कर पाते हो कि हालात को अपने अनुरूप मोड़ सकते हो। इस तरह की पारी बार बार देखने को नहीं मिलती। यह उसके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से होगी।’ मिश्रा ने कहा कि अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। उन्होंने कहा, ‘हमने इस विकेट पर अभ्यास नहीं किया है लेकिन यह बल्लेबाजों की मददगार है। थोड़ी धीमी है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए समय मिल रहा है।’ दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह इतने लंबे समय तक खेले हैं कि उन्हें खिलाड़ियों की मनोदशा के बारे में पता है। किसी में आत्मविश्वास की कमी या अति आत्मविश्वास है तो उन्हें पता है कि क्या कहना है। वह हमेशा सकारात्मक बात करते हैं और उनसे खिलाड़ियों के साथ तालमेल के बारे में काफी कुछ सीखा है।’
मियामी हिट 6 साल बाद एनबीए के फाइनल में पहुंच गई है। मियामी हिट ने इस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-2 से जीता। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के पांचवें गेम में बॉस्टन क्लेटिक्स को 125-113 से हराया। हिट इससे पहले फाइनल में साल 2014 में पहुंची थी। मियामी 15 सालों में 6 एनबीए फाइनल में पहुंचने वाली मियामी एकमात्र टीम है। हिट के बॉम अडेबायो ने 32 पॉइंट बनाए। जबकि उन्होंने 14 रिबाउंड किए। अब मियामी हिट का फाइनल में मुकाबला एलए लेकर्स से होगा।
लेकर्स ने वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस 4-1 से जीता
एलए लेकर्स भी 10 साल बाद फाइनल में पहुंची हैं। एलए लेकर्स ने वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-1 से जीता था। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के पांचवें गेम मकें डेनवर नगेट्स को 117-107 से हराया। एलए लेकर्स के लेब्रन जेम्स ने ट्रिपल- डबल बनाया। उन्होंने 38 पॉइंट बनाए,जबकि 16 रिबाउंड और10 असिस्ट किए। लेब्रन जेम्स 10 वीं बार एनबीए फाइनल्स में पहुंचे हें, जबकि लेकर्सकी ओर से पहली बार फाइनल्स खेलेंगे।
लेकर्स का पलड़ा भारी
एलएल लेकर्स और मियामी हिट पिछले साल सीजन सीरीज के दौरान दो बार भिड़ें। जिसमें दोनों बार लेकर्स की जीत हुई। इनके बीच आखिरी मैच पिछले साल 13 दिसंबर को हुआ। जिसमें लेकर्स ने मियामी हिट को 113-110 से हराया था। इसमें डेविस ने 33 पॉइंट बनाए थे। जिसमें 10 रिबाउंड और 1 असिस्ट किए थे। वहीं इनके बीच पहला मुकाबला नवंबर में हुआ था। इसमें मियामी ने सीजन का सबसे कम पॉइंट 80 बनाया था।
शारजाहराजस्थान रॉयल्स के कप्तान () ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत के बाद अपनी टीम की तारीफ की है। राजस्थान ने यह मैच चार विकेट से जीता। पंजाब ने 224 रनों का लक्ष्य रखा था और राजस्थान ने (Rahul Tewatia) के 18वें ओवर में लगाए गए पांच छक्कों की मदद से हार के मुंह से वापसी कर जीत दर्ज की। तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के मारे और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। मैच के बाद स्मिथ ने कहा, 'हमने तेवतिया को नेट्स में जो करते देखा था वही हमने उन्हें कॉटरेल के ओवर में करते हुए देखा। उन्होंने हिम्मत दिखाई। उन्होंने टाइमआउट में मुझसे कहा था कि हमें विश्वास है।' इन पांच छक्के से पहले तेवतिया गेंद को बल्ले के बीचों बीच लेने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे और राजस्थान जीत के लिए संजू सैमसन पर निर्भर थी। संजू के आउट होने के बाद तेवतिया ने टीम की उम्मीदों को पूरा किया। सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने कहा, 'संजू सफाई से गेंद को मैदान के चारों तरफ मार रहे थे। वह हर किसी से दबाव हटा रहे थे। हमें बड़े मैदानों की आदत डालनी होगी, लेकिन ये शॉट्स हर जगह जा रहे थे।'
शारजाह लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में खेला गया के 13वें सीजन का 9वां मैच काफी रोमांचक रहा। पंजाब को इस मैच में मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक के बावजूद शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में संजू सैमसन और हीरो बने जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में विंडीज पेसर पंजाब के का नाम एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया। पंजाब ने मयंक अग्रवाल (106) के शानदार शतक और उनकी कप्तान राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए संजू सैमसन (85), कप्तान स्टीव स्मिथ (50) और राहुल तेवतिया (52) ने अर्धशतक जड़े। देखें, तेवतिया मैच के 18वें ओवर में तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की गेंदों पर पांच छक्के बटोरे। इसी के साथ शेल्डन के नाम आईपीएल इतिहास का एक शर्मनाक रेकॉर्ड नाम हो गया। कॉटरेल उन गेंदबाजों में शुमार हो गए जिन्होंने किसी एक ओवर में 30 रन लुटाए हैं। शेल्डन से पहले चेन्नै सुपर किंग्स के लुंगी गिडी ने भी इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में एक ओवर में 30 रन लुटाए थे। इनके अलावा इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस जॉर्डन और राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (अब टीम नहीं है) के अशोक डिंडा ने 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटाए थे। इसके अलावा 2018 में युवा पेसर शिवम मावी ने केकेआर से खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 29 और ब्रावो ने भी इतने ही रन मुंबई इंडियंस की तरफ से तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लुटाए थे। आईपीएल इतिहास में 2011 में सबसे महंगा ओवर फेंका गया था, जिसमें 37 रन बने। वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला (अब टीम नहीं है) के खिलाफ खेलते हुए प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में 37 बनाए थे।
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज मुकाबला टीम इंडिया के दो धुरंधर सितारों का होगा। एक ओर होंगे रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस तो दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं और एक जीत दर्ज की है। दोनों स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमें हैं। एक से बढ़कर एक नाम। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी। मुंबई की टीम हालांकि अब तक सबसे ज्यादा चार बार चैंपियन बनी है वहीं बैंगलोर की टीम अभी तक ट्रोफी पर नाम नहीं लिखवा पाई है। दुबई में दोनों टीमों की पूरी कोशिश एक दूसरे पर इक्कीस साबित होने की होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अपने पहले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली लेकिन इसके बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोल लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता। हैदराबाद का कमजोर मिडल ऑर्डर दबाव में आ गया और बैंगलोर ने जीत के साथ खाता खोला। हालांकि किंग्स इलेवन पंजबाके सामने उनकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। डेथ ओवर्स में टीम की कमजोर बोलिंग जाहिर हो गई और केएल राहुल ने इसका जमकर फायदा उठाया। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी
फ्रेंच ओपन में मेन्स सिंगल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन एंडी मरे पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गए हैं। उन्हें स्टैनिस्लास वावरिंका ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हराया। मरे तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। वे 2012 में यूएस ओपन, 2012 और 2016 में विबंलडन चैम्पियन रहे। वहीं वे दो बार 2012 और 2016 में ओलिंपिक चैम्पियन रहे। वावरिंका भी तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। 2014 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, 2015 में फ्रेंच ओपन और 2016 में यूएस ओपन जीत चुके हैं।
कोरोना को मात देने के बाद केई फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
वहीं जापान के केई निशिकोरी ने ब्रिटेन के डेन इवांस को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए है। इवांस तीसरी बार फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2019 में फ्रेंच ओपन खेला। दोनों में ही वह पहले राउंड में हार गए थे। केई कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूएस ओपन में नहीं खेल पाए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कोहनी की सर्जरी करवाई थी। सेकेंड राउंड में उनका मुकाबला इटली के स्टेफानों ट्रेवेगालिया के साथ है।
हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन की विजेता रहीं
दूसरी ओर वुमन के सिंगल्स में अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने पहले राउंड में ब्रिटेन की योहाना कोंटा को सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराकर सेकेंड राउंड में पहुंच गईं। गॉफ के अलावा टूर्नामेंट की टॉप सीड सिमोना हालेप में भी सेकेंड राउंड में पहुंच गईं। हालेप ने सारा सोरिब्स टारमो को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया। हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।
हालेप की वर्ल्ड रैंकिंग-2 है। लेकिन वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैम्पियन एश्ले बार्टी कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले चुकी हैं।
विक्टोरिया अजारेंका भी सेकेंड राउंड में पहुंची
यूएस ओपन की फाइनल में हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका भी डेका कोविनिच को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर सेकेंड राउंड में पहुंच गई हैं। अजारेंका ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल मेंवर्ल्ड नंबर-8 सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से हराया। अजारेंका 2013 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुुंंची थी।
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के कप्तान ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं। रोहित आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 10 रन दूर हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में रोहित के पास यह आंकड़ा पार करने का पूरा मौका होगा। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अबू धाबी (Abu Dhabi) में 80 रन बनाकर रोहित इस कीर्तिमान के करीब पहुंच गए थे। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ने 179 मैचों में 5427 रन के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नंबर आता है। जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में रोहित के पास विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आने का मौका होगा। रोहित ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ के साथ की। वह पहले मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन ओपनिंग करने के बाद उनके रेकॉर्ड शानदार हो गए। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पारी के दौरान रोहित ने आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए थे। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 193 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल IPL में सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डी विलियर्स ने 156 मैचों में 215 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। रोहित ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स की डबल सेंचुरी पूरी की। कुलदीप यादव की घूमती हुई गेंद पर रोहित आगे बढ़कर आए और उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेजा।
नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाउंड्री पर की फील्डिंग की तारीफ करने के बाद सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि चाहे जो हो जाए जोंटी रोड्स 30 गज के दायरे में सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहेंगे। सचिन ने सोमवार को ट्वीट किया, 'जोंटी, मैं बाउंड्री लाइन की बात कर रहा था। आपके इलाके (30 गज के दायरे) में आप बेशक सर्वश्रेष्ठ थे।' राजस्थान रॉयल्स के 8वें ओवर में संजू सैमसन ने मुर्गन अश्विन की गेंद पर पुल शॉट खेला। डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पूरन ने गेंद को कैच करने के लिए बाउंड्री के ऊपर पूरी छलांग लगाई। पूरन ने अपना शरीर पूरा स्ट्रेच कर रखा था। उन्होंने गेंद को अपने बाएं हाथ से कैच किया और सेकंड से पहले ही जमीन को छूने से पहले उसे दोबारा मैदान के भीतर फेंक दिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस दौरान दो रन बनाए। इस प्रयास के बाद कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने टि्वटर पर पूरन की फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने इसे बाउंड्री लाइन पर सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करार दिया। जोंटी रोड्स फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया। रविवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के लिए संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया ने हाफ सेंचुरी बनाईं। तेवतिया को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। उन्होंने शुरुआत में काफी मुश्किल से रन बनाए। हालांकि पारी के 18वें ओवर में उन्होंने शेल्डन कॉरटेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख मोड़ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 53 रनों की अहम पारी खेली।
शारजाह शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज () ने कहा कि पिछले एक साल से बल्लेबाजी में उनकी टाइमिंग अच्छी है लेकिन वह तब काफी निराश हो गए थे जब उनके कई नए प्रयोगों को कामयाबी नहीं मिल सकी । सैमसन ने पिछली दो पारियों में आक्रामक 74 और 85 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘मैं एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैने कई चीजें आजमाई थीं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। उसके बाद काफी आत्ममंथन किया और खूब मेहनत की।’ किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में मैन ऑफ द मैच सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, ‘मैं पिछले साल से ही अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैं बहुत अच्छी मनोदशा में हूं और अपने खेल में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता हूं। मैंने यह हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने खुद से कहा कि मेरे पास इस शानदार खेल में 10 साल हैं और मुझे इन दस वर्षों में सब कुछ झोंक देना है।’ इसे भी पढ़ें- थरूर ने की स्मिथ ने कहा जीत खास राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को पंजाब के खिलाफ दर्ज की गई रेकॉर्ड जीत को विशेष करार दिया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड बना दिया। उसकी जीत के नायक सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे। तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत विशेष है। क्या ऐसा नहीं है। तेवतिया का कोटरेल के खिलाफ दिखाया गया प्रदर्शन लाजवाब था। हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था वही कोटरेल के ओवर में दिखा। उसने जज्बा दिखाया। उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोटरेल पर लगाए गए छक्कों से हमने वापसी की। इसके बाद जोफ्रा (आर्चर) ने फिर से लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले मैच में चार छक्के लगाए थे और आज दो छक्के लगाए। इससे पहले गेंदबाजों ने भी अच्छी वापसी की क्योंकि एक समय लग रहा था कि हमें 250 रन के लक्ष्य का पीछा करना होगा।’ स्मिथ ने सैमसन की तारीफ भी की जिन्होंने जोस बटलर का विकेट जल्दी निकलने के बाद कप्तान के साथ 81 रन की साझेदारी की थी। स्मिथ ने कहा, ‘संजू बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा था। वह हर किसी पर से दबाव हटा रहा था। यहां मैदान छोटा था लेकिन उसके शॉट किसी भी मैदान पर छह रन के लिए जाते।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम को हार के बावजूद निराश होने की जरूरत नहीं है। राहुल ने कहा, ‘यही टी20 क्रिकेट है। हमने कई बार ऐसा देखा है। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। हमने कई चीजें अच्छी की लेकिन आपका जीत का श्रेय उन्हें देना होगा। दबाव में गेंदबाज गलतियां कर सकते हैं। हमें मजबूत वापसी करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं। एक मैच बुरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि ऐसा टूर्नामेंट के शुरू में हुआ है। हम मजबूत वापसी कर सकते हैं। इस तरह के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर वास्तव मायने नहीं रखता। गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं।’
आईपीएल-13 में रविवार रात बेशक किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई। लेकिन आईपीएल के पर्पल और औरेंज कैप के दावेदारों में पंजाब के खिलाड़ी आगे चल रहे हैं। पंजाब किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल औरेंज कैप में दावेदारों में टॉप पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल हैं और तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के फाफ डु प्लेसिस हैं। राहुल के 3 मैचों में 221 रन बने हैं। जबकि मयंक के इतने ही मैचों में 221 रन हैं। वहीं सीएसके के फाफ डु प्लेसिस के 3 मैचों में 173 रन हैं।
पर्पल कैप में मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है। शमी के 3 मैचों में सात विकेट हो चुके हैं। जबकि रबाडा के दो मैचों में पांच विकेट हैं। वहीं सीएसके के पेसर सैम करन के तीन मैचों में 5 विकेट हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के सबसे बड़ा टारगेट चेज किया
राजस्थान ने आईपीएल के सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए। राजस्थान ने 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। राहुल तेवतिया (53) जीत के हीरो रहे। राजस्थान को जीत के लिए 18 बॉल पर 51 रन चाहिए थे। तभी उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। इससे पहले राजस्थान ने ही 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाए थे।
पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर
आईपीएल में पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है। उसके चार पॉइंट हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने खेले दोनों मैच जीते हैं। वहीं चार पॉइंट के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है। राजस्थान ने भी अब तक खेले दोनों मैच में जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 2 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर है। चेन्नई ने अब तक तीन मैच खेले हैं। जिसमें एक जीता है और दो हारे हैं।