Wednesday, August 11, 2021
India vs England: दूसरे टेस्ट में क्या हो सकती है इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग इलेवन August 11, 2021 at 06:38PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85262620/photo-85262620.jpg)
लंदन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। भारत के पास मुकाबला जीतने का मौका था लेकिन मौसम ने उसे इससे दूर कर दिया। वहीं इंग्लैंड की टीम इस मौके का फायदा उठाना चाहेगा। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनना भी एक चुनौतीपूर्ण काम है। शार्दुल चोटिल, बड़ा सवाल- ईशांत या अश्विन भारतीय टीम की बात करें तो शार्दुल ठाकुर चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। क्या रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है। इंग्लैंड में गर्मी है और पिचें सूखी हैं। ऐसे में अश्विन का दावा मजबूत हो जाता है। हालांकि कुछ बादल छाए रह सकते हैं और रिवर्स स्विंग का फायदा उठाने के लिए ईशांत शर्मा या उमेश यादव को मौका मिल सकता है। मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा है, तो ऐसे में अश्विन के लिए थोड़ी मुश्किल भी हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करती है या फिर ईशांत शर्मा को शामिल कर पेस बैटरी के साथ ही उतरती है। मयंक अग्रवाल को पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज की बाउंसर लग गई थी। कनकशन के चलते वह नहीं खेल पाए थे। वह अब फिट हैं लेकिन केएल राहुल ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट में 84 और 26 रन की पारियां खेलकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड के लिए बड़ा सवाल! इंग्लैंड के लिए चिंता की बात है कि स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। साथ ही जेम्स एंडरसन का खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। साकिब महमूद ऐसे में डेब्यू कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में महमूद ने काफी प्रभावित किया था। अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला क्रेग ओवरटन से हो सकता है। मोईन अली का टीम में आना तय है। यह दो साल में उनका पहला घरेलू टेस्ट मैच होगा। वह हंड्रेड फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं। वह नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे। इसका अर्थ यह है कि सैम करन आठवें नंबर पर बैटिंग करेंगे। और इसके बाद चार गेंदबाज होंगे। संभावित एकादश भारत रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज इंग्लैंड रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, जैक क्राउली/हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिनसन, मार्क वुड, क्रेग ओवरटन/साकिब महमूद
क्वॉरनटीन में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव का मजेदार वीडियो, दिखाया 'अंदाज अपना-अपना' August 11, 2021 at 05:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85261687/photo-85261687.jpg)
लंदन टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव फिलहाल लंदन में क्वारंटीन में हैं। वे जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। इस बीच दोनों खिलाड़ी अपने खाली वक्त में फैंस का मनोरंजन करने में लगे हैं। दोनों ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील बनाया है। जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का मशहूर डायलॉग रील पर किया है। इन दोनों ने रील में सलमान खान और आमिर खान के डायलॉग पर ऐक्ट किया है। इसे देखकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर भी किया है। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। वे वहां चोटिल शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर गए हैं। दोनों खिलाड़ी जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे और तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। पृथ्वी साव टीम के लिए बैकअप ओपनर होंगे वहीं सूर्यकुमार यादव को मिडल-ऑर्डर में चुना जा सकता है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास विकल्प मौजूद होंगे।
India vs England: लॉर्ड्स पर बढ़त बनाने की कोशिश करेगी विराट ऐंड कंपनी August 11, 2021 at 04:02PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85260681/photo-85260681.jpg)
लंदन 'जा रहे हैं का मतलब? कोशिश थी कि हम पहले टेस्ट में ही लीड लें। हम तो निश्चित तौर पर सीरीज जीतने जा रहे हैं। हमारी तरफ से 100 पर्सेंट नहीं 120 पर्सेंट कोशिश होगी। हम पांच टेस्ट तक के लिए मानसिक तौर पर तैयार हैं। हमारे पास वह जरूरी स्किल भी हैं जिसकी बदौलत हम यहां से सीरीज जीत के जाएं।' यह जवाब था टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मीडिया की ओर से उस सवाल का, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह सीरीज जीतने जा रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पूर्व संध्या पर दोनों खेमों से चोट की खबरें थीं लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज से कुछ पढ़ा जा सकता था तो यही था कि वह काफी पॉजिटिव थे। उधर, इंग्लिश खेमे में स्टार पेस बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड के सीरीज से बाहर हो जाने और जेम्स एंडरसन के भी चोटिल होने की खबरों से हड़कंप था। शार्दुल की जगह अश्विन को नहीं ऐसा अनुमान था कि विराट चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने पर गंभीरता से विचार कर रहे होंगे। हालांकि भारतीय कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर ऐसा कुछ संकेत नहीं दिया। उनकी बातों से मतलब निकालें तो शायद अश्विन को इस टेस्ट में भी बाहर बैठना पड़ेगा। विराट ने कहा, 'अच्छी चीज यह है कि रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट में रन बना चुके हैं और वह दूसरे मैच में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। हमारी बैटिंग में पहले ही गहराई है और लोअर ऑर्डर भी बैट से योगदान दे रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'हां, शार्दुल की बैटिंग में अधिक क्षमता है लेकिन चेतेश्वर पुजारा, जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) और मैंने काफी रन नहीं बनाए।' कप्तान ने कहा कि वह ठाकुर के विकल्प पर फैसला करते समय बल्लेबाज क्षमता पर अधिक गौर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'प्रत्येक मैच अन्य बल्लेबाजों के लिए मौका होता है कि वे जिम्मेदारी संभालें। रोहित और लोकेश राहुल काफी अच्छा खेले और एक बैटिंग यूनिट के रूप में अपनी स्थिति को लेकर हम काफी सहज थे और हमें नहीं लग रहा कि अगर शार्दुल नहीं खेलते हैं तो हमारे पास एक बल्लेबाज कम रहेगा।' 4-1 का कॉम्बिनेशन विराट ने बताया कि उम्मीद है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट तक ठीक हो जाएंगे। कोहली यदि चार तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहेंगे तो फिर ठाकुर की जगह पर ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को लिया जाएगा। कोहली ने पहले टेस्ट के बाद कहा था, 'पूरी संभावना है कि हम इसके (4-1 के कॉम्बिनेशन) साथ ही आगे बढ़ेंगे लेकिन हम हमेशा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर टीम का सिलेक्शन करते हैं।' लेकिन यदि कप्तान अपनी बैटिंग को मजबूत देखना चाहते हैं तो फिर अश्विन को अंतिम इलेवन में रखना सही फैसला होगा। चौथे या पांचवें दिन लॉर्ड्स की पिच पर स्पिन बोलर्स की मददगार साबित हो सकती है। लंदन में इन दिनों अधिकतम तापमान 24 डिग्री और औसत तापमान लगभग 14 डिग्री चल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड 2018 की तरह यहां पिच पर घास छोड़ता है क्योंकि तब भारतीय बल्लेबाजी दो दिन में ढह गई थी और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इंग्लैंड की जीत के नायक बने थे। यदि पिच सूखी रहती है तो भारत अश्विन और जाडेजा दोनों को टीम में रख सकता है जो कि अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। ब्रॉड सीरीज से बाहर मेजबान टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उसके अनुभवी फाल्ट बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड सीरीज से बाहर हो गए। ब्रॉड को दाएं पैर की पिंडलियों में गंभीर चोट है। दर्द महसूस होने के बाद बुधवार को स्कैन से पता लगा कि उनकी चोट ज्यादा है और उन्हें उबरने में वक्त लगेगा। वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे। ब्रॉड की जगह फास्ट बोलर साकिब महमूद को टीम में शामिल किया गया है। उधर, जेम्स एंडरसन भी पूरी तरह फिट नहीं बताए जा रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के सामने इलेवन चुनते समय कई सवाल होंगे। दोनों टीमों के पॉइंट्स कटे आईसीसी ने नॉटिघम में पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए दोनों टीमों पर मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी काट दिए हैं। इन दोनों टीमों ने नियत समय में दो-दो ओवर कम किए थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर यह जुर्माना लगाया। भारतीय कप्तान ने कहा कि एक-एक महत्वपूर्ण है और इन बातों का आगे ख्याल रखना होगा। लॉर्ड्स पर टीम का रेकॉर्ड खराब भारतीय टीम का इतिहास लॉर्ड्स पर अच्छा नहीं रहा है। उसने यहां अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं। भारत को यहां आखिरी बार 2014 के दौरे पर जीत मिली थी, जो उसे 1986 के बाद 28 वर्षों के बाद मिली थी। भारत के टॉप बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इस वेन्यू पर रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। कोहली, पुजारा और रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान पर दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली का औसत 16.25, पुजारा का 22.25 और रहाणे का औसत 34.75 का है। रहाणे ने हालांकि 2014 में शतक जड़ा था। भारत के इन टॉप बल्लेबाजों में छह पारियों में यहां सिर्फ एक शतक लगा है। रोहित शर्मा लॉर्ड्स पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत इस टेस्ट में अनुभवी फास्ट बोलर ईशांत शर्मा को मौका दे सकता है। ईशांत ने 2014 में यहां भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 23 ओवर में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे और भारत को 95 रनों से जीत दिलाई थी। नंबर्स गेम27 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं जो दोनों के बीच हुए पिछली पांच भिड़ंत में किसी भी गेंदबाज का सर्वाधिक विकेट है। 25 रन लॉर्ड्स मैदान पर विराट कोहली का टॉप स्कोर है। विराट ने इस मैच पर अभी तक सिर्फ दो मैच खेले हैं। इंग्लैंड का रेकॉर्ड बेहतरआपसी रेकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 127 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 29 और इंग्लैंड ने 48 जीते हैं। वहीं 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शनयहां भी मेजबान टीम का प्रदर्शन भारी है। इंग्लैंड ने 63 में से 34 मुकाबले जीते हैं वहीं भारत ने सिर्फ सात। वहीं 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा टेस्ट रैंकिंगमौजूदा टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारत दूसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। पिच और मौसमपिच पर थोड़ी सी घास है लेकिन टॉस जीतने वाली टीम फिर भी बैटिंग करना चाहेगी। नॉटिंगम की तरह बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। सिर्फ चौथा दिन बारिश से प्रभावित हो सकता है।
POLL: क्या रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? August 11, 2021 at 04:59PM
POLL: क्या रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए?
मां से मिलते ही भावुक हुई वंदना, गले लगकर खूब रोईं ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली बेटी August 11, 2021 at 07:17AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85249781/photo-85249781.jpg)
हरिद्वारओलिंपिक से इतिहास रचकर स्वदेश लौट आईं। स्टार स्ट्राइकर वंदना कटारिया जब अपने घर पहुंचीं तो उनका जमकर स्वागत हुआ। रास्ते भर गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया जा रहा था। मां से मिलते ही वह भावुक हो गईं। मां के गले लिपटकर रोईंतीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने कहा कि, 'हम लोग मेडल के बहुत नजदीक थे, मेडल नहीं जीत पाए, लेकिन हमने भारत में लोगों का दिल जीता है। आने वाले समय में भारतीय टीम जरूर गोल्ड मेडल जीतेगी। वंदना जब प्रैक्टिस में बिजी थी उस दौरान पिता का साथ छूट गया। वापस आकर मां से गले लगकर पिता के सपने को भी याद किया। ब्रॉन्ज मेडल मैच हारा था भारत ओलिंपिक के एक मैच में तीन गोल करने का रेकॉर्ड वंदना कटारिया के नाम है। भारत की ओर से वह सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी थीं। ग्रेट ब्रिटेन ने 3 के मुकाबले 4 गोल मारकर भारतीय महिलाओं को हराया था। एक समय पिछड़ने के बाद भारतीय बेटियों ने ताबड़तोड़ गोल दाग मुकाबले में बढ़त बना ली। एक गोल वंदना कटारिया का भी रहा। उन्होंने अपने गोल से केवल विपक्षी टीम को पीछे नहीं धकेला बल्कि उन युवकों को भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने पिछले मुकाबले में हार के बाद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित उनके घर के बाहर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और जातिसूचक टिप्पणियां कीं।
बेयरस्टो की बोलती बंद करना चाहते थे सिराज, दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाज ने खोले राज August 11, 2021 at 06:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85247009/photo-85247009.jpg)
लंदन भारत के खिलाफ गुरुवार से लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड की से विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो प्रेस से बातचीत करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज से हुई हल्की नोकझोक पर भी बातचीत की। बेयरस्टो से पहले टेस्ट मैच के दौरान उस क्षण के बारे में भी पूछा गया जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद अपने होंठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था। उन्होंने कहा, ‘वहां कुछ नहीं हुआ था। उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। मैंने भी कुछ नहीं कहा था। मुझे नहीं लगता कि वहां छींटाकशी जैसा कुछ हुआ था।’ बेयरस्टो और कप्तान जो रूट जब इंग्लैंड की पारी संवार रहे थे तब सिराज ने बेयरस्टो को आउट करने के बाद उंगली अपने होठों पर रख दी थी। टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टो ने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिए निजी तौर पर अच्छे रहे जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मैंने उन दो पारियों में जैसा किया यदि वैसा करना जारी रखता हूं तो उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाने में भी सफल रहूंगा।’
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट सीरीज से बाहर, दूसरे मैच में एंडरसन का भी खेलना तय नहीं August 11, 2021 at 05:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85244906/photo-85244906.jpg)
लंदनइंग्लैंड को करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पांच मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन का भी दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं तो एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से जूझ रहे हैं। एंडरसन और ब्रॉड ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिए हैं।
शार्दुल दूसरे टेस्ट से बाहर, किसे मिलेगी इंग्लैंड के खिलाफ मैच playing xi में जगह August 11, 2021 at 03:59AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85242771/photo-85242771.jpg)
लंदन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल होने की वजह से गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शार्दुल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि शार्दुल तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। कोहली ने मीडिया से कहा, ‘हमें जोप गन ्नबताया गया है वो यह है कि शार्दुल तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। मेरे ख्याल से उनके बाएं हैमिस्ट्रंग में मायोफेशियल स्ट्रेन है।’
शाकिब अल हसन और स्टेफनी टेलर का जलवा, ICC ने चुना जुलाई का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी August 11, 2021 at 12:19AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85238605/photo-85238605.jpg)
दुबई बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन और वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को बुधवार को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। खेल के तीनों प्रारूपों में शाकिब के योगदान से बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला जीती थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे एक दिवसीय में जिंबाब्वे पर बांग्लादेश की तीन विकेट की जीत के दौरान शाकिब ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब ने तीन विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 श्रृंखला भी जीती थी। वह आईसीसी पुरुष टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर भी बन गए हैं। शाकिब ने जुलाई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श जूनियर को पछाड़ा। वेस्टइंडीज ने टेलर की अगुआई में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक दिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हराया। वह टीम की अपनी साथी हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को पछाड़कर महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनीं। पाकिस्तान के खिलाफ चार एक दिवसीय मैचों में टेलर ने 79.18 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाने के अलावा 3.72 की इकॉनॉमी रेट से तीन विकेट चटकाए। वह जुलाई में आईसीसी की महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर थी।
जानें इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मैच में कब और कहां भिड़ेगी कोहली एंड कंपनी, यहां देख सकते हैं लाइव मैच और स्ट्रीमिंग August 11, 2021 at 01:19AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85239481/photo-85239481.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (12 अगस्त) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश में धुल गया था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। जहां तक टीम संयोजन का सवाल है शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजी क्रम में फिर से बदलाव किया जा सकता है। मुंबई का यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाया था। रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी कौशल को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने अश्विन को पहले टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में नहीं रखा था। लॉर्ड्स में अभ्यास के दौरान ठाकुर की परेशानी बढ़ गई है और ऐसे में अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना बन गई है। भारत और इंग्लैंड (IND v ENG Test Series) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (12 अगस्त) से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कितने बजे टॉस होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दोपहर 3 बजे टॉस होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव अपडेट्स आप nbt डॉट कॉम पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है: 4-8 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) 12-16 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स (लंदन) 25-29 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले (लीड्स) 2-6 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट, केनिंगटन ओवल (लंदन) 10-14 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)। टीम इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव में से। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोईन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड में से।
दूसरे टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों पर जुर्माना, डब्ल्यूटीसी के 2 प्वॉइंट्स भी गंवाए August 10, 2021 at 10:34PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85236388/photo-85236388.jpg)
दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नॉटिंघम में पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों पर मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दो-दो अंक भी काट दिए हैं। इन दोनों टीमों ने नियत समय में दो-दो ओवर कम किए थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) ने उन पर यह जुर्माना लगाया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तय किए गए नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा। आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है और उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाए थे। बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था। मैच के पांचवें और अंतिम दिन भारी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। पहले टेस्ट मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)